दृश्यम रिकैप - कही आप भूल तो नहीं गए दृश्यम की कहानी
फिल्म में अजय देवगन ने लोकल केबल ऑपरेटर विजय सालगांवकर का किरदार निभाया था।
वहीं श्रेया सरन, फिल्म में अजय देवगन यानि विजय सालगांवकर की पत्नी नंदिनी के रोल में थी।
विजय की बड़ी बेटी अंजू का किरादर निभाया था अभिनेत्री इशिता दत्ता ने।
विजय की छोटी बेटी अनु के रोल में थी मृणाल जाधव।
फिल्म में तब्बू आईजी मीरा देशमुख के दमदार रोल में थी।
रजत कपूर बने थे महेश देशमुख, जो एक बिजनेस मेन और आईजी मीरा देशमुख के पति है।
ऋषभ चड्डा फिल्म में समीर देशमुख बने है, जिसके मर्डर के ईद-गिर्द ये कहानी घुमती है।