अपनी वाइफ रीतिका के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है केप्टन रोहित शर्मा।

विराट कोहली जहां क्रिकेट के किंग है, वहीं अनुष्का शर्मा बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम।

राहुल और आथिया के प्यार के किस्से क्रिकेट के मैदान से लेकर बॉलीवुड के गलियारों तक ट्रेंडिंग है।

दिनेश कार्तिक उर्फ़ डीके वाइफ दीपिका के स्क्वैश के दीवाने है और दीपिका कार्तिक के क्रिकेट की।

बचपन के दोस्त है आर अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायणन।

जहां हार्दिक एक विस्फोटक ऑलराउंडर है, वहीं नताशा एक मॉडल और ऐक्ट्रेस।

पेशे से एक डांस कोच है सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी

13 साल की दोस्ती के बाद विवाह बंधन में बंधे थे नुपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार।

अपने जन्मदिन पर अक्षर पटेल ने की थी गर्लफ्रेंड मेहा पटेल से इंगेजमेंट।