इलेक्ट्रिक सेगमेंट में रोल्स-रॉयस की एंट्री
कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी स्पेक्टर।
फैंटम कूपे मॉडल पर आधारित होगी रोल्स-रॉयस की स्पेक्टर।
रोल्स-रॉयस की यह इलेक्ट्रिक कार 500HP की पॉवर और 900NM का टार्क जनरेट करती है।
0 से 100KPH तक पहुंचने में रोल्स-रॉयस की स्पेक्टर लेती है 4।5 सेकंड का समय।
स्पेक्टर में अब तक का सबसे चौड़ा ग्रिल दिया गया है।
इस इलेक्ट्रिक कार के ऑल-एल्युमिनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है।
रोल्स-रॉयस की स्पेक्टर एक बार चार्ज होने पर 520 किमी तक चलती हैं।
इस कार को बनाने के लिए कंपनी ने कलिनन, फैंटम और घोस्ट मॉडल का उपयोग किया हैं।