तेजी से दौड़ती उस जिन्दगी में अनियमित खान पान के चलते पित्त की समस्या का होना आम बात है। वर्तमान में पित्त की समस्या के उपचार के लिए कई सारी दवाएं उपलब्ध है, इन्ही में से के बेहद असरकार टैबलेट है उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट (Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi)।
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से पित्त की समस्याओं के उपचार के लिए ही किया जाता है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Omnacortil 5 MG Tablet के Use क्या है। वहीं हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi क्या है।

Ursocol 300 MG Tablet क्या है
सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट में युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड के सक्रिय तत्व मौजूद है।
ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग आपको पित्त की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है।
यह टैबलेट कोलेस्ट्रॉल युक्त पित्त पथरी का विघटन जैसे गंभीर रोग में भी उपयोग में लायी जाती है। बताते चले की यह टैबलेट एक पित्त एसिड की तरह कार्य करती है। इस टैबलेट का सेवन केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। बीना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट का उपयोग गंभीर दुष्परिणाम उत्पन्न कर सकता है।
Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट एक पित्त एसिड है ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग पित्त से जुडी समस्याओं के लिए किया जाता है। आपको बता दे कि अगर पित्ताशय की पथरी का सही समय पर इलाज न हो तो उसके परिणामस्वरूप पीलिया, अग्नाशय की सूजन, पीलिया, पिताशय की थैली आदि का कारण भी बन सकता है।
ऐसे में उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट पित्ताशय की समस्याओं, कोलेस्ट्रॉल युक्त पित्त पथरी का विघटन, प्राइमरी बिल्लेरी सिरोसिस और सिस्टिक फाइब्रोसिस के इलाज में बेहद लाभकारी होती है।
लेकिन इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। यह टैबलेट आपकी स्थिति के आधार पर ही दी जा सकती है, जिसका निर्धारण केवल डॉक्टर ही कर सकता है। ऐसे में बिना चिकित्सकीय परामर्श के उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट का उपयोग खतरनाक हो सकता है।
Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi
Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi | Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi |
---|---|
पित्ताशय की समस्याओं | कोलेस्ट्रॉल युक्त पित्त पथरी का विघटन |
प्राइमरी बिल्लेरी सिरोसिस | सिस्टिक फाइब्रोसिस |
Ursocol 300 MG Tablet किस तरह काम करती है
युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड के सक्रिय तत्वों वाली उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट एक पित्त एसिड है। अगर बात करें इस टैबलेट की कार्यविधि कि तो यह टैबलेट कोलेस्ट्रॉल के संश्लेषण तथा प्रवाह को कम कर देती है और आंत के द्वारा कोलेस्ट्रॉल के भिन्नात्मक पुनः अवशोषण को भी कम कर देती है।
इससे पित्त की समस्याओं का उपचार काफी आसान हो जाता है। लेकिन यह टैबलेट केवल चिकित्सक के परामर्श और देखरेख में ही सेवन करना चाहिए अन्यथा आपको इसके कई सारे गंभीर दुष्परिणामों का भी सामना करना पड़ सकता है।
Ursocol 300 MG Tablet के साइड इफेक्ट
अन्य सभी दवाओं की तरह Ursocol 300 MG Tablet के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, पेट के निचले हिस्से में दर्द, सिरदर्द, मत्तली, दस्त, प्रुरिटस, रैश, उल्टी, मैटेलिक स्वाद, अपच, थकान आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस टैबलेट को गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों से दूर रखा जाना चाहिए।
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
Ursocol 300 MG Tablet के साइड इफेक्ट | Ursocol 300 MG Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
पेट के निचले हिस्से में दर्द | सिरदर्द |
मत्तली | दस्त |
प्रुरिटस | रैश |
उल्टी | मैटेलिक स्वाद |
अपच | थकान |
Ursocol 300 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Ursocol 300 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन आपको इस टैबलेट का सेवन करते समय शराब के सेवन से बचना चाहिए। इसके साथ ही इस टैबलेट के सेवन से पहले आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
इस टैबलेट का वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ इंटरैक्शन अज्ञात है। ऐसे में इस टैबलेट के सेवन से पहले आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।
दवाओं के साथ
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट एब्सीक्सिमैब, एसेनोकौमरोल, वार्फरिन, एसिटामिनोफेन जैसी दवाओं के साथ इंटरैक्शन करती है।
ऐसे में अगर आप बताई गई किसी दवा का सेवन कर रहे है, तो आपको उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। इसके साथ ही अगर बहुत जरूरी हो तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में इस टैबलेट का किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में किसी भी तरह के इंटरैक्शन की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस टैबलेट का सेवन करते समय किस खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना है उसके विषय में अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य करें।
रोग के साथ
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट का सेवन करने से किडनी और लीवर की बीमारी से पीड़ित रोगियों को बचना चाहिए। लेकिन अगर फिर भी जरूरी हो तो आपको चिकित्सक की निगरानी और परामर्श के बाद ही इस टैबलेट का उपयोग करना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Intagesic-MR Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Solvin Cold Syrup Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ciplar 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Montair Lc Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Ursocol 300 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Ursocol 300 MG Tablet के Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड है।
Ursocol 300 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Ursocol 300 MG Tablet में युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Ursocol 300 MG Tablet Use In Hindi क्या है?
उर्सोकोल 300 एमजी टैबलेट एक पित्त एसिड है ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग पित्त से जुडी समस्याओं के लिए किया जाता है।