Whatsapp पर बिना नंबर सेव करे New Friend कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकरी

आज के टेक्नोलॉजी के इस युग में हर किसी के पास में स्मार्टफोन होना आम बात है। स्मार्टफोन आज हमारे जीवन की एक आवश्यक वस्तु बन चुका है। स्मार्टफोन में मौजूद ऐप दैनिक जीवन के विभिन्न कार्यो को आसानी से करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

इन्ही ऐप्स में से एक ऐप है Whatsapp, जो हमारे जीवन के लिए न केवल जरूरी बन गया है, बल्कि इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। दुनिया में दूसरे नम्बर की सोशल साइट बन चुके Whatsapp को चलाने वालों की संख्या मिलियंस में है।

आज यह इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया में स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले लगभग सभी यूज़र्स के पास आपको Whatsapp मिल जाएगा।

ऐसे में आज हम आपको Whatsapp से जुड़ी ऐसी जानकारी देने जा रहे है जिसके माध्यम से आप बिना किसी के मोबाइल नंबर के, 2 मिनट में किसी को भी Whatsapp पर अपना Friend बना सकते है।

Whatsapp पर बिना नंबर सेव करे New Friend कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकरी
Whatsapp पर बिना नंबर सेव करे New Friend कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकरी

Whatsapp पर New Friend कैसे बनाए

आपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक में देखा होगा कि आप बिना किसी मोबाइल नंबर के भी 5 हजार से अधिक फ्रेंड बना सकते है। लेकिन व्हाट्सऐप के फीचर फेसबुक से अलग है।

इस व्हाट्सऐप में फ्रेंड्स बनाने के लिए आपको अपने और उस दोस्त के मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन अगर आप हमारे द्वारा बताए ट्रिक का उपयोग करेंगे तो आप आसानी से बिना किसी के नंबर को जाने उसे Whatsapp पर अपना friend बना सकते है। इसके लिए आपको गूगल प्लेस्टोर से बस एक ऐप इंस्टाल करने की जरुरत पड़ेगी।


ये भी पढ़िए

भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है, जानिए पूरी जानकारी

2021 में Tik Tok पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स किसके है, जानिए पूरी जानकारी

दुनिया के सात अजूबे कौन से है, जानिए Seven Wonders के बारे में पूरी जानकारी


हम जिस ऐप की बात कर रहे है इसका नाम है Number Share And Friend Search for Whatsapp। इस ऐप के माध्यम से आप अपने Whatsapp पर अनलिमिटेड लोगों को ऐड कर सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप मेल और फ़ीमेल किसी को भी अपनी कांटेक्ट लिस्ट में शामिल कर सकते है। इस ऐप की ख़ास बात यह है कि आप किसी नंबर को सेव किये बिना उसे अपना फ्रेंड बना सकते है और उससे चैट कर सकते हैं।

Whatsapp पर New Friend कैसे बनाए

ये भी पढ़िए

Apple किस देश की कंपनी है तथा कौन है Apple कंपनी का मालिक

बिना Watermark के Likee App से Video डाउनलोड कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी

Torrent क्या है तथा यह कैसे काम करता है, जानिए पूरी जानकारी


ऐप से कैसे बनाए New Friend


आपको प्लेस्टोर पर जाकर Number Share And Friend Search for Whatsapp नाम के इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टाल करने के बाद ऐप ओपन करने पर ऐप आपसे कुछ परिमिशन मांगेंग, जिन्हें आपको Allow करना होगा।

यह परिमशन आपको ऐप को अच्छी तरह से उपयोग करने में मदद करती है। यह ऐप बिना किसी नंबर को add किए काम करती है। आप अगर चाहें तो इस ऐप में अपना नंबर भी डाल सकते है। इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा।


ये भी पढ़िए

USA किस देश का गुलाम था और यह आजाद कैसे हुआ, जानिए पूरी जानकारी

भारत का सबसे ज्यादा अमीर राज्य कौन सा है, जानिए पूरी जानकारी


  1. Whatsapp पर New Friend add करने के लिए आपको सबसे पहले सर्च व्हाट्सएप नंबर पर टैप करना होगा। 
  2. आपके ऐसा करते है आपके Whatsapp पर नंबर जुड़ने लगेंगे और कुछ ही सेकेंड में आपकी कांटेक्ट लिस्ट  में नंबर जुड़ जाएंगे।
  3. आप इस ऐप द्वारा व्हाट्स ऐप पर जोड़े गए नंबरों को भी आसानी से डिलीट कर सकते है। 
  4. इसके लिए आपको डिलेट एडेड नंबर्स पर टैप करना होगा। ऐसा करते है ऐप के द्वारा जोड़े गए सारे नंबर्स आपकी कांटेक्ट लिस्ट से डिलीट हो जाएंगे।
Whatsapp पर ऐप से कैसे बनाए New Friend कैसे बनाए
Whatsapp पर ऐप से कैसे बनाए New Friend कैसे बनाए


उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Whatsapp पर बिना नंबर सेव करे New Friend कैसे बनाए।


ये भी पढ़िए

  1. KYC क्या होती है तथा क्यों होती है यह जरुरी, जानिए पूरी जानकारी
  2. Youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जानिए पूरी जानकारी
  3. कैसे पता करे Sim Card किसके नाम पर रजिस्टर है, जानिए पूरी जानकारी
  4. खाली जगह पर Mobile Tower कैसे लगवाए, यहां जानिए पूरी जानकारी
  5. Instagram का मालिक कौन है और क्या है इंस्टाग्राम का इतिहास

FAQ

Whatsapp किस देश की कंपनी है

Whatsapp अमेरिका की कंपनी है। वर्तमान में इसे Facebook ने खरीद लिया है, जिसके CEO मार्क जुकरबर्ग है।

Whatsapp को कैसे डाउनलोड करे?

Whatsapp को गूगल Play Store से डाउनलोड कर, इसका उपयोग कर सकते है।

Spread the love

Leave a Comment