Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

पित्त संबंधी समस्याओं का होना वर्तमान समय में एक आम बात हो गया है। ऐसे में इस समस्या के इलाज के लिए बाजारों में मौजूद दवाओं की तुलना में यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट (Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Wysolone 10 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको यह भी बताएंगे कि यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट की कार्यविधि क्या है तथा इसके साइड इफेक्ट क्या है। 

Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi
Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Udiliv 300 MG Tablet क्या है?

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट पित्त संबंधी रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इसका निर्माण एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) द्वारा किया गया।

वहीं अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो, इस टैबलेट में युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड (Ursodeoxycholic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ध्यान रहे कि यह टैबलेट बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग में नहीं लायी जानी चाहिए। 


Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi 

युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड (Ursodeoxycholic Acid) के सक्रिय तत्व वाली यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट एक पित्त एसिड होती है, जो कि पित्त पथरी से जुडी बीमारियों के इलाज हेतु उपयोग में लायी जाती है।

इसके साथ ही यह टैबलेट प्राइमरी बिल्लेरी सिरोसिस और 6-18 वर्ष की आयु के बच्चों में यकृत से संबंधित रोग सिस्टिक फाइब्रोसिस के इलाज में भी इस्तेमाल की जाती है। ध्यान रहे की इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह और निगरानी में ही किया जाना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों की पहुंच से इस टैबलेट कू दूर रखना चाहिए। 

Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi

Udiliv 300 MG Tablet Uses In HindiUdiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi
पित्त पथरी से जुडी बीमारीप्राइमरी बिल्लेरी सिरोसिस
सिस्टिक फाइब्रोसिस 

Udiliv 300 MG Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प अवश्य होते है, जो कि दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। जहां केवल दवा के ब्रांड नेम में परिवर्तन होता है, लेकिन दवा में मौजूद सक्रिय तत्व समान रहते है। आइये जानते है यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के विकल्पों के बारे में –

TabletManufacturer
लिवोकाइंड 300 एमजी टैबलेट (Livokind 300 MG Tablet)मैनकाइड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Mankind Pharmaceuticals Ltd)
उर्सेटॉर 300 एमजी टैबलेट (Ursetor 300 MG Tablet)टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Torrent Pharmaceuticals Ltd)
लेवालों 300 एमजी टैबलेट (Levalon 300 MG Tablet)माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd)
उडीवॉक 300 एमजी टैबलेट (Udiwok 300 MG Tablet)वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd)

Udiliv 300 MG Tablet किस तरह से काम करती है?

एक पित्त एसिड होने के चलते यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट कोलेस्ट्रॉल के संश्लेषण और प्रवाह को दबाकर, आंत से कोलेस्ट्रॉल के आंशिक पुनर्वसन को कम कर देती है।

अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट प्राइमरी बिल्लेरी सिरोसिस और सिस्टिक फाइब्रोसिस के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Udiliv 300 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे दस्त, सिरदर्द, थकान, रैश, मैटेलिक स्वाद, अपच, प्रुरिटस, अपच, पेट के निचले हिस्से में दर्द, मत्तली और उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर कुछ समय बाद भी बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
दस्त सिरदर्द
थकानमत्तली और उल्टी
पेट के निचले हिस्से में दर्दअपच
रैशमैटेलिक स्वाद
अपचप्रुरिटस

Udiliv 300 MG Tablet का दवा और अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा किसी न किसी अन्य पदार्थों के साथ में कुछ न कुछ प्रतिक्रिया करती है। यह प्रतिक्रिया कभी कभी गंभीर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकती है।

ऐसे में हम आपको जानकारी दे रहे है कि यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट खाद्य पदाथों के साथ, अल्कोहल के साथ, बीमारियों के साथ और अन्य पदार्थों के साथ में क्या इंटरैक्शन करती है। आइये जानते है यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट की शराब के साथ में प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी इस टैबलेट को लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लेना चाहिए।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर फिर भी आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है, तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट वार्फरिन, कोलेस्टिरमाइन, एब्सिक्सिमैब, एल्यूमीनियम युक्त एंटासिड, एसेनोकौमरोल, क्लोफिब्रेट, एसिटामिनोफेन, कोलस्टिपोल, मौखिक गर्भ निरोधकों आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की राय ले सकते है। 

रोग के साथ 

गैर-दृश्य पित्ताशय की थैली और पुरानी गुर्दे रोग वाले रोगियों को यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Decdan 0.5 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Vermact 12Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Anafortan 25 Mg/300 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए  पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Lupisulide P Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Cetzine 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिये पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Paracip 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. L Hist Mont Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Montair Fx Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Udiliv 300 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Udiliv 300 MG Tablet में युर्सोडोक्सीकॉलिक एसिड (Ursodeoxycholic Acid) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

यूडिलीव 300 एमजी टैबलेट पित्त पथरी से जुडी बीमारियों के इलाज हेतु उपयोग में लायी जाती है।

Udiliv 300 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Udiliv 300 MG Tablet के Manufacturer एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment