वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के जीवाणुओं के कारण नए-नए संक्रमण उत्पन हो रहे है। इन्ही में मध्य कान संक्रमण और यात्री दस्त संक्रमण बेहद है घातक होते हैं। इन दोनों ही संक्रमणों के उपचार के लिए बाजारों में उपलब्ध दवाओं में ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट (Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Calpol 650 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके हैं। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या हैं।

Table of Contents
Zady 500 MG Tablet क्या है?
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, वहीं अगर इसके Manufacturer की बात करें तो इस टैबलेट का निर्माण मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd) ने किया है। वहीं इस दवा में Medicine composition के रूप में एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह दवा मुख्य रूप से बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, ऐसे में यह दवा विभिन्न प्रकार के संक्रमणों के इलाज में उपयोग में लायी जाती है।
यह दवा मुख्य रूप से बैक्टीरियल इंफेक्शन, ब्रोंकाइटिस, ग्रसनीशोथ, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, उपरी श्वसन पथ का संक्रमण, साइनसाइटिस, त्वचा और संरचना संक्रमण आदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के उपयोग
Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi | Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
बैक्टीरियल इंफेक्शन | ब्रोंकाइटिस |
लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन | उपरी श्वसन पथ का संक्रमण |
साइनसाइटिस | ग्रसनीशोथ |
त्वचा और संरचना संक्रमण |
Zady 500 MG Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ विकल्प होते है, जो दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते हैं। ध्यान रहे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व में कभी भी बदलाव नहीं होता है। अगर कुछ बदलता है तो वह उस दवा का ब्रांड नेम होता है। आइये जानते है ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
टॉपमक 500 एमजी टैबलेट (Topmac 500 MG Tablet) | गोलियां इंडिया लिमिटेड (Tablets India Ltd) |
अज़ीटास 500 एमजी टैबलेट (Azitas 500 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
ऐज़िलीड 500 एमजी टैबलेट (Azilide 500 MG Tablet) | माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd) |
अज़ीमुन 500 एमजी टैबलेट (Azeemune 500 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
Zady 500 MG Tablet किस तरह काम करती है?
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, यह दवा अति संवेदनशील सूक्ष्म जीव के 50एस राइबोसोमल सबयूनिट्स से खुद को बांधकर प्रोटीन संश्लेषण को रोककर अपना कार्य करती है। अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट गोनोरिया और क्लैमिडिया सहित यौन संचारित संक्रमणों के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की निगरानी और सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Zady 500 MG Tablet के साइड इफेक्ट
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे पेट के निचले हिस्से में दर्द, दस्त, उल्टी और मत्तली, बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द, ओटोटोक्सिसिटी, रैश, एंजियोएडिमा, एलर्जिक रिएक्शन आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारणवश यह साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वहीं गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
पेट के निचले हिस्से में दर्द | दस्त |
उल्टी और मत्तली | बुखार |
चक्कर आना | ओटोटोक्सिसिटी |
रैश | एंजियोएडिमा |
एलर्जिक रिएक्शन | सिरदर्द |
Zady 500 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी अन्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन करती है। कभी-कभी यह इंटरैक्शन बेहद ही साधारण होता है, तो कभी-कभी यह इंटरैक्शन गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में आइये जानते है कि ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है।
शराब के साथ
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी शराब के साथ में इस टैबलेट का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
लीवर फंक्शन टेस्ट और सीबीसी टेस्ट के साथ में ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट का उपयोग करने से गलत परिणाम मिल सकते है।
दवाओं के साथ
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट एंटासिड्स, कार्बमजेपीने, डिगोक्सिनंद कोल्चिकिने, ज़िडोवुडीन, सिक्लोस्पोरिन, एफविरेंज़, फ्लुकोनाज़ोले, स्टीरिज़ीने, डिडनोसिने, अरगट डेरीवेटिव, एटोरवास्टेटिन,इनदिनावीर, नेल्फिनावीर, रइफबोटिन, मेथ्य्लप्रेड्निसोलोलने मिडाज़ोलम, सिल्डेनाफिल आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट प्रतिक्रिया नहीं करती, लेकिन बेहतर परिणाम के लिए इस टैबलेट को खाली पेट उपयोग किये जाने की सलाह दी जाती है।
रोग के साथ
लिवर रोग से पीड़ित व्यक्ति को ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक की सलाह ले सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Sumo Cold Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Zady 500 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Zady 500 MG Tablet में एज़िथ्रोमायसिन (Azithromycin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
ज़ैडी-500 एमजी टैबलेट बैक्टीरियल इंफेक्शन, ब्रोंकाइटिस, ग्रसनीशोथ, लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, उपरी श्वसन पथ का संक्रमण, साइनसाइटिस, त्वचा और संरचना संक्रमण आदि के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।
Zady 500 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Zady 500 MG Tablet के Manufacturer मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd) है।