Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

तीव्र दर्द, मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द,  पोस्ट ऑपरेटिव दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस आदि के उपचार के लिए सूमो टैबलेट (Sumo Tablet Uses In Hindi) निर्धारित की गई है। इस टैबलेट को नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी माना जाता है।

यह टैबलेट मुख्य रूप से  शरीर में दर्द संकेतों का उत्पादन करने वाले साइक्लोऑक्सीजिसेस को अवरुद्ध करके अपना कार्य करती है। अपने पिछले आर्टिकल में हम जहां आपको जानकारी दे चुके है कि Ecosprin 75 MG Tablet के उपयोग क्या है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में Sumo Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी देंगे। 

Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Sumo Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Sumo Tablet क्या है

अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा Manufacturer की गई सूमो टैबलेट में निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है, जो कि साइक्लोऑक्सीजिसेस को अवरुद्ध करके अपना कार्य करती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Sumo Tablet Uses In Hindi

मेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व वाली सूमो टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से तीव्र दर्द,  पीठ दर्द, मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द, पोस्ट ऑपरेटिव दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस  आदि में किया जाता है।

वहीं इस टैबलेट को बुखार के चलते होने वाले दर्द के उपचार में भी लाभकारी माना जाता है लेकिन ध्यान रहे इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

Sumo Tablet Uses In Hindi

Sumo Tablet Uses In HindiSumo Tablet Uses In Hindi
तीव्र दर्द पीठ दर्द
मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्दपोस्ट ऑपरेटिव दर्द
पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस बुखार 

Sumo Tablet के विकल्प 

अगर आप किसी कारणवश इस टैबलेट का उपयोग करने में असमर्थ है तो आप इसके विकल्प को भी उपयोग में ला सकते है। हर टैबलेट के कुछ ना कुछ विकल्प होते है बस उसमें मौजूद सक्रिय तत्व में कोई परिवर्तन नहीं होता। आइये जानते है सूमो टैबलेट के विकल्प के बारे में। 

Tablet Manufacturer
निम्सा प्लस 100एमजी/500एमजी टैबलेट (Nimsa Plus 100mg/500mg Tablet)माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd)
एनपी कॉम टैबलेट (Np Com Tablet)प्रोफिक ऑर्गेनिक लिमिटेड (Profic Organic Ltd)
निमुगेसिक टैबलेट (Nimugesic Tablet)बैग विद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Tas Med India Pvt Ltd)
ट्रेमोलाइड पी टैबलेट (Tremolide P Tablet)केंट्रेक लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Kentreck Laboratories Pvt Ltd)

Sumo Tablet के किस तरह काम करती है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि सूमो टैबलेट एक नॉन-स्टेरायडल एंटी-इंफ्लेमेटरी टैबलेट है, ऐसे में यह शरीर में दर्द संकेतों का उत्पादन करने वाले साइक्लोऑक्सीजिसेस को अवरुद्ध करके अपना कार्य करती है।

अपने इस गुण के चलते यह टैबलेट तीव्र दर्द में रात के साथ पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस, डिसमेनोरिया आदि के इलाज में भी काफी राहत पहुंचाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Sumo Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह सूमो टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे, पेट के निचले हिस्से में दर्द, दस्त, मत्तली, स्किन रैश, खुजली, उल्टी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहि

सूमो टैबलेट के साइड इफेक्ट 

Sumo Tablet के साइड इफेक्ट  Sumo Tablet के साइड इफेक्ट 
पेट के निचले हिस्से में दर्द  दस्त 
मत्तलीस्किन रैश
खुजलीउल्टी

Sumo Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये टेबल के माध्यम से जानते है Sumo Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

शराब के साथ 

सूमो टैबलेट शराब के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में आप अगर इस टैबलेट का सेवन कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में इस टैबलेट के किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आपको इस टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

सूमो टैबलेट कार्बामाज़ेपाइन, केटोकोनाज़ोल, मेथोट्रेक्सेट, फ़िनाइटोइन, वार्फ़रिन, सोडियम नाइट्राइट, एमोक्सिसिलिन आदि दवाओं के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी टैबलेट का उपयोग कर रहे है तो आपको सूमो टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

यह टैबलेट किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करती है, लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

कमजोर लिवर या सक्रिय लिवररोग से पीड़ित रोगियों को सूमो टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Sumo Tablet Uses In Hindi क्या हैं।


 ये भी पढ़िए

  1. Flexon 400 Mg/500 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Metronidazole 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Ranitidine 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Nimesulide 100 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Sumo Tablet के Manufacturer कौन है?

Sumo Tablet के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है। 

Sumo Tablet का Medicine composition क्या है?

Sumo Tablet में निमेसुलाइड (Nimesulide) और पेरासिटामोल (Paracetamol) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Sumo Tablet Uses In Hindi क्या है?

सूमो टैबलेट का उपयोग मुख्य रूप से तीव्र दर्द,  पीठ दर्द, मासिक धर्म ऐंठन से संबंधित दर्द, पोस्ट ऑपरेटिव दर्द, पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस  आदि में किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment