Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

ब्रोंकाइटिस और यौन संचारित रोग गोनोरिया वर्तमान समय में एक आम समस्या बन चूका है। इन समस्याओं के इलाज के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं मौजूद है, इन दवाओं में ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट (Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi) एक प्रभावकारी विकल्प है।

ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट एक जीवाणुनासक दवा है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Albendazole 400 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Albendazole 400 MG Tablet के उपयोग के बारे में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। 

Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Zifi 200 MG Tablet क्या है

एफडीसी लिमिटेड (Fdc Ltd) द्वारा Manufacturer की गई ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक की भांति कार्य करती है।

अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition कि तो इस टैबलेट में सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट मुख्य रूप से फेफड़ों में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस और यौन संचारित रोग गोनोरिया के लिए निर्धारित की गई है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi

सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व वाली ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से यौन संचारित रोग गोनोरिया और फेफड़ों में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग कान, गले, टॉन्सिल आदि के संक्रमणों के उपचार के लिए भी होता है। वहीं निमोनिया, मूत्र पथ संक्रमण, बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन, त्वचा और संरचना संक्रमण, ओटिटिस मीडिया, गोनोकोकल संक्रमण, श्वसन तंत्र के संक्रमण आदि के लिए भी ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल होता है।

ध्यान रहे कि इस टैबलेट का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही हो तथा बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से यह टैबलेट दूर रहे। 

Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi

Zifi 200 MG Tablet Uses In HindiZifi 200 MG Tablet Uses In Hindi
कान संक्रमण गले संक्रमण
टॉन्सिल संक्रमणनिमोनिया 
मूत्र पथ संक्रमणबोन एंड जॉइंट इंफेक्शन
त्वचा और संरचना संक्रमणओटिटिस मीडिया
गोनोकोकल संक्रमणश्वसन तंत्र के संक्रमण 

Zifi 200 MG Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।

हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
सेफ़ीनार 200 एमजी टैबलेट (Cefinar 200 MG Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
फिक्समैर्क 200 एमजी टैब्लेट (Fiximark 200 MG Tablet)ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd)
सेफ़िक्स 200 एमजी टैबलेट (Cefix 200 MG Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
लायसेफ्ट ओ 200 एमजी टैबलेट (Lyceft O 200 MG Tablet)हेटोरो हेल्थकेयर लिमिटेड (Hetero Healthcare Ltd)

Zifi 200 MG Tablet क़िस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट में सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व है।

ऐसे में तीसरी पीढ़ी के सेफलोस्पोरिन से संबंध रखने वाली ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट पेनिसिलिन-बाइंडिंग प्रोटीन से बाइंडिंग कर एक जीवाणुनाशक की भांति कार्य करती है तथा बैक्टीरियल सेल वाल के संश्लेषण को रोकने का कार्य करती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट निमोनिया, ओटिटिस मीडिया,  यौन संचारित रोग गोनोरिया, फेफड़ों में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस जैसे खतरनाक रोगों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। इस टैबलेट को चिकित्सक के परामर्श पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। 


Zifi 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, गहरे या मिट्टी के रंग का मल, सीने में दर्द, दस्त, अर्टिकेरिया, गले में खराश, चक्कर आना, पेट में एसिड, पेट में अत्यधिक वायु या गैस, पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द, बुखार, पेट के निचले हिस्से में दर्द, स्वाद में बदलाव आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Zifi 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट  Zifi 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट 
गहरे या मिट्टी के रंग का मल सीने में दर्द
दस्तअर्टिकेरिया
गले में खराशचक्कर आना
पेट में एसिडपेट में अत्यधिक वायु या गैस
पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्दबुखार
पेट के निचले हिस्से में दर्दस्वाद में बदलाव

Zifi 200 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Zifi 200 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

वर्तमान में ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आपको शराब के सेवन से दूर रहना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

यह टैबलेट लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन करती है। यह पॉजिटिव डायरेक्ट कोम्ब्स और यूरिनरी ग्लूकोज़ टेस्ट के गलत परिणाम देती है। ऐसे में अगर आप किसी भी लैब टेस्ट को कराने जा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट कॉलरा वैक्सीन, एथीनील एस्ट्रॉडिऑल, एमिकासिन, साइक्लोस्पोरिन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

दिल की बीमारियों, कोलाइटिस और सीज़र डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। साथ ही इस टैबलेट के विषय में अधिक जानकारी के लिए आपको चिकित्सक से सलाह अवश्य लेना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Folvite 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Doxycycline 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Cheston Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Zifi 200 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Zifi 200 MG Tablet के Manufacturer एफडीसी लिमिटेड (Fdc Ltd) है।

Zifi 200 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Zifi 200 MG Tablet में सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Zifi 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

ज़िफ़ी 200 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से यौन संचारित रोग गोनोरिया और फेफड़ों में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस के लिए किया जाता है।


Spread the love

Leave a Comment