Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

उम्र से समबन्धित बीमारियों ने वर्तमान में हर दूसरे व्यक्ति को घेर रखा है। इन बीमारियों में गठिया और श्वास विकार आम समस्या बन चुके है। बाजारों में इन बीमारियों के इलाज हेतु कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। लेकिन इन दवाओं में वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट (Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही असरदार दवा है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Decdan 0.5 MG Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ है में हम आपको वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट और उसकी कार्य विधि के विषय में भी जानकारी देंगे। 

Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi
Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Wysolone 10 MG Tablet क्या है?

बता दे कि वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट कॉर्टिकोस्टेरॉइड मानी जाती है। अगर बात करें इस टैबलेट के Manufacturer की तो इस टैबलेट का निर्माण फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं अगर बात की जाए इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में प्रेडनिसोलोन (Prednisolone) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट गठिया के इलाज में बेहद ही कारगर मानी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट में प्रेडनिसोलोन के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट गठिया, श्वास विकार, छालरोग, त्वचा की समस्याओं, एलर्जी और ल्यूपस जैसी कई तरह की स्थितियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

इसके साथ ही यह टैबलेट रूमेटाइड अर्थेराइटिस और गाउटी गठिया के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट का इस्तेमाल घातक हो सकता है। 

Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi

Wysolone 10 MG Tablet Uses In HindiWysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi
गठिया श्वास विकार
छालरोगत्वचा की समस्याओं
एलर्जील्यूपस
रूमेटाइड अर्थेराइटिस  गाउटी गठिया

Wysolone 10 MG Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में इस्तेमाल किये जाते है। जहां दवा के विकल्पों में केवल उसके ब्रांड नेम में परिवर्तन होता है, उसमें मौजूद सक्रिय तत्व समान रहते है। आइये जानते है वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है-

TabletManufacturer
प्रेडनिसोलोन 10 एमजी टैबलेट (Prednisolone 10 MG Tablet)फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd)
नुकॉर्ट 10 एमजी टैबलेट (Nucort 10 MG Tablet)मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd)
प्रेडोने 10 एमजी टैबलेट (Predone 10 MG Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
ओमनाकॉरटिल 10 एमजी टैबलेट (Omnacortil 10 MG Tablet)मैकलेड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Macleods Pharmaceuticals Pvt.Ltd)

Wysolone 10 MG Tablet किस तरह काम करती है?

प्रेडनिसोलोन (Prednisolone) के सक्रिय तत्व वाली वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट ग्लुकोकोर्टिकोइड्स से संबंध रखती है। यह टैबलेट रिसेप्टर को बांधकर अपना कार्य करती है तथा इंफ्लेमेटरी पदार्थों की रिहाई को रोककर एलर्जी और सूजन के उपचार में सहायता करती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट रूमेटाइड अर्थेराइटिस और गाउटी गठिया जैसी गंभीर बिमारियों के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Wysolone 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे धुंधली दृष्टि, अग्रेशन, चक्कर आना, वजन बढ़ना, फास्ट हार्टबीट, भूख बढ़ना, सिरदर्द, मूत्र उत्पादन में कमी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर किसी कारणवश इस दवा के साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लेने चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
धुंधली दृष्टि अग्रेशन
चक्कर आनावजन बढ़ना
फास्ट हार्टबीटभूख बढ़ना
सिरदर्दमूत्र उत्पादन में कमी

Wysolone 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी अन्य पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया करती है। यह प्रक्रिया कभी सामान्य तो कभी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती है।

हम अपने आर्टिकल में आपको बता रहे है कि वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट अल्कोहल के साथ, खाद्य पदार्थों के साथ, दवाओं के साथ और अन्य पदार्थों के साथ में किस तरह की प्रतिक्रिया करती है। आइये जानते है वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट की शराब के साथ में प्रतिक्रिया अज्ञात है। लेकिन फिर भी इस टैबलेट के साथ में शराब का सेवन न करने की सलाह दी जाती है। 

लैब टेस्ट के साथ 

त्वचा परीक्षण के साथ में वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट का इंटरैक्शन होता है। ऐसे में आप जब भी बताया गया परीक्षण कराने जा रहे है तो अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट फ़्लोरोक्विनोलोन, एज़ोल एंटिफंगल एजेंट, एथिनिल एस्ट्राडियोल, एंटीहाइपरटेन्सिव और नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं आदि के साथ प्रतिक्रिया करती है। आप अगर बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आपको वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।

खाद्य पदार्थों के साथ 

वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट का सेवन करते समय कैफीन युक्त पदार्थों का उपयोग कम करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।

रोगों के साथ 

जठरांत्र रोग और डायबिटीज जैसे रोग से पीड़ित व्यक्तियों को वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां बरतना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप यह भी जान गए होंगे कि Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए  पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Lupisulide P Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Cetzine 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Paracip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. L Hist Mont Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Montair Fx Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Febustat 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Wysolone 10 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Wysolone 10 MG Tablet के Manufacturer फाइजर लिमिटेड (Pfizer Ltd) है। 

Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

वाइसोलोन 10 एमजी टैबलेट गठिया, श्वास विकार, छालरोग, त्वचा की समस्याओं, एलर्जी और ल्यूपस जैसी कई तरह की स्थितियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।

Wysolone 10 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Wysolone 10 MG Tablet में प्रेडनिसोलोन (Prednisolone) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment