एक नवविवाहित कपल यौन समबंध बनाते समय अक्सर उत्तेजना में सावधानी रखना भूल जाता है। यह उत्तेजना तब परेशानी का कारण बनती है, जब अनचाहा गर्भ ठहर जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिससे निकलना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। इस अनचाहे गर्भ से बचने के बाजार में उपलब्ध दवाओं में अनवांटेड 72 टैबलेट (Unwanted 72 Tablet Use in Hindi) काफी प्रभावी है।
यह टैबलेट एक आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली है, जिसका उपयोग महिलाओं में अनचाही गर्भावस्था से बचने के लिए किया जाता है। हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको Nuforce 150 MG Tablet के Use के बारे में जानकारी दे चुके हैं। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Unwanted 72 Tablet Use in Hindi के बारे में बताएंगे।

Table of Contents
Unwanted 72 Tablet क्या है
अनवांटेड 72 टैबलेट का निर्माण मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस टैबलेट में लिवोनोगेस्ट्रल के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट मुख्यतः एक प्रोजेस्टिन के रूप में कार्य करती है, जिसका उपयोग गर्भनिरोधक के रूप में किया जाता है।
यह टैबलेट महिलाओं द्वारा असुरक्षित यौन संबंध, कंडोम के फटने या फिर जन्म नियंत्रण जैसे अन्य अवांछित गर्भावस्था से बचने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक हार्मोन है। इस टैबलेट के उपयोग से अनचाहे गर्भ का ख़तरा कम रहता है।
लेकिन यह टैबलेट तभी प्रभावी है जब इसे यौन संबंध बनाने के 72 घंटो के भीतर उपयोग में लाया गया हो। यह टैबलेट वैसे तो आपको सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आपको इस टैबलेट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
Unwanted 72 Tablet Use in Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अनवांटेड 72 टैबलेट में लिवोनोगेस्ट्रल के सक्रिय तत्व मौजूद है। वहीं यह टैबलेट एक प्रोजेस्टिन के रूप में कार्य करती है, जो कि मुख्यतः गर्भनिरोधक के रूप में ही उपयोग में लाया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग मुख्यतः महिलाओं द्वारा असुरक्षित यौन क्रिया के बाद या कंडोम फट जाने के बाद या फिर जन्म नियंत्रण जैसे अन्य अवांछित गर्भावस्था से बचने के लिए किया जाता है।
इस टैबलेट के उपयोग से अनचाहे गर्भ का ख़तरा कम रहता है। लेकिन इसका उपयोग बिना डॉक्टर के कई दुष्प्रभाव लेकर आ सकता है। वहीं अगर आप बच्चे को स्तनपान कराती है तो इस टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य कर लें।
Unwanted 72 Tablet Use in Hindi
Unwanted 72 Tablet Use in Hindi | Unwanted 72 Tablet Use in Hindi |
---|---|
अवांछित गर्भावस्था से बचने के लिए |
Unwanted 72 Tablet किस तरह काम करती है
अनवांटेड 72 टैबलेट नॉर्टेस्टोस्टेरोन व्युत्पन्न है। यह ओवुलेशन के अवरोधक के रूप में कार्य करती है।
यह टैबलेट अंडे के निषेचन को रोकती है तथा हार्मोन को उत्तेजित करने वाले हार्मोन और ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन जैसे स्त्राव को भी कम करती है।
अपने इस गुण के चलते यह टैबलेट अनचाहे गर्भ से बचने के लिए यौन क्रिया के बाद 72 घंटो के भीतर ली जाती है। इस टैबलेट से अनचाहे गर्भ का खतरा कम होता है। लेकिन इस टैबलेट का इस्तेमाल या सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही सुरक्षित माना जाता है।
Unwanted 72 Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह अनवांटेड 72 टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे पीरियड्स के दौरान स्पोटिंग या ब्लीडिंग, सिरदर्द, मासिक धर्म प्रवाह में वृद्धि, चक्कर आना, एक्ने, बाधित मासिक धर्म चक्र, ब्रेस्ट डिस्कम्फर्ट, घबराना, डर्मेटाइटिस, एमेनोरिया, वजन बढ़ना, मत्तली, माएल्जिया, भूख में बदलाव आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अगर आप स्तनपान करा रही है या फिर किसी अन्य बिमारी से पीड़ित है तो आप अनवांटेड 72 टैबलेट के उपयोग से बचें।
अनवांटेड 72 टैबलेट के साइड इफेक्ट
Unwanted 72 Tablet के साइड इफेक्ट | Unwanted 72 Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
पीरियड्स के दौरान स्पोटिंग या ब्लीडिंग | सिरदर्द |
मासिक धर्म प्रवाह में वृद्धि | चक्कर आना |
एक्ने | बाधित मासिक धर्म चक्र |
ब्रेस्ट डिस्कम्फर्ट | घबराना |
डर्मेटाइटिस | एमेनोरिया |
वजन बढ़ना | मत्तली |
माएल्जिया | भूख में बदलाव |
Unwanted 72 Tablet का अन्य दवा और पदाथों के साथ में इंटरेक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Unwanted 72 Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
यह अनवांटेड 72 टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ इस टैबलेट के सेवन से दिल की धड़कन का बढ़ना, लो बल्ड प्रेशर, फ्लशिंग, सीने में दर्द जैसी प्रतिक्रियाएं हो सकती है। ऐसे में आप जब भी इस टैबलेट का सेवन करें डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
लैब टेस्ट के साथ
इस टैबलेट के किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की वर्तमान में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आप इस टैबलेट के बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
दवाओं के साथ
अनवांटेड 72 टैबलेट फ़िनाइटोइन, बोसेंटन, एंप्रेनावीर, ग्रिसोफुलविन, ट्रैंक्सैमिक एसिड और कार्बामेंज़पाइन के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप इनमे से किसी भी दवा का सेवन कर रहे है, तो आप अनवांटेड 72 टैबलेट लेने से बचे।
भोजन के साथ
यह टैबलेट भोजन के साथ में कोई प्रतिक्रिया नहीं करता है।
हालांकि आपको इस टैबलेट के सेवन के पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
रोग के साथ
यह टैबलेट लिवर रोगों और लिवर ट्यूमर के साथ इंटरैक्ट करती है। अगर इन रोगों से पीड़ित महिला अनवांटेड 72 टैबलेट का उपयोग करती है तो, उसमें पीलिया और इससे जुड़े लक्षण देखे जाते हैं।
सके साथ ही यह टैबलेट लिवर ट्यूमर और अन्य लिवर रोगों के लक्षणों को भी बिगाड़ती है। अगर आप इस तरह के किसी भी रोग से पीड़ित है तो इस टैबलेट के सेवन से बचें। साथ ही में आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होने कि Unwanted 72 Tablet Use in Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Mox 500 MG Capsule Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में
- Cefix 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में
- Augmentin 625 Duo Tablet Use In Hindi, जानिए जानकारी हिंदी में
- Mahacef 200 MG Tablet Use In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
- Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Unwanted 72 Tablet का Medicine composition क्या है?
Unwanted 72 Tablet में लिवोनोगेस्ट्रल के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Unwanted 72 Tablet के Manufacturer कौन है?
Unwanted 72 Tablet के Manufacturer मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड है।
Unwanted 72 Tablet Use in Hindi क्या है?
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि अनवांटेड 72 टैबलेट में लिवोनोगेस्ट्रल के सक्रिय तत्व मौजूद है। वहीं यह टैबलेट एक प्रोजेस्टिन के रूप में कार्य करती है, जो कि मुख्यतः गर्भनिरोधक के रूप में ही उपयोग में लाया जाता है।