इंफ्लेमेटरी रोगों और पोस्ट-ऑपरेटिव घावों के कारण होने वाले दर्द के उपचार के लिए बाजारों में मौजूद अन्य दवाओ की तुलना में ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन (Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi) के बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।
इस दवा का मुख्य काम दर्द और सूजन जैसे लक्षणों को प्रबंधित करना है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Dulcoflex 5Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Dulcoflex 5Mg Tablet के Uses के बारे में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Table of Contents
Trypsin Chymotrypsin क्या है
इंफ्लेमेटरी रोगों और पोस्ट-ऑपरेटिव घावों के चलते होने वाले दर्द और सूजन के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाने वाली ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन अल्पकालिक अवधि के लिए उपयोग करने वाली दवा है। यह दवा तभी उपयोग में लायी जाती है जब डॉक्टर इस दवा के सेवन की इजाजत दे। यह दवा प्रोटीन को छोटे-छोटे टूकड़ो में तोडती है, ताकि दर्द और सूजन से राहत मिल सके।
Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन मुख्य रूप से दर्द और सूजन जैसे लक्षणों के उपचार के लिए निर्धारित है। यह दवा रक्तप्रवाह को तेजी से अवशोषित करने के लिए प्रोटीन को छोटे छोटे टुकड़ों में तोडती है। जिससे शरीर के सूजन वाले क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है तथा दर्द और सूजन में राहत मिलती है।
लेकिन इस दवा को इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से सलाह आवश्यक है। गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिला और छोटे बच्चों को इस दवा के सेवन से बचना चाहिए। उम्मीद है आप जान गए होंगे कि Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi क्या है।
Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi
Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi | Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi |
---|---|
दर्द | शरीर में सूजन |
Trypsin Chymotrypsin के विकल्प
किसी कारणवश अगर आप इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है डुट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के विकल्प के बारे में।
Tablet | Menufechar |
---|---|
असेरोन टीसी टैबलेट (Aceron Tc Tablet) | एडकॉक इन्ग्रम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड (Adcock Ingram Healthcare Pvt Ltd) |
लोरचेक पीटीसी टैबलेट (Lorchek Ptc Tablet) | इंडोको रेमेडीज लिमिटेड (Indoco Remedies Ltd) |
चाइमाजेन डी टैबलेट (Chymzen D Tablet) | कॉस्टयूम फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड (Drakt Pharmaceutical Pvt Ltd) |
कट्रीप प्लस 50 एमजी-50000 एयू टैबलेट (Ktrip Plus 50 Mg/50000 Au Tablet) | एफडीसी लिमिटेड (FDC Ltd) |
Trypsin Chymotrypsin किस तरह काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि रक्तप्रवाह में जल्दी से अवशोषित होने के लिए यह दवा प्रोटीन को छोटे छोटे टुकडो में तोडती है, जिससे सूजन वाले क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति बढ़ जाती है तथा दर्द और सूजन में आराम मिलता है।
लेकिन इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए, वर्ना आपको कई हानिकारक दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
Trypsin Chymotrypsin के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे एलर्जी, ब्लड डिसॉर्डर, रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप, मतली, उल्टी, अपच आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के साइड इफेक्ट
Trypsin Chymotrypsin के साइड इफेक्ट | Trypsin Chymotrypsin के साइड इफेक्ट |
---|---|
एलर्जी | ब्लड डिसॉर्डर |
रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप | मतली |
उल्टी | अपच |
Trypsin Chymotrypsin का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये टेबल के माध्यम से जानते है Amlodipine का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप इस दवा के सेवन कर रहे हो तो आपको शराब के सेवन से बचाना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस दवा की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी किसी लैब टेस्ट को कराने से पहले आप एक बार अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
वर्तमान में किसी भी दवा के साथ में ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
भोजन के साथ
यह दवा किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। फिर भी आपको इस टैबलेट के सेवन से पहले चिकित्सक की राय अवश्य लेना चाहिए।
रोग के साथ
ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन रक्त विकार से संबंधित रोगों के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताये गए रोगों से पीड़ित है तो आपको इस दवा के सेवन से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Amlodipine Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Betnovate-N Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Pan 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Limcee 500mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Trypsin Chymotrypsin Uses In Hindi क्या है?
ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन मुख्य रूप से दर्द और सूजन जैसे लक्षणों के उपचार के लिए निर्धारित है।
Trypsin Chymotrypsin के साइड इफेक्ट क्या है?
Trypsin Chymotrypsin के साइड इफेक्ट है एलर्जी, ब्लड डिसॉर्डर, रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप, मतली, उल्टी, अपच आदि।
Trypsin Chymotrypsin किस रोग के साथ में इंटरैक्शन करती है?
ट्राइप्सिन काइमोट्रीप्सिन रक्त विकार से संबंधित रोगों के साथ में इंटरैक्शन करती है।