Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

वर्तमान समय में हाई बल्ड प्रेशर एक ऐसी समस्या है जो छोटे से लेकर बड़े व्यक्ति तक को घेरे हुए है। इस समस्या का समाधान बेहद ही जरूरी है, वर्ना यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है। बाजारों में मौजूद हाई ब्लड प्रेशर कि दवाओं में टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट (Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi) एक प्रभावी उपाय है। यह टैबलेट दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी गंभीर परिस्थितियों में भी काफी प्रभावकारी है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Sucral-O Suspension के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi क्या है। 

Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Tazloc 40 MG Tablet क्या है 

टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट Usv लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई है तथा इस टैबलेट में टेल्मीसार्टन के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट हाई बल्ड प्रेशर का उपचार करने वाले दवाओं के एक परिवार से संबंधित है।

यह टैबलेट शरीर में इष्टतम बल्ड प्रेशर के स्तर को बनाए रखने में सहायता करती है। ऐसे में यह टैबलेट स्ट्रोक और दिल के दौरे जैसी स्थिति के उपचार में भी काफी लाभकारी है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi

टेल्मीसार्टन के सक्रिय तत्व वाली टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग गंभीर स्थितियों जैसे स्ट्रोक, दिल की स्थित, दिल के दौरे और मुत्यु के जोखिम को कम करने के लिए भी किया जाता है।

यह टैबलेट शरीर में ब्लड प्रेशर के सही स्तर को बनाए रखने में भी सहायता करती है। इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक के परामर्श पर ही होना चाहिए। साथ ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi

Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi
हाई ब्लड प्रेशरस्ट्रोक 
दिल के दौरेमुत्यु के जोखिम

Tazloc 40 MG Tablet किस तरह काम करती है  

यह टैबलेट दवाओं के उस परिवार से संबंधित है, जो हाई ब्लड प्रेशर के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। अगर बात करे इस टैबलेट की कार्यविधि कि तो, यह एंजियोटेंसिन II के ज्ञात कार्य के लिए ज़िम्मेदार एटी 1 रिसेप्टर उपप्रकार को अपनी जगह से अत्यधिक समानता वाले एंजियोटेसिन II को विस्थापित करता है।

अपने इसी गुण के चलते है  यह टैबलेट गंभीर स्थितियों जैसे स्ट्रोक, दिल के दौरे, दिल की स्थिति और मृत्यु के जोखिम को कम करने के लिए उपयोग में लायी जाती है। ध्यान रहे इस टैबलेट को केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही उपयोग में लाये।


Tazloc 40 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट की तरह टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे हार्ट रेट बढ़ना, दृष्टि में बदलाव, पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द, पीठ में दर्द, मस्ल पेन, कमज़ोरी, चक्कर आना, बुखार, दस्त, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए। 

टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट  

Tazloc 40 MG Tablet के साइड इफेक्ट  Tazloc 40 MG Tablet के साइड इफेक्ट 
हार्ट रेट बढ़ना दृष्टि में बदलाव
पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्दपीठ में दर्द
मस्ल पेनकमज़ोरी
दस्तपेट के निचले हिस्से में दर्द 
चक्कर आनाबुखार

Tazloc 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Tazloc 40 MG Table का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। इस टैबलेट का शराब के साथ में सेवन करने से चक्कर आना, सिरदर्द और ह्रदय गति में परिवर्तन जैसी परेशानी होने लगती है। ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इस टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

दवाओं के साथ  

टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट डेक्सामेथासोन, एलिसकेरेन, कैप्टोप्रिल, डिक्लोफेनाक और इंसुलिन के साथ इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवाओं का सेवन करते है तो आपको टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।

भोजन के साथ

वर्तमान में इस टैबलेट के किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य करना चाहिए। 

रोग के साथ

कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर और क्षणिक हाइपोटेंशन जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Acemiz-Mr Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Eliwel 10 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Levocet 5 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Tazloc 40 MG Tablet के Manufacturer कौन है?

Tazloc 40 MG Tablet के Manufacturer Usv लिमिटेड है। 

Tazloc 40 MG Tablet का Medicine composition क्या है?

Tazloc 40 MG Tablet में टेल्मीसार्टन के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi क्या है?

टैज़लोक 40 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर के इलाज में उपयोग में लायी जाती है।

Spread the love

Leave a Comment