एक दशक से ब्रिटेन की राजनीति में सक्रिय है गृह मंत्री सुएला
ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने राजनितिक करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी।
सुएला साल 2015 से कंजर्वेटिव पार्टी की सदस्य हैं।
ब्रेवरमैन वर्ष 2015 के चुनाव में पहली बार सांसद बनी।
इसके बाद 2017 और 2019 में भी सुएला कंजर्वेटिव सांसद बनी।
सुएला साल 2020-22 के बीच बोरोस जॉनसन की सरकार में अटॉर्नी-जनरल रह चुकी है।
ब्रेवरमैन त्रिरत्न बौद्ध समुदाय की सदस्य है।
सुएला ब्रेवरमैन के पिता 70 के दशक में ब्रिटेन में आए थे।