बदलते मौसम में सर्दी जुखाम का होना बेहद है आम बात है, जिसकी चपेट में सभी लोग कभी न कभी तो आते ही है। बाजार में वैसे तो इस समस्या के उपचार के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध है, लेकिन इन दवाओं में सूमो कोल्ड टैबलेट (Sumo Cold Tablet Uses In Hindi) एक बेहतर दवा है।
इस दवा से सामान्य सर्दी के लक्षणों से राहत मिलती है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Lopamide 2 MG Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Sumo Cold Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Sumo Cold Tablet क्या है
अगर बात की जाए सूमो कोल्ड टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) द्वारा किया गया है।
वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में कैफीन (Caffeine), सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट मुख्य रूप से सामान्य सर्दी के लिए ही इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Sumo Cold Tablet Uses In Hindi
कैफीन (Caffeine), सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व वाली सूमो कोल्ड टैबलेट मुख्य रूप से सामान्य सर्दी के उपचार हेतु इस्तेमाल की जाती है। इसके साथ ही यह बहती नाक, छींकने, पानी वाली आँखे, जैसी एलर्जी के उपचार में भी उपयोग में लायी जाती है।
सूमो कोल्ड टैबलेट का इस्तेमाल अन्य दवा के साथ संयोजन के रूप में दर्द और बुखार के इलाज हेतु भी किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Sumo Cold Tablet Uses In Hindi
Sumo Cold Tablet Uses In Hindi | Sumo Cold Tablet Uses In Hindi |
---|---|
सामान्य सर्दी | बहती नाक |
छींकने | पानी वाली आँखे |
दर्द | बुखार |
Sumo Cold Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ विकल्प होते है, जो दवा के न मिलने की स्थिति में उपयोग में लाए जाते है। जहां ध्यान रखने योग्य बात यह है कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व हमेशा एक समान रहते है। अगर कुछ बदलता है तो वह है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है सूमो कोल्ड टैबलेट के विकल्प क्या है-
Tablet | Manufacturer |
---|---|
क्विक एक्शन टैबलेट (Quick Action Tablet) | कोपरन लिमिटेड (Kopran Ltd) |
Sumo Cold Tablet क़िस तरह काम करती है?
जैसा कि हम आपको बता चुके है कि सूमो कोल्ड टैबलेट में कैफीन (Caffeine), सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट मस्तिष्क में एंजाइम फंक्शन को रोककर दर्द और बुखार का इलाज करने का काम करती है।
यह मस्तिष्क में उन रिसेप्टर्स को बभी सक्रिय करती है, जो दर्द को रोकने का कार्य करते है। अपने इसी गुण के चलते यह टैबलेट सर्दी के उपचार हेतु इस्तेमाल में लायी जाती है लेकिन ध्यान रखिए की इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Sumo Cold Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट होते है, उसी तरह सूमो कोल्ड टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे सिरदर्द, बेचैनी, थकान, एलर्जिक रिएक्शन, उल्टी, मुँह की ड्राईनेस, चक्कर आना, अनिद्रा, सुस्ती आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारणवश ये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों की पहुंच से इस टैबलेट को दूर रखना चाहिए।
सूमो कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट
सूमो कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट | सूमो कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
सिरदर्द | थकान |
बेचैनी | मुँह की ड्राईनेस |
उल्टी | चक्कर आना |
एलर्जिक रिएक्शन | अनिद्रा |
सुस्ती | मितली |
Sumo Cold Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का अन्य दवा और पदाथों के साथ में कुछ न कुछ इंटरैक्शन होता है। यह इंटरैक्शन कभी-कभी बेहद है सामान्य होता है, किन्तु कभी- कभी इस इंटरैक्शन के आपको गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। आइये जानते है सूमो कोल्ड टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है।
शराब के साथ
सूमो कोल्ड टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ इस टैबलेट के सेवन से लिवर की क्षति हो सकती है।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में कसी भी लैब टेस्ट के साथ में सूमो कोल्ड टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले।
दवाओं के साथ
सूमो कोल्ड टैबलेट की वर्तमान में किसी भी अन्य दवा के साथ प्रतिक्रिया की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। किसी भी दवा के साथ में इस टैबलेट के सेवन से पहले आप अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में सूमो कोल्ड टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं।
रोग के साथ
सूमो कोल्ड टैबलेट लिवर की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को उपयोग में नहीं लाइ जानी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Sumo Cold Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Sumo Cold Tablet के Manufacturer कौन है?
Sumo Cold Tablet के Manufacturer अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd) है।
Sumo Cold Tablet Uses In Hindi क्या है?
सूमो कोल्ड टैबलेट मुख्य रूप से सामान्य सर्दी के उपचार हेतु इस्तेमाल की जाती है।
Sumo Cold Tablet का Medicine composition क्या है?
Sumo Cold Tablet में कैफीन (Caffeine), सेट्रीज़ीन (Cetirizine), पेरासिटामोल (Paracetamol) और फैनीलेफ्रीन (Phenylephrine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।