WhatsApp Down - दिवाली पर निकला व्हाट्सएप का दम, सर्वर डाउन

25 अक्टूबर को भारत सहित कई देशों में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया।

इस सर्वर डाउन के चलते यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सर्वर के डाउन होने से न मैसेज सेंड हो रहे थे और न रिसीव।

यह सर्वर डाउन एक घंटे से भी ज्यादा समय के लिए रहा।

मेटा कंपनी की और से भी व्हाट्सएप के क्रैश होने की बात मानी गई।

कंपनी के प्रवक्ता ने इसे लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया।

मेटा कंपनी की पेटेंट कंपनी है व्हाट्सएप मैसेंजर।

मार्क ज़ुकेरबर्ग हैं मेटा कंपनी के मालिक।