ब्लैक एडम के साथ बदल गया DC यूनिवर्स

फिल्म ब्लैक एडम DC सुपर हीरो यूनिवर्स की एक फिल्म है।

इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन मुख्य भूमिका में है।

ड्वेन जॉनसन पूर्व WWE रेसलर है, जो द रॉक के नाम से मशहूर है।

फिल्म ब्लैक एडम का मुख्य किरदार एक एंटीहीरो है।

यह पहली बार है जब DC यूनिवर्स ने अपने किसी एंटीहीरो किरदार को मुख्य भूमिका में पेश किया है।

ब्लैक एडम के मुख्य किरदार के रूप में ड्वेन का आना DC यूनिवर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा।

ड्वेन जॉनसन हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर है, जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।

फिल्म में ड्वेन का होना ज्यादा से ज्यादा फैन्स को ब्लैक एडम की और आकर्षित करेगा।