फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण ब्रोंकाइटिस और यौन संचारित रोग गोनोरिया के उपचार में टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट (Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi) अन्य टैबलेट की तुलना में काफी लाभकारी है। यह दवा आम सर्दी और मूत्र पथ के संक्रमण के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है। बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा का काम करती है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Moxikind-CV 625 Tablet Uses In Hindi में आपको जानकारी दे चुके है कि Moxikind-CV 625 Tablet के Uses क्या है। वहीं अब हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Taxim O 200 MG Tablet क्या है
अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा Manufacturer की गई टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से बैक्टीरियल इन्फेक्शन के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। अगर बात करें इस टैबलेट के Medicine composition की तो इस टैबलेट में सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
यह टैबलेट फेफड़ों में वायु नलियों का संक्रमण ब्रोंकाइटिस और यौन संचारित रोग गोनोरिया के उपचार में काफी लाभकारी मानी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi
सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व वाली टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से फेफड़ो में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस, यौन संचारित रोग गोनोरिया, कान, गले , टॉन्सिल के संक्रमण, मूत्र पथ के संक्रमण आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
इसके साथ ही यह टैबलेट निमोनिया, बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन, त्वचा और संरचना संक्रमण, श्वसन तंत्र के संक्रमण, गोनोकोकल संक्रमण आदि के इलाज में भी इस्तेमाल की जाती है। साथ ही साथ इस टैबलेट का उपयोग आम सर्दी के इलाज में भी होता है।
लेकिन इस टैबलेट का उपयोग चिकित्सक के परामर्श पर ही किए जाने की सलाह दी जाती है। वहीं गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए।
Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi
Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi | Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
फेफड़ो में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस | यौन संचारित रोग गोनोरिया |
कान के संक्रमण | गले के संक्रमण |
टॉन्सिल के संक्रमण | मूत्र पथ के संक्रमण |
आम सर्दी | निमोनिया |
बोन एंड जॉइंट इंफेक्शन | त्वचा और संरचना संक्रमण |
श्वसन तंत्र के संक्रमण | गोनोकोकल संक्रमण |
Taxim O 200 MG Tablet के विकल्प
अगर आप किसी कारणवश इस दवा का उपयोग नहीं कर पा रहे है, तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के विकल्प के बारे में।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
स्काइफाइ 200 एमजी टैबलेट (Skifi 200 MG Tablet) | रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) |
क्लेफोरन ओ 200 एमजी टैबलेट (Claforan O 200 MG Tablet) | सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) |
सिफाडीन 200 एमजी टैबलेट (Cifadin 200 MG Tablet) | एलेम्बिक लिमिटेड (Alembic Ltd) |
न्यूरोसेफ़ 200 एमजी टैबलेट (Nurocef 200 MG Tablet) | न्यूरॉन फार्मा (पी) लिमिटेड (Neuron Pharma (P) Ltd) |
Taxim O 200 MG Tablet कैसे काम करती है
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट में सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व मौजूद है तथा यह तीसरी जनरेशन के सेफलोस्पोरिन से संबंधित है। यह टैबलेट पेनिसिलिन-बाइंडिंग प्रोटीन से बाइंडिंग कर जीवाणुनाशक की भांति कार्य करती है तथा बैक्टीरियल सेल वाल के संश्लेषण को अवरुद्ध करती है।
अपने इन्ही गुणों के चलते यह टैबलेट ब्रोंकाइटिस और गोनोरिया जैसे गंभीर संक्रमण के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Taxim O 200 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे अपच, चक्कर आना, काला या टेरी मल, सीने में दर्द, पेट के निचले हिस्से में दर्द, फीवर, पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द, उल्टी, पेट में अत्यधिक वायु या गैस, गले में खराश, सीने में दर्द, दस्त, स्वाद में बदलाव, चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए।
टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
अपच | काला या टेरी मल |
सीने में दर्द | पेट के निचले हिस्से में दर्द |
फीवर | पेशाब के दौरान कठिनाई या दर्द |
पेट में अत्यधिक वायु या गैस | उल्टी |
गले में खराश | सीने में दर्द |
दस्त | स्वाद में बदलाव |
चक्कर आना | चेहरे, होंठ, पलकें, जीभ, हाथ और पैरों में सूजन |
Taxim O 200 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आप अपने डॉक्टर से एक बार परामर्श कर सकते है।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में इस टैबलेट के साथ में किसी भी लैब टेस्ट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी आप अगर कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट फ़्यूरोसेमाइड, एमिनोग्लाइकोसाइड्स नेफ्रोटॉक्सिसिटी, प्रोबेनेसिड सेफलोस्पोरिन आदि के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई दवा का उपयोग कर रहे है तो आप टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें।
भोजन के साथ
यह टैबलेट कैल्शियम युक्त भोजन के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य ले लें।
रोग के साथ
पेनिसिलिन एलर्जी, एनाफिलेक्सिस और पित्ती जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Monticope Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Rantac 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lariago 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Aldigesic P 100 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Flucan 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Taxim O 200 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Taxim O 200 MG Tablet के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है।
Taxim O 200 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
टैक्सीम ओ 200 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से फेफड़ो में वायु नालियों के संक्रमण ब्रोंकाइटिस, यौन संचारित रोग गोनोरिया, कान, गले, टॉन्सिल के संक्रमण, मूत्र पथ के संक्रमण आदि के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
Taxim O 200 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Taxim O 200 MG Tablet में सेफीक्सीम (Cefixime) के सक्रिय तत्व मौजूद है।