ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक
भगवद गीता को साक्षी मानकर सुनक ने ली थी ब्रिटीश सांसद के रूप में शपथ।
ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने है ऋषि सुनक।
ऋषि सुनक को लीज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया।
ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के है, जो 1960 जे दशक में ब्रिटेन आए थे।
ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 700 मिलियन पाउंड हैं।
सुनक की शादी इंफोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई थीं।
ऋषि सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं, जिनका नाम अनुष्का और कृष्णा है।