Bhai Dooj : भाई की लंबी आयु की कामना कर माथे पर तिलक लगाती है बहन

भाई दूज का त्यौहार बहन और भाई का एक त्यौहार है।

भारत में अन्य त्यौहारों की तरह भाई दूज का भी है महत्त्व।

भाई दूज हर वर्ष कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है।

इस दिन बहन भाई को तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु की कामना करती है।

मान्यता है कि इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर भोजन के लिए गए थे।

यमुना ने यमराज को प्रेम से भोजन कराया और उन्हें तिलक लगया था।

यमुना ने यमराज से हर भाई दोज को अपने घर भोजन के लिए आने को कहा।

साथ ही वर मांगा कि जो भी भाई अपनी बहन के घर इस दिन जाए उसे यम का भय न हो।

तभी से भाई दूज का त्यौहार मनाने की परंपरा चली आ रही हैं।