थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे, जानिए पूरी जानकारी

सामाजिक जीवन में सभी लोगों के साथ आपका तालमेल और अच्छे संबंध होना जरूरी है। लेकिन कभी कभी कुछ कारणवश ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि आप ना चाहते हुए भी दुसरो से अपने संबध बिगाड़ लेते हैं। वहीं कुछ मामलों में तो नौबत पुलिस थाने, कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाती है।

हालांकि भारत में प्रत्येक व्यक्ति को कुछ मौलिक अधिकार दिए गए है, जिनका हनन होने पर आप कानून से सहायता ले सकते है।

ऐसे में आपको अपनी समस्या पुलिस स्टेशन में दर्ज कराना होती है, जिसके लिए आपको लिखित में थाना प्रभारी को आवेदन करना होता है। ऐसे में हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी दे रहे है कि थाना प्रभारी को आवेदन पत्र कैसे लिखे।  

थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे, जानिए पूरी जानकारी
थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे, जानिए पूरी जानकारी

Application लिखने की आवश्यकता 

अगर आप कभी भी अपने करीब के थाने पर अपनी कोई समस्या लेकर जाते है, तो आपको लिखित में एक एप्लीकेशन देने के लिए कहा जाता है।

इसके पीछे का कारण यह है कि थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने के लिए एक रिकॉर्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप अपनी शिकायत को कागज पर लिखकर थाना प्रभारी को देते हैं और वे फिर आपकी शिकायत पर कार्यवाही करते हैं। 

Application लिखने की आवश्यकता
Application लिखने की आवश्यकता 

ये भी पढ़िए

कैसे पता करें कि Abortion सफल हुआ था या नहीं, जानिए पूरी जानकारी

Momos कैसे बनाए, जानिए वेज मोमोज बनाने की पूरी जानकारी


थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे

अगर आप थाना प्रभारी को अपनी शिकायत को लेकर आवेदन पत्र लिखने जा रहे हो, तो आपको उससे जुड़ीं कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। 

  1. आप अपने आवेदन पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह संबोधन करें।
  2. इसके बाद आपको अपने संबंधित थाने का नाम व पता लिखना होगा।
  3. याद रखे आपको स्पष्ट और सही पता लिखना होगा।
  4. आपके आवेदन पत्र का विषय स्पष्ट, सरल और प्रभावी होना चाहिए।
  5. लिखे गए विषय को पढ़कर आवेसन पत्र लिखने का कारण ज्ञात होना चाहिए।
  6. आवेदन  पत्र में अब आपको अपना नाम, अपने पिता का नाम, अपना पता और अपने पूर्ण परिचय को स्पष्ट रूप से लिखना होगा।
  7. इसके बाद आपको अपनी समस्या के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी।
  8. आवेदन पत्र में अपनी समस्या का विवरण स्पष्ट और सही दे, इसमें किसी भी बात को बढ़ा चढ़ाकर या झूठ न लिखे। यह आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है।
  9. अपनी शिकायत में अपनी समस्या का विवरण देने के बाद आप थाना प्रभारी से मामले की जांच जल्द से जल्द करने की प्रार्थना कर सकते है। 
  10. आवेदन के अंत में एक बार पुनः अपना नाम, अपने पिता का नाम, अपना पता और दिनांक जरूर लिखे। 
थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे
थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि थाना प्रभारी को Application कैसे लिखे।


ये भी पढ़िए

  1. गणित कैसे सीखें, जानिए Maths सीखने के विषय में पूरी जानकारी
  2. ध्यान कैसे करें, जानिए Meditation करने के विषय में पूरी जानकारी
  3. कचौड़ी कैसे बनाए, जानिए Kachori बनाने की पूरी जानकारी
  4. 2021 में भारत की टॉप 5 Best Office Chair कौन सी है, जानिए पूरी लिस्ट
  5. Passport कैसे बनाए, जानिए पासपोर्ट बनाने की पूरी जानकारी
  6. 2021 में भारत के टॉप 5 Best Printer कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट

FAQ

Application किस पत्र के अंतर्गत आती है?

Application औपचारिक पत्र के अंतर्गत आती है। आपको बता दे कि पत्र दो प्रकार के होते है औपचारिक और अन औपचारिक।

Spread the love

Leave a Comment