एरोनॉमिक डिजाइन वाले Nothing Ear Stick लॉन्च
नथिंग ने भारत और ग्लोबल मार्केट में अपने Nothing Ear Stick को लॉन्च किया है।
नथिंग ईयर स्टिक, नथिंग कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट हैं।
चार्जिंग के साथ 29 घंटे की बैट्री लाइफ के साथ में आते हैं नथिंग के ये ईयर स्टिक।
कंपनी द्वारा इन ईयर स्टिक को खुबसूरत बनाने के लिए एरोनॉमिक डिजाइन दी गई हैं।
नथिंग के इन ईयर बड्स में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया हैं।
नथिंग के ईयर बड्स काफी लाइट वेट हैं, जिनका वजन केवल 4.4 ग्राम हैं।
नथिंग ईयर स्टिक के साथ 12.6mm का डायनेमिक ड्राइवर भी आता हैं।
नथिंग कंपनी के Nothing Ear Stick की कीमत 8499 हैं।