Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

मतली के साथ उल्टी होना एक आम समस्या है, जिसके लिए बाजारों में कई तरह की टैबलेट उलब्ध है। इन्ही टैबलेट में वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट (Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi) उल्टी के उपचार में काफी प्रभावी है। यह टैबलेट चिकित्सा उपचार जैसे कीमोथेरपी, सर्जरी और विकिरण के चलते होने वाली उल्टी के लिए निर्धारित की गई है।

एंटीइमेटिक्स क्लास से संबंधित यह दवा उल्टी के लिए जिम्मेदार सेरोटोनिन रसायन को रिलीज होने से रोकती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके थे कि Prolomet Xl 25 MG Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम आपको जानकारी देंगे कि Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi क्या है। 

Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Vomikind 4 MG Tablet MD क्या है 

मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी में ओंडैनसैटरोन के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट चिकित्सा उपचार जैसे, सर्जरी, विकिरण और कीमोथेरेपी के चलते होने वाली उल्टी के उपचार के लिए निर्धारित की गई है।

यह टैबलेट उल्टी का कारण बन्ने वाले रसायन सेरोटोनिन को रिलीज होने से रोकती है। एंटीइमेटिक्स क्लास से संबंधित इस टैबलेट का सेवन डॉक्टर से परामर्श के बाद में ही करना चाहिए। 


Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi

ओंडैनसैटरोन के सक्रिय तत्व वाली वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी एंटीइमेटिक्स क्लास से संबंधित है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्यतः चिकित्सा उपचार जैसे विकिरण, कीमोथेरेपी और सर्जरी के चलते होने वाली मत्तली के साथ उल्टी के उपचार में किया जाता है।

लेकिन ध्यान रहे यह टैबलेट चिकित्सकीय परामर्श पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। इसके साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi  

Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi
मत्तलीउल्टी

Vomikind 4 MG Tablet MD किस तरह काम करती है  

एंटीइमेटिक्स क्लास से संबंधित वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी आंत और केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में सेरोटोनिन नामाकर रसायन को रोककर अपना कार्य करती है। आपको बता दे कि यह रसायन ही उल्टी के लिए जिम्मेदार होता है।

अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट चिकित्सा उपचार जैसे कीमोथेरेपी, विकिरण और सर्जरी के चलते होने वाली मत्तली और उल्टी के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट को चिकित्सकीय परामर्श पर ही सेवन किया जाना चाहिए। 


Vomikind 4 MG Tablet MD के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे कब्ज़, चक्कर आना, ड्राई माउथ, घबराहट, रैश, घरघराहट, ब्रांकोस्पास्म, पेट की ऐंठन, थकान, सिरदर्द आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के साइड इफेक्ट 

वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के साइड इफेक्ट  वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के साइड इफेक्ट 
कब्ज़ चक्कर आना
ड्राई माउथघबराहट
घरघराहटरैश
ब्रांकोस्पास्मपेट की ऐंठन
थकानसिरदर्द

Vomikind 4 MG Tablet MD का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Vomikind 4 MG Tablet MD का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी का शराब के साथ इंटरैक्शन अज्ञात है। ऐसे में अगर आप इसका सेवन कर रहे है तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट के किसी भी लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

फिर भी आप अगर कोई लैब टेस्ट कराने जाए तो अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श अवश्य कर लें।

दवाओं के साथ 

वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी ट्रामाडोल, फेनीटोइन, कार्बामेंज़पाइन, रिफाम्पिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको अपने डॉक्टर से एक बार सम्पर्क कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ

अनियमित धड़कन और लिवर की समस्या से पीड़ित रोगियों कि वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के सेवन से बचना चाहिए।

उम्मीद है अप्कोई हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Betnesol 0.5 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Sucral-O Suspension Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Acemiz-Mr Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Vomikind 4 MG Tablet MD के Manufacturer कौन है?

वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी के Manufacturer मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड है। 

Vomikind 4 MG Tablet MD का Medicine composition क्या है?

Vomikind 4 MG Tablet MD में ओंडैनसैटरोन के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Vomikind 4 MG Tablet MD Use In Hindi क्या है?

वोमिकाइंड 4 एमजी टैबलेट एमडी एंटीइमेटिक्स क्लास से संबंधित है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग मुख्यतः चिकित्सा उपचार जैसे विकिरण, कीमोथेरेपी और सर्जरी के चलते होने वाली मत्तली के साथ उल्टी के उपचार में किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment