मेनिएयर रोग जैसे संतुलन विकारों के इलाज हेतु बाजारों में उपलब्ध दवाओं में वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट (Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi) काफी लाभकारी दवा है। यह दवा यात्रा की बीमारी के लक्षणों में भी राहत प्रदान करने का काम करती है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Azithro 250 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही हम आपको वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट की कार्य विधि और उसके साइड इफेक्ट के विषय में भी विस्तार से जानकारी देंगे।

Table of Contents
Vertigon 25 MG Tablet क्या है।
बता दे कि वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट एंटी-हिस्टामाइन नशीली दवाओं की श्रेणी में आती है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण जीनो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Geno Pharmaceuticals Ltd) द्वारा किया गया है।
वहीं इस टैबलेट में किंनरीजीन (Cinnarizine), Medicine composition के रूप में मौजूद है। यह टैबलेट केवल डॉक्टर की सलाह पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए, अन्यथा आपको इसके गंभीर दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है।
Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के एंटी-हिस्टामाइन दवा है तथा इसमें किंनरीजीन (Cinnarizine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट मुख्य रूप से मेनिएयर रोग जैसे संतुलन विकारों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
इन विकारों में मतली, उल्टी, चक्कर आना, कानों में बजना आदि जैसी स्थितियों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे की इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi
Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi | Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
मतली | उल्टी |
चक्कर आना | कानों में बजना |
Vertigon 25 MG Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाये जाते है। आपको बता दे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नहीं होता। अगर कुछ बदलता है तो उस दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
Dizzigo 25 एमजी गोली (Dizzigo 25 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
डिज़ीरोन 25 एमजी टैबलेट (Diziron 25 MG Tablet) | ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Glenmark Pharmaceuticals Ltd) |
वेरतीरों 25 एमजी टैबलेट (Vertiron 25 MG Tablet) | सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) |
सिंवॉक्स 25 एमजी टैबलेट (Cinwox 25 MG Tablet) | वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) |
Vertigon 25 MG Tablet किस तरह काम करती है?
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट में किंनरीजीन (Cinnarizine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट मस्तिष्क में उल्टी केंद्र के नसों में दोहराव वाले संदेशों को अवरुद्ध करने का कार्य करती है।
अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट मतली, उल्टी, चक्कर आना, कानों में बजना आदि समस्यों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Vertigon 25 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे उनींदापन, अपच, वजन बढ़ना, अत्याधिक पसीना, ड्राई माउथ, मांसपेशियों की जकड़न, आँख या स्किन का पीला होना, अत्यधिक लार, डिप्रेस्ड मूड, पेट की तकलीफ और दर्द आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर कुछ समय के बाद में यह साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
उनींदापन | अपच |
वजन बढ़ना | अत्याधिक पसीना |
ड्राई माउथ | मांसपेशियों की जकड़न |
आँख या स्किन का पीला होना | अत्यधिक लार |
डिप्रेस्ड मूड | पेट की तकलीफ और दर्द |
Vertigon 25 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में प्रतिक्रिया करती है। यह प्रतिक्रिया कभी समान्य होती है, तो कभी इस प्रतिक्रिया के गंभीर दुष्प्रभाव होते है। ऐसे में आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट अन्य दवा और पदार्थों के साथ में क्या इंटरैक्शन करती है।
शराब के साथ
वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के उपयोग से चक्कर आने और घबराहट जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में इस टैबलेट के सेवन से आपको बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
त्वचा संवेदनशीलता परीक्षण के साथ में वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट की प्रतिक्रिया देखी जाती है। इस टैबलेट के साथ बताए गए परिक्षण को कराने पर गलत परिणाम आ सकते है।
दवाओं के साथ
वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट अमिट्रिप्टीलिन, च्लोरप्रोमाजिन, ट्रामाडोल, डेज़िपाम आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं में से किसी का भी उपयोग कर रहे है तो आपको वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रोग के साथ
पोरफाइरिया और पार्किंसंस रोग से पीड़ित रोगियों को वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lupisulide P Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Vertigon 25 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Vertigon 25 MG Tablet के Manufacturer जीनो फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Geno Pharmaceuticals Ltd) है।
Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi
वर्टिगों 25 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से मेनिएयर रोग जैसे संतुलन विकारों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। इन विकारों में मतली, उल्टी, चक्कर आना, कानों में बजना आदि जैसी स्थितियों के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
Vertigon 25 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Vertigon 25 MG Tablet में किंनरीजीन (Cinnarizine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।