Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

हमारे शरीर के लिए विटामिन बहुत ही जरुरी होता है। अगर यह सही मात्रा में न मिले तो कई सारी परेशानियों का कारण बन सकता है। बाजारों में विटामिन की कमी को दूर करने के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में से एक प्रभावकारी दवा है अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल (Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi)। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Duphalac Oral Solution Uses In Hindi में आपको Duphalac Oral Solution 

के Uses के विषय में आपको जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi क्या है। वहीं हम अपने आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के साइड इफेक्ट क्या है। 

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule क्या है?

विटामिन डी3 (Vitamin D3) के Medicine composition वाला अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल बल्ड फ्लो में मौजूद कैल्शियम और फॉस्फेट के उचित अवशोषण के लिए महत्वपूर्ण है।

अगर बात करें इस कैप्सूल के Manufacturer की तो, इसका निर्माण अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा किया गया है। यह दवा विटामिन डी 3 की कमी को पूरा करने के लिए दी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए । 


Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल में विटामिन डी3 (Vitamin D3) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह कैप्सूल विटामिन का एक उपयोगी सप्लीमेंट है। इसका उपयोग विटामिन डी3 की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

इसके साथ ही यह पेरिफेरल न्यूरोपैथी, ऑस्टियोपोरोसिस, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, एलर्जी, मानसिक भ्रम की स्थिति, कब्ज़ आदि के उपचार में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In HindiUprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi
पेरिफेरल न्यूरोपैथी मेगालोब्लास्टिक एनीमिया
ऑस्टियोपोरोसिसमानसिक भ्रम की स्थिति
एलर्जीकब्ज़

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो दवा के न मिलने की स्थिति में इस्तेमाल किये जाते है। ठीक इसी तरह अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के भी कुछ विकल्प है। आपको बता दे कि किसी दवा के विकल्प में केवल उसका ब्रांड नेम बदलता है, उसमें मौजूद सक्रिय तत्वों में कोई बदलाव नही होता है। 

ProductManufacturer
कैलसिक्विक डी3 60000आईयू कैप्सूल (Calciquick D3 60000 IU Capsule)मोर्पेन लैबोरेटरीज लिमिटेड (Morepen Laboratories Limited)
एड3 2000 आईयू कैप्सूल (Add3 2000 IU Capsule)माइलेन (Mylan)
एर्बीविट 3 600 आईयू सिरप (Arbivit 3 600 IU Syrup)राप्टाकोस, ब्रेट एंड कं लिमिटेड (Raptakos, Brett & Co। Ltd)
कैल्सिरोल 60000आईयू टैबलेट (Calcirol 60000 IU Tablet)कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Cadila Pharmaceuticals Ltd)

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule किस तरह काम करता है?

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल में विटामिन डी3 (Vitamin D3) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह दवा शरीर में कैल्सीट्रियोल में परिवर्तित होकर किडनी और अंत से कैल्शियम तथा फॉस्फेट के अवशोषण को उत्तेजित करने का कार्य करती है।

साथ है यह हड्डियों से ब्लड तक कैल्शियम के प्रवाह को भी कंट्रोल करने का काम करती है। ध्यान रहे कि अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे भूख की कमी, मत्तली,  उल्टी, चक्कर आना, सिरदर्द, सीने में दर्द, स्किन रैश, दस्त आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ आम साइड इफेक्ट है, जो कि अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय बाद भी ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श करने की जरुरत है। इसके साथ ही इस कैप्सूल का इस्तेमाल से गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। 

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के साइड इफेक्ट 

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के साइड इफेक्ट अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के साइड इफेक्ट 
भूख की कमी मत्तली
उल्टीसिरदर्द
चक्कर आनास्किन रैश
सीने में दर्ददस्त

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी अन्य दवा यह पदार्थ के साथ में किसी न किसी प्रकार का इंटरैक्शन करती है। यह इंटरैक्शन कभी कभी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल का शराब के साथ, भोजन के साथ, लैब टेस्ट के साथ  और रोगों के साथ में क्या इंटरैक्शन है। आइये जानते है अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल का शराब के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन फिर भी आप अगर इस कैप्सूल का उपयोग करने जा रहे ही तो शराब के सेवन से बचें। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे ही तो इस दवा के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक की राय अवश्य ले लें। 

दवाओं के साथ 

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड, फ़िनाइटोइन, मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड, कैल्सीट्रियोल और हाइड्रोक्लोरोआज़ेज़ाइड आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करता है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे है तो आपको अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करता है। लेकिन फिर भी आप चाहें तो अपने द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के विषय में अपने चिकित्सक से सलाह ले सकते है। 

रोग के साथ 

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल का किसी भी बीमारी के साथ में इंटरैक्शन वर्तमान में अज्ञात है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Flexon Mr Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Cyra-D Capsule SR Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Fourderm Af Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Regestrone 5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Crocin Advance 500Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Almox 500 MG Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Drotin 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Chymoral Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule के Manufacturer कौन है?

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है। 

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule Uses In Hindi

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule पेरिफेरल न्यूरोपैथी, ऑस्टियोपोरोसिस, मेगालोब्लास्टिक एनीमिया, एलर्जी, मानसिक भ्रम की स्थिति, कब्ज़ आदि के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।

Uprise D3 60000 IU Softgel Capsule का Medicine composition क्या है?

अपराइज डी3 60000आईयू सोफ्टजेल कैप्सूल में विटामिन डी3 (Vitamin D3) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment