वर्तमान समय में भागदौड़ और व्यस्तता के चलते हर दूसरा व्यक्ति डिप्रेशन और उससे जुडी समस्याओं से पीड़ित है। ऐसे में अगर सही समय पर इस समस्या का उपचार नहीं किया जाता तो यह एक गंभीर रूप ले सकती है। बाजारों में मौजूद अन्य डिप्रेशन के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाओं में ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट (Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहद प्रभावकारी दवा है। यह टैबलेट ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करती है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Clonazepam Uses In Hindi में आपको Clonazepam के Uses के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम आपको Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents
Tryptomer 10 MG Tablet क्या है
वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) द्वारा Manufacturer की गई ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट एक ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करती है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इसमें अमिट्रिप्टीलिन (Amitriptyline) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट मुख्य रूप से डिप्रेशन और उससे जुड़े लक्षणों के इलाज के लिए निर्धारित है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Tryptomer 10 MG Tablet के उपयोग
अमिट्रिप्टीलिन (Amitriptyline) के सक्रिय तत्व वाली ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से डिप्रेशन और उससे जुड़े लक्षणों के उपचार के लिए ही निर्धारित की गई है।
इसके साथ में ही यह टैबलेट माइग्रेन की रोकथाम, बिस्तर गीला करना, नयूरोपथिक दर्द के उपचार में भी काफी लाभकारी मानी जाती है।
ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक की निगरानी में ही किया जाना चाहिए। साथ ही में छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi
Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi | Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
माइग्रेन की रोकथाम | बिस्तर गीला करना |
नयूरोपथिक दर्द | डिप्रेशन |
Tryptomer 10 MG Tablet के विकल्प
किसी कारणवश अगर आप इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है।
हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
अमिट 10 एमजी टैबलेट (Amit 10 MG Tablet) | ऑर्किड केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Orchid Chemicals & Pharmaceuticals Ltd) |
स्विफ़्टोर 10 एमजी टैबलेट (Swiftor 10 MG Tablet) | इंड्सविच लेबोरेटरीज लिमिटेड (Indswift Laboratories Ltd) |
अमिटोन 10 एमजी टैबलेट (Amitone 10 MG Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
ट्रिप्टोवा 10 एमजी टैबलेट (Triptova 10 MG Tablet) | अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) |
Tryptomer 10 MG Tablet किस तरह काम करती है
जैसा कि आमने आपको जानकारी दी है कि ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में कार्य करती है।
ऐसे में यह मानसिक बीमारी से पीड़ित रोगियों में अस्थिर हो गए मस्तिष्क के रसायनों को नियंत्रित करती है। अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट डिप्रेशन और उसके लक्षणों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है।
लेकिन इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के परामर्श और देखरेख में ही किया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के इस टैबलेट का उपयोग कई हानिकारक प्रभाव भी उत्पन्न कर सकता है।
Tryptomer 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे कब्ज़, मत्तली और उल्टी, सिरदर्द, धुंधली दृष्टि, अप्रत्याशित वजन बढ़ना या कम होना, सीने में दर्द, सांस की कमी, शरीर में एक तरफ की कमज़ोरी, बोलने में कठिनाई, कामवासना की कमी, असामान्य ब्लीडिंग, दौरे, चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
Tryptomer 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट | Tryptomer 10 MG Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
कब्ज़ | मत्तली और उल्टी |
सिरदर्द | धुंधली दृष्टि |
अप्रत्याशित वजन बढ़ना या कम होना | सीने में दर्द |
सांस की कमी | शरीर में एक तरफ की कमज़ोरी |
बोलने में कठिनाई | कामवासना की कमी |
असामान्य ब्लीडिंग | असामान्य ब्लीडिंग |
दौरे | चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन |
Tryptomer 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Tryptomer 10 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। शराब के साथ इस दवा के सेवन से नींद न आना, अत्यधिक पसीना आना, मांसपेशियों में अकड़न और नाड़ी में बदलाव जैसे लक्षण दिखाई दे सकते है। ऐसे में आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।
दवाओं के साथ
ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट सिसाप्राइड, क्लोज़ापाइन, फ्लुओक्सेटीन, लिनेज़ोलिड, ओंडैनसैटरोन, सेलेगेलिन, फेनिलेफ्रीने आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन कर रहे है तो ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें।
भोजन के साथ
यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी अपने डॉक्टर से इस टैबलेट के साथ में लिए जाने वाले खाद्य पदार्थों के विषय में जानकारी ले लें।
रोग के साथ
ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट हृदय रोग, डायबिटीज, फियोक्रोमोसाइटोमा, सीज़र डिसऑर्डर, ग्लूकोमा आदि रोगों के साथ में इंटरैक्शन करती है। अगर आप बताई गई किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आप ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट का सेवन नहीं करें।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi के उपयोग क्या है।
ये भी पढ़िए
- Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकरी हिंदी में
- Amlodipine Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Betnovate-N Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Tryptomer 10 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Tryptomer 10 MG Tablet के Manufacturer वोकहार्ट लिमिटेड (Wockhardt Ltd) है।
Tryptomer 10 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Tryptomer 10 MG Tablet में अमिट्रिप्टीलिन (Amitriptyline) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Tryptomer 10 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
ट्रिप्टोमेर 10 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से डिप्रेशन और उससे जुड़े लक्षणों के उपचार के लिए ही निर्धारित की गई है।