Zerodol-P Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में

पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ और एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस में दर्द और सूजन के लिए अधिक प्रयोग में लायी जाने वाली जेरोडोल पी टैबलेट (Zerodol-P Tablet Uses In Hindi) एक नॉन-स्टेरायडल सूजनरोधी दवा है।

यह टैबलेट दर्द, सुजन और जलन पैदा करने वाले साइक्लोऑक्सीजिनेज एंजाइम के प्रभाव को अवरुद्ध करके अपना कार्य करती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Sinarest Tablet के Uses क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Zerodol-P Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Zerodol-P Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में
Zerodol-P Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में

Zerodol-P Tablet क्या है 

IPCA LABORATORIES PVT। LTD द्वारा Manufacturer की गई जेरोडोल पी टैबलेट में ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल सूजनरोधी दवा की श्रेणी में आती है।

मुख्य रूप से इस दवा को पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस,संधिशोथ और एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस में दर्द और सूजन के उपचार में प्रयोग में लाया जाता है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।  


Zerodol-P Tablet Uses In Hindi 

ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली जेरोडोल पी टैबलेट मुख्य रूप से पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ और एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस में दर्द और सूजन के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है।

इसके साथ ही यह टैबलेट रूमेटाइड अर्थेराइटिस   के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श ही किया जाना चाहिए।

वहीं छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Zerodol-P Tablet Uses In Hindi

Zerodol-P Tablet Uses In HindiZerodol-P Tablet Uses In Hindi
पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिससंधिशोथ
एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिसरूमेटाइड अर्थेराइटिस

Zerodol-P Tablet किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac), पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली जेरोडोल पी टैबलेट एक नॉन स्टेरायडल सूजनरोधी दवा है। ऐसे में यह टैबलेट चोट या क्षति के स्थानों पर रासायनिक प्रोस्टाग्लैंडिंस बनाने वाले साइक्लोऑक्सीजिनेज एंजाइम के प्रभाव को अवरुद्ध करने का कार्य करती है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ और एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस में दर्द और सूजन इलाज में प्रभावी मानी जाती है। लेकिन इसका इस्तेमाल चिकित्सक के परामर्श पर ही हो तो बेहतर है, अन्यथा आपको कई गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 


Zerodol-P Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह जेरोडोल पी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे देखने में दिक्कत, चक्कर आना, फ्लशिंग, पेट दर्द, पेट फूलना, भूख की कमी, हार्टबर्न, उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

जेरोडोल पी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Zerodol-P Tablet के साइड इफेक्ट  Zerodol-P Tablet के साइड इफेक्ट 
देखने में दिक्कत चक्कर आना
फ्लशिंगपेट दर्द
पेट फूलनाभूख की कमी
हार्टबर्नउल्टी

Zerodol-P Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Zerodol-P Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

जेरोडोल पी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर शराब के साथ में इस टैबलेट का सेवन किया जाता है तो खांसी या दस्त में सूखे और कॉपी रंग का खून आ सकता है। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट के साथ में किसी भी लैब टेस्ट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

ऐसे में अगर आप कोई सा भी लैब टेस्ट करा रहे है तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

जेरोडोल पी टैबलेट लिथियम, एंटी-कोआगुलेंट्स, मेथोट्रेक्सेट, मिफेप्रिस्टोन, जिडोवूडिन, आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप इन दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको जेरोडोल पी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं करती है।

लेकिन फिर भी इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करना चाहिए। 

रोग के साथ 

दिल और लिवर की बीमारियों, अस्थमा और गैस्ट्रो-आंत्र विकारों के साथ में जेरोडोल पी टैबलेट इंटरैक्शन करती है।अगर आप बताई गई किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आपको जेरोडोल पी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Zerodol-P Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Dexona 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Ofloxacin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Evion Lc Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Ivermectol 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Zerodol-P Tablet के Manufacturer कौन है?

Zerodol-P Tablet के Manufacturer  IPCA LABORATORIES PVT। LTD है  ​

Zerodol-P Tablet का Medicine composition क्या है ?

Zerodol-P Tablet में ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac), पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Zerodol-P Tablet Uses In Hindi क्या है ?

जेरोडोल पी टैबलेट मुख्य रूप से पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, संधिशोथ और एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस में दर्द और सूजन के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है।

 

Spread the love

Leave a Comment