आप सभी ने कभी न कभी अपने दोस्त या अपने पार्टनर के मोबाइल को लेकर उनके Whatsapp मैसेज ज़रूर पढ़े होंगे। ऐसे में कभी-कभी आप यह जानने के लिए उत्सुक रहते है कि आपका दोस्त या पार्टनर आपके अलावा किस-किस से बात करता है।
इतना ही नहीं आपके दिमाग में कभी कभी यह बात भी आती होगी कि कोई ऐसी ट्रिक लग जाए जिससे आप यह जान सके कि आपका कोई फ्रैंड आपके बारे में किससे और क्या बातें कर रहा है। हालांकि यह हो पाना काफी मुश्किल है।
क्योंकि व्हाट्सएप फेसबुक के बाद दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया ऐप है, जिसे हैक कर पाना आसान काम नहीं है। ऐसे में हम हमारे आर्टिकल में आपको बताने जा रहे है कि आखिर किसी का Whatsapp Hack कैसे करे।
हालांकि किसी का पर्सनल मैसेजिंग अकांउट भी हैक करना और उसका गलत फायदा उठाना अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में हम Whatsapp Hack करने की जानकारी सिर्फ अपनी जानकारी बढ़ाने और Education Purpose के लिए बता रहे हैं। हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य किसी भी तरह के साइबर क्राइम को बढ़ावा देना नहीं है।

Table of Contents
व्हाट्सऐप Hack करने के लिए क्या है जरूरी
हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो व्हाट्सऐप पर किसी की चैट को पढ़ने या व्हाट्सऐप को हैक करने के लिए जरूरी होती है।
ये भी पढ़िए
2021 में भारत में कुल कितने गाँव है, जानिए भारतीय Village की कुल संख्या
Airtel सिम का कैसे चेक करे Net Balance, जानिए पूरा तरीका
KBC 2021 में कैसे करे Registration, जानिए पूरा तरीका
- सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक हैं।
- इस स्मार्टफोन में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम v4.1 या उससे ज्यादा का होना चाहिए।
- आप जिस व्हाट्सऐप चैट को पढ़ना चाहते है, उस मोबाइल का भी स्मार्टफोन होना आवश्यक है।
- सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपके पास और आप जिस मोबाइल की व्हाट्सऐप चैट पढ़ना चाहते है, दोनों में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- अब आप जिसका भी व्हाट्सऐप हैक करना चाहते है, उसका स्मार्टफोन कम से कम एक मिनट के लिए आपके पास होना चाहिए।
ये भी पढ़िए
Roposo किस देश का है ऐप है और इसका मालिक कौन है
2021 में नेपाल की जनसंख्या कितनी है, जानिए Nepal की पूरी जानकारी
Online Cricket कैसे देखे, जानिए फ्री क्रिकेट देखने के लिए 5 वेबसाइट
कैसे करे Whatsapp hack

अब तक आपने Whatsapp Hack करने के लिए ज़रूरी चीजों के बारे में पढ़ा। अब हम आपको बताएंगे कि आखिर व्हाट्सऐप कैसे हैक करे।
- आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का ऑफिशियल ऐप इंस्टाल करना होगा।
- अब ऐप को ओपन करके उसमें अपनी भाषा को सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको व्हाट्सऐप का पासवर्ड और पैटर्न लॉक रखने वाले ऑप्शन को दिखाया जाएगा। इस ऑप्शन को आप चाहे तो स्किप कर सकते है।
- अब कुछ समय बाद आपको एक QR कोड नजर आएगा, इसे आपको दूसरे के मोबाइल से स्कैन करना होगा।
- अब आपको जिसका व्हाट्सऐप हैक करना है उस मोबाइल को लेकर उसमे व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।
- व्हाट्सऐप ओपन करने के बाद आपको ऊपर सीधे हाथ की ओर कोने पर तीन डॉट के निशान दिखेंगे, जिसपर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको व्हाट्सऐप वेब का ऑप्शन दिखेगा, जिससे आपको अपने मोबाइल के QR कोड को स्कैन करना है।
- कोड को स्कैन करते ही आपके मोबाइल में सामने वाले के व्हाट्सऐप चैट आ जाएंगे।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप यह भी जान गए होंगे कि आखिर Whatsapp Hack कैसे करे।
ये भी पढ़िए
- LPG और CNG में क्या अंतर है, जानिए पूरी जानकारी
- Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे
- Hotstar से गैलरी में Video या Movie कैसे डाउनलोड करे
- Jio Phone में Play Store कैसे चलाए, जानिए पूरी जानकारी
- Idea Sim में Caller Tune को free में कैसे करे सेट
- Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे
FAQ
Whatsapp का आविष्कार किसने किया था?
व्हाट्सएप का अविष्कार अमेरिका के कैलिफोर्निया में Jan koum और Brain Acton ने 2009 में किया था। ये दोनों दोस्त इससे पहले लगभग 20 वर्ष yahoo में काम करते थे।
Whatsapp को किसने खरीदा था?
Whatsapp को 19, फरवरी 2014 में फेसबुक ने $19 billion डॉलर में खरीदा था।