इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित है समांथा
समांथा रुथ प्रभु मायोसिटिस नामक एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
अपनी इस बीमारी की जानकारी खुद समांथा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी।
समांथा ने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे हॉस्पिटल में है और उनके हाथ पर सिरिजं लगी है।
बता दे कि मायोसिटीस में शरीर के अंगों में सूजन आ जाती हैं।
समांथा इन दिनों अपनी फिल्म यशोदा के लिए सुर्ख़ियों में है।
हाल ही में फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज हुआ हैं, जो काफी इंटेंस है।
फिल्म यशोदा में समांथा एक सेरोगेट मदर बनी है।