बीते काफी दिनों से न्यूज़ चैनलों के TRP घोटाले से जुडी खबरे आपको सुनने को मिल रही होंगी। इन खबरों में यह सामने आया कि कुछ न्यूज़ चैनलों ने पैसे देकर अपनी TRP में हेरफेर किया हैं।
जिसके बाद से ही टेलीविजन चैनलों की रेटिंग मापने वाली संस्था BARC ने 3 महीने के लिए टीवी चैनलों की TRP मापने पर रोक लगा दी थीं। ऐसे में आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर TRP क्या होती है और इसे कैसे मापा जाता है। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको TRP से जुडी पूरी जानकारी देंगे।

Table of Contents
TRP क्या होती है
सबसे पहले आपको TRP का पूरा अर्थ जानना होगा, दरअसल टीआरपी का पूर्ण रूप होता है टेलिविज़न रेटिंग पॉइंट। टीआरपी के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि किस चैनल के किस शो को कितना ज्यादा देखा जा रहा है।
बतादे कि सभी बड़े शहरों में चैनलों की रेटिंग का पता लगाने के लिए कुछ चुनिन्दा स्थानों पर एक खास तरह का डिवाइस लगाया जाता है, जिसे पीपल मीटर कहा जाता है। जिसके माध्यम टीआरपी से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूर्ण होती है। आपने यह तो जान लिया कि TRP क्या होती है, लेकिन अब हम जानेंगे कि TRP को कैसे मापा जाता है।
ये भी पढ़िए
Gold असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
KYC क्या होती है तथा क्यों होती है यह जरुरी, जानिए पूरी जानकारी
भारत में कितने राज्य तथा कितने केंद्र शासित प्रदेश है
TRP को कैसे मापा जाता है
जैसा कि हमने आपको बताया टीआरपी को मापने के लिए हर एरिये में चुनिन्दा स्थानों में पीपल मीटर लगाये जाते है, जो कि अपने एरिये के सभी टीवी या सेटटॉप बॉक्स से कनेक्ट हो जाते है।
जिसके बाद यह पीपल मीटर टीवी या सेटटॉप बॉक्स पर चल रहे चैनलों और टीवी शो की जानकारी मॉनिटरिंग टीम को भेज देते है। मॉनिटरिंग टीम इस जानकारी को पूरी तरह एनालिसिस करके यह तय करती है कि किस शो या चैनल की TRP सबसे अधिक है।
बता दे कि किसी चैनल या टीवी शो की सही टीआरपी का पता लगाने के लिए सेटटॉप बॉक्स लगाने के लिए कहा जाता हैं। क्योकि सेटटॉप बॉक्स के माध्यम से ही सही TRP का पता लगाया जा सकता हैं।
ये भी पढ़िए
महज कुछ दिनों में अपनी Height कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी
Whatsapp पर बिना नंबर सेव करे New Friend कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकरी
आखिर किस देश की कंपनी है Samsung, कौन है Samsung का मालिक
TRP से टीवी चैनलों की कमाई
आपको बता दे कि TRP और टीवी चैनलों की कमाई में गहरा सम्बन्ध होता है। अगर बात करे कि चैनल कमाई किस तरह करते है, तो आपको बता दे कि टीवी चैनलों की 70 से 80 फीसदी कमाई विज्ञापनों के माध्यम से ही होती है।
ऐसे में जिस चैनल की टीआरपी जितनी अधिक होगी उससे उतने ही अधिक विज्ञापन भी मिलेंगे। ठीक इसी तरह जिस शो की जितनी अधिक टीआरपी होगी, उसमे आने वाले विज्ञापन भी उतने अधिक होंगे। उम्मीद है की आपको यह समझ में आ गया होगा कि TRP क्या होती है और इसे कैसे मापा जाता है?
ये भी पढ़िए
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?
- जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
- वर्तमान में भारत में कितने जिले है
- महज कुछ दिनों में अपनी Height कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी
- PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है
FAQ
TRP का पूर्ण रूप क्या होता है?
TRP का पूर्ण रूप होता है टेलिविज़न रेटिंग पॉइंट। TRP के माध्यम से यह पता लगाया जाता है कि किस चैनल के किस शो को कितना ज्यादा देखा जा रहा है।
TRP से टीवी चैनलों की कमाई कैसे होती है?
टीवी चैनलों की 70 से 80 फीसदी कमाई विज्ञापनों के माध्यम से ही होती है। ऐसे में जिस चैनल की टीआरपी जितनी अधिक होगी उससे उतने ही अधिक विज्ञापन भी मिलेंगे।