क्वांटामेनिया में कांग से लडेगा एंट-मैन

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फेज-5 की शुरुआत एंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटामेनिया से होने वाली है।

यह मार्वल के सिनेमैटिक यूनिवर्स का नया अध्याय होगा।

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

इस ट्रेलर से साफ़ हो गया है कि स्कॉट लैंग यानी हमारे एंट-मैंन की जंग मार्वल के नए विलन कांग से होगी।

एंट-मैन एंड द वास्प : क्वांटामेनिया में एंट मैन का साथ देने के लिए वास्प यानी होप वैन भी होगी

मार्वल यूनिवर्स में कांग की झलक पहले हम लोकी सीजन 1 में देख चुके हैं।

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स साल 2025 तक अपने आने वाले सभी प्रोजेक्ट की जानकारी दे चुका है।

जिसमें 2025 में अवेंजर की दो फ़िल्में 6 महीने के अंतराल में रिलीज होगी।