अक्सर लोग अपने मोबाइल के चोरी हो जाने के या फिर गुम हो जाने की बाद उसे ढूंढने के लिए काफी कोशिश करते है। लेकिन अक्सर जब हमारा मोबाइल किसी चोर या अन्य व्यक्ति के पास होता है तो वह उसे तुरंत Switch off कर देता है।
ऐसे में Switch off Mobile को ट्रेस कर पाना एक मुश्किल काम होता है। मोबाइल को ढूंढने के लिए आप कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन जब तक वह मोबाइल एक्टिव नहीं होगा उसका पता लगाना मुश्किल होता है।
मोबाइल के चोरी हो जाने से उसमें मौजूद आपका डाटा, आपकी तस्वीरे और आपके कई जरुरी डॉक्यूमेंट की सुरक्षा को लेकर आपको चिंता होती है। लेकिन आप चिंता के अलावा कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में हम आपको अपने आर्टिकल में बताने जा रहे है कि अपने Switch off Mobile को कैसे ढूंढे।

Table of Contents
ऑनलाइन सर्च करें Switch off Mobile को ढूंढने की जानकारी
ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के चोरी हो जाने या गुम हो जाने के बाद इंटरनेट पर ऑनलाइन Switch off Mobile को ढूंढने के तरीकों के बारे में सर्च करते है।
जहां गूगल अकाउंट पर जाकर अपने मोबाइल की लास्ट लोकेशन देखने और iphone में icloud में फाइंड माय डिवाइस का यूज करके अपने मोबाइल को ढूंढ सकते है। इसके अतिरिक्त कई मोबाइल में फाइंड माय डिवाइस और एंटी थीफ फीचर मिल जाते है।
लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे कि ये सब फीचर तभी काम करते है जब आपका मोबाइल एक्टिव हुआ हो।
ये भी पढ़िए
Mobile में Hindi Typing कैसे करे, जानिए पूरी जानकारी
Youtube से वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जानिए पूरी जानकारी
साथ ही उसमें लोकेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑन हो। अगर आप अपने मोबाइल के गुम हो जाने के बाद ऑनलाइन पढ़कर या यूट्यूब वीडियों देखकर अपने मोबाइल को ढूंढने, उसको फ़ॉर्मेट करने, Switch off Mobile पर रिंग करने या लॉक स्क्रीन पर फोटो लेने जैसी जानकारी के बारे में सर्च कर रहे है, तो आप केवल अपना समय बर्बाद कर रहे है। आपको बता दे कि ये सभी तरीके तभी काम करेंगे जब आपके मोबाइल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑन होगी।

ये भी पढ़िए
2021 में भारत के टॉप 5 Best Mixer Grinder कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट
2021 में भारत की टॉप 5 Best Washing Machine कौन सी है, जानिए पूरी लिस्ट
IMEI नंबर से Switch off Mobile का पता लगाना
अगर आपका मोबाइल गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो जिसे भी ये मोबाइल मिलेगा वो उसको Switch off कर उसकी बैटरी और SIM निकाल देगा। ऐसे में मोबाइल को ट्रेस कर पाने का एक ही तरीका है आपके मोबाइल का IMEI नंबर।
लेकिन उसके पहले आपको अपने चोरी हुए मोबाइल की पुलिस में कंप्लेंट करना होगी। क्योंकि अगर आपके मोबाइल का कोई गलत उपयोग भी करता है तो भी आप पर उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं आएगी।
ज्ञात रहे कि आपके मोबाइल को IMEI नंबर से तभी सर्च किया जा सकता है जब वह एक्टिव हो। दरअसल आप जब अपने चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर पुलिस को देते है, तो पुलिस उसे अपने पास रखती है।
ये भी पढ़िए
ISD क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या है, जानिए पूरी जानकारी
दुनिया के टॉप 10 Best Games कौन से है, जानिए पूरी जानकारी
मोबाइल का एक्टिव होना जरूरी
अगर आपके चोरी हुए मोबाइल में कभी भी सिम कार्ड लगाईं जाती है तो, उसके नेटवर्क क्षेत्र में आते ही, मोबाइल नेटवर्क से मोबाइल पर ‘योर डिवाइस इज एक्टिवेटेड मैसेज आता है।
यह आपके मोबाइल के IMEI नंबर के चलते होता है। ऐसे में मोबाइल कंपनियों को यह जानकारी मिल जाती है कि आपके मोबाइल में नेटवर्क किस एरिये से आई है तथा आपके IMEI नंबर वाला मोबाइल किस जगह पर एक्टिव हुआ है।
ये भी पढ़िए
पाचन क्रिया कैसे सुधारे, जानिए Digestive System को सुधारने से जुड़ी पूरी जानकारी
Mixer Grinder खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान, जानिए पूरी जानकारी
साथ ही उस डिवाइस में कौनसा नंबर उपयोग किया जा रहा है इसके बारे में भी पता लग जाता है। ऐसे में आप पुलिस की सहायता से उस मोबाइल को ट्रेस कर सकते है। इसके साथ ही पुलिस के पास भी नेटवर्क कंपनी आपके IMEI नंबर के एक्टिव होने का अलर्ट भेजती है। जिससे मोबाइल फोन को आसानी से ट्रेस किया जा सकता है। गौरतलब है कि मोबाइल से जुड़ी यह सभी संभावनाएं तब जाकर सही होंगी जब आपका मोबाइल फोन ऑन हुआ होगा।

ये भी पढ़िए
CEO किसको कहते है तथा इनकी सैलरी कितनी होती है, जानिए पूरी जानकारी
FM WhatsApp को कैसे डाउनलोड करे, जानिए पूरी जानकारी
मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से Switch off Mobile को ढूंढे
वैसे तो हम अपने आर्टिकल में आपको यह जानकारी दे चुके है कि एक मोबाइल फोन को तब ही ढूंढा जा सकता है, जब उसको एक्टिवेट किया गया हो। हालांकि कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन भी आपको मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप अपने मोबाइल को ढूंढ सकते है।
हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन के विषय में जानकारी दे रहे है, जिसके माध्यम से आप चोरी हुए या गुम हुए फोन को ढूंढ सकते हो। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करना होगी।

ये भी पढ़िए
घर बैठे पैसे कैसे कमाए, जानिए घर बैठे Money Earning टिप्स
निमोनिया कैसे होता है, जानिए Pneumonia के कारण, लक्षण और इलाज
एप्लीकेशन की मदद से फोन ढूंढना
- आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से Search4sure ऐप डाउनलोड करना होगा।
- अब आपको इस ऐप को इंस्टॉल कर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद अब आपको ऐप पर लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन होते है आपको ऐप में कई ऑप्शन मिलेंगे। आप यहां 2 तरीके से अपने चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल की जानकारी दर्ज कर सकते है।
- पहले तरीके में आप add complaint पर क्लिक करके IMEI नंबर की सहायता से अपने मोबाइल की जानकारी को दर्ज कर सकते है।
- दूसरे तरीके में आप मोबाइल फोन के बिल के माध्यम से डिवाइस की जानकारी जैसे IMEI नंबर, मॉडल नंबर, मोबाइल कलर और मोबाइल फोन के बिल की जानकारी भी भर सकते हैं।
- आपका गुम हुआ या चोरी हुआ फोन जैसे Switch ऑन होगा, आपको अपने ईमेल पर मैसेज प्राप्त हो जाएगा तथा आप ऐप की मदद से आप मोबाइल फोन को ट्रेस कर सकते हों।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे की अपने Switch off Mobile को कैसे ढूंढे।
ये भी पढ़िए
- एक महीने में 10kg वजन कैसे बढ़ाएं, जानिए Weight Gain टिप्स
- 12th के बाद IAS की तैयारी कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी
- 2021 में भारत के टॉप 5 Best Air Cooler कौन से है, जानिए पूरी लिस्ट
- गिलोय का काढ़ा कैसे बनाये, जानिए Giloy का काढ़ा बनाने की पूरी जानकारी
- Jio की Internet Speed 2 मिनट में कैसे बढ़ाये, जानिए पूरी जानकारी
- 2021 में Tik Tok पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोअर्स किसके है, जानिए पूरी जानकारी
FAQ
Mobile फोन से जुड़े IMEI का फुल फॉर्म क्या है ?
IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है। ये एक ऐसा number हैं जो की प्रत्येक mobile का किसी दुसरे mobile से अलग होता है।
Mobile फोन कंपनी Jio Phone किस देश की कंपनी है?
Mobile फोन कंपनी Jio Phone भारत की कंपनी है।
May mubael Choi hope gaya has play dunya plzplz