Huawei ने लॉन्च की अपनी स्मार्टवॉच GT 3 SE
Huawei की GT 3 SE स्मार्टवॉच की कीमत 15,000 रुपये हैं।
इस स्मार्टवॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ मिलते हैं।
एक बार फुल चार्ज करने पर GT 3 SE स्मार्टवॉच 14 दिनों तक यूज की जा सकती हैं।
1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच में आपको 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता हैं।
46 एमएम का केसिंग वाली यह स्मार्टवॉच काफी लाईटवेट है।
GT 3 SE स्मार्टवॉच में Huawei TruSport फीचर भी मिलता है।
इस स्मार्टवॉच में ब्लड-ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर भी इनबिल्ड हैं।
नींद के पैटर्न को ट्रेक करने के लिए GT 3 SE स्मार्टवॉच Huawei TruSleep 3.0 के साथ आती है।