कहानी के दम पर पूरी दुनिया पर राज कर रहा है साउथ सिनेमा

इन दिनों हर तरफ केवल साउथ की फिल्मों का क्रेज है।

बाहुबली 2, KGF 2, RRR, पुष्पा, विक्रम, PS1 और हाल ही में रिलीज कांतार इसका उद्धाहारण है।

इन सभी फिल्मों को पेन इंडिया रिलीज किया गया था।

रिलीज के बाद ही इन फिल्मों ने सफलता के नए कीर्तिमान रच दिए।

जहां बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है वहीं ये सभी फ़िल्में सुपरहिट रही है।

साउथ की फिल्मों की छाप विदेशी दर्शकों के मन पर भी पड़ी है।

साउथ की फिल्मों ने यह बता दिया है कि अच्छी कहानी से भाषा की दीवारों को भी तोडा जा सकता है।