Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

दस्त एक ऐसी समस्या है जिसका सामना हर दूसरे व्यक्ति को कभी न कभी करना ही पड़ता है। यह होने को तो बहुत ही आम समस्या है लेकिन अगर सही समय पर उपचार ना किया जाए तो यह घातक भी हो सकती है। बाजार में मौजूद दस्त का उपचार करने वाली दवाओं में ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट (Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी दवा है।

जहाँ हम अपने पिछले आर्टिकल Grilinctus BM Paediatric Syrup Uses In Hindi में आपको Grilinctus BM Paediatric Syrup के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Zenflox-Oz Tablet क्या है 

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के उपयोग के विषय में जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट क्या है।

तो आपको बता दे कि ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के Medicine composition वाली ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के Manufacturer  मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है। यह एक संयोजन दवा है जो कि मुख्य रूप से जीवाणु संक्रमण से लडती है। लेकिन ध्यान रखे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाए। 


Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट एक संयोजन दवा है तथा इसमें ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

ऐसे में यह दवा जीवाणु और परजीवी संक्रमण से लड़ती है। इस टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से संक्रामक दस्त और पेचिश के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन यह दवा डॉक्टर द्वारा परामर्श दिए जाने पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। साथ ही साथ इस टैबलेट का उपयोग करते समय इसके डोज का भी विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। 

Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi

Zenflox-Oz Tablet Uses In HindiZenflox-Oz Tablet Uses In Hindi
संक्रामक दस्तपेचिश

Zenflox-Oz Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ विकल्प होते है, जो दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाये जाते है। बता दे कि दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व एक समान ही होते है, बस उनके नाम अर्थात कम्पनी के नाम में बदलाव हो जाता है। आइये जानते है ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
ओविन ओ 200 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Owin O 200 Mg/500 Mg Tablet)एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Alembic Pharmaceuticals Ltd)
एसाल्ट नोवो 200 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Assault Novo 200 Mg/500 Mg Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)
वोफ्लोक्स ओज़ेड 200 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Woflox Oz 200 Mg/500 Mg Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)
जूफ्लो ओज़ेड 200 एमजी/500 एमजी टैबलेट (Zuflo OZ 200mg/500mg Tablet)मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड (Morepen Laboratories Ltd)

Zenflox-Oz Tablet किस तरह काम करती है 

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) द्वारा निर्मित ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट एक संयोजन दवा है। इस टैबलेट में ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

जो कि एंटी बैक्टेरियल और एंटी अमिबिक दवाएं है, ऐसे में यह टैबलेट जीवाणु और परजीवी को मारकर उनके कोशिका विभाजन प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न कर देती है। अपने इसी गुण के चलते  ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट दस्त और पेचिश जैसी संक्रामक स्थितियों से राहत पहुंचाती है। लेकिन इस टैबलेट को चिकित्सक की सलाह पर उपयोग में लाया जाना चाहिए। 


Zenflox-Oz Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा कि तरह ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, सिरदर्द, चक्कर आना, नाक बहना, भूख की कमी, छीकना, उत्तेजना, चेस्ट में कठोरता, स्मृति हानि, घबराहट आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है जो अल्पकाल के लिए रहते है।

समय के साथ में यह साइड इफेक्ट अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर समय के साथ ये साइड इफेक्ट बने रहते है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए। 

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के साइड इफेक्ट 

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के साइड इफेक्ट ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के साइड इफेक्ट 
मत्तली सिरदर्द
चक्कर आनानाक बहना
भूख की कमीछीकना
उत्तेजनाचेस्ट में कठोरता
स्मृति हानिघबराहट

Zenflox-Oz Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा के किसी ना किसी अन्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन देखे जाते है, इसी तरह हम अपने आर्टिकल में आपको  ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के लैब टेस्ट के साथ, शराब के साथ, दवाओं के साथ, खाद्य पदार्थों के साथ और रोगों के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी दे रहे है। आइये जानते है कि ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के दूसरी पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ 

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट  के सेवन से इसके साइड इफेक्ट और अधिक खराब हो सकते है। ऐसे में अगर आप ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट  का उपयोग कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले लें। 

दवाओं के साथ 

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट इसकिटालोप्राम,  वेक्युरोनियम, कॉर्टिकॉस्टेरॉइड्स, क्विनिदिन, वार्फरिन, एथीनील एस्ट्राडिओल,एस्पिरिन और एंटी-डायबिटिक दवाओं आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी का भी सेवन कर रहे है तो आपको ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट का किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आप अपने चिकित्सक से आपके द्वारा सेवन किये जाने वाले खाद्य पदार्थों की जानकारी ले सकते है। 

रोग के साथ 

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट सेंट्रल नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर, क्यूटी प्रोलोंगेशन, किडनी की बीमारी और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग से पीड़ित व्यक्ति को उपयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया  होगा तथा आप जान गए होंगे कि Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Urispas 200Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Amikacin 500 MG Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Primolut N 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  4. Mucinac 600mg Effervescent Tablet Orange Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Pantop 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Dytor 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. HCQS 200MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Cremaffin Plus Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Zenflox-Oz Tablet के Manufacturer कौन है?

Zenflox-Oz Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Ltd) है। 

Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi क्या है?

ज़ेन्फ़्लॉक्स-ओज़ेड टैबलेट संक्रामक दस्त और पेचिश के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। 

Zenflox-Oz Tablet का Medicine composition क्या है?

Zenflox-Oz Tablet में ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) और ओरनिडाज़ोल (Ornidazole) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Spread the love

Leave a Comment