Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

अनियमित खानपान के चलते जी मचलना और उल्टी होना आम बात है। बजारों में इस समस्या के समाधान के अर्थात इलाज के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध हैं। इन दवाओं में स्टेमिल 5एमजी टैबलेट (Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहद ही प्रभावकारी विकल्प है।

इस टैबलेट का उपयोग करने से आप उल्टी की समस्या से आराम पा सकते है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Ceefix 200 MG Tablet Uses In Hindi में आपको Ceefix 200 MG Tablet के Uses के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Stemil 5Mg Tablet क्या है?

बता दे के स्टेमिल 5एमजी टैबलेट Phenothiazine नामक दवा श्रेणी के अंतर्गत आती है। वहीं बात करें इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इसका निर्माण थियो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Theo Pharma Pvt Ltd) द्वारा किया गया है।

वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में प्रोच्लोरपेराज़ीन (Prochlorperazine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट उल्टी की समस्या से राहत दिलाने का कार्य करती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग करते समय आपको चिकित्सक की राय अवश्य लेना चाहिए। 


Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi 

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि स्टेमिल 5एमजी टैबलेट में प्रोच्लोरपेराज़ीन (Prochlorperazine) के सक्रिय तत्व मौजूद है ऐसे में यह टैबलेट अत्यधिक उल्टी और मतली जैसी समस्याओं से निजात दिलाती है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग वर्टिगो, मेनिएर रोग और सिज़ोफ्रेनिया के इलाज में भी किया जाता है।

लेकिन ध्यान रखे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही करें। यह दवा गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को उपयोग में नहीं लायी जानी चाहिए। अगर बताए गए किसी भी वर्ग को यह टैबलेट देना अवश्यक है तो आपको डॉक्टर के द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। 

Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi

Stemil 5Mg Tablet Uses In HindiStemil 5Mg Tablet Uses In Hindi
अत्यधिक उल्टी  वर्टिगो 
मतली सिज़ोफ्रेनिया
मेनिएर रोग

Stemil 5Mg Tablet के विकल्प 

हर दवा का उपयोग करने से पहले उसके विकल्पों के बारे में भी चिकित्सक से जानकारी ले लेना चाहिए, जो कि दवा के उपलब्ध ना होने की स्थिति में उपयोग में लायी जा सकती है। बताते चले कि दवा के विकल्पों में केवल ब्रांड के नाम में परिवर्तन होता है, जबकि उसमें मौजूद सक्रिय तत्व नहीं बदलते। आइए जानते है स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
प्रोटिल 5एमजी टैबलेट (Protil 5Mg Tablet)गुजरात टेर्स लेबोरेटरीज लिमिटेड (Gujarat Terce Laboratories Ltd)
नौसेटिल 5एमजी टैबलेट (Nausetil 5mg Tablet)इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd)
स्टीमेट 5 एमजी टैबलेट (Stimat 5Mg Tablet)ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila)
वोमेटिल 5एमजी टैबलेट (Vometil 5mg Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)

Stemil 5Mg Tablet किस तरह से काम करती है 

प्रोच्लोरपेराज़ीन (Prochlorperazine) के सक्रिय तत्वों वाली स्टेमिल 5एमजी टैबलेट Phenothiazine दवा श्रेणी के अंतर्गत आती है। यह टैबलेट एंटीडोपामिनर्जिक और एंटी-एमैटिक प्रभाव प्रदान करती है। साथ ही यह उल्टी के लिए जिम्मेदार रसायनों को रोकती है। जिससे उल्टी और मतली की समस्या अवरुद्ध हो जाती है।

अपने इसी गुण के चलते यह उल्टी और मतली के उपचार के साथ वर्टिगो और सिज़ोफ्रेनिया के इलाज में भी उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Stemil 5Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा और टैबलेट के कुछ साइड इफेक्ट होते है। इसी तरह  स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे कब्ज, शुष्क मुंह, श्वास में कठिनाई,  मांसपेशियों की कमजोरी, चक्कर आना, झटके, असामान्य रक्तस्राव, सिरदर्द, अनियमित दिल की धड़कन, बेचैनी आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर ये साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बने रहते है तो आपको चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता है। 

स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 

स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट 
कब्ज  शुष्क मुंह
श्वास में कठिनाईमांसपेशियों की कमजोरी
चक्कर आनाझटके
असामान्य रक्तस्रावसिरदर्द
अनियमित दिल की धड़कनबेचैनी

Stemil 5Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा अन्य दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। कभी कभी यह प्रतिक्रिया नकारात्मक भी होती है ऐसे में आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ये इंटरैक्शन इतने ज्यादा खतरनाक होते है कि दवा का सेवन करने वाले व्यक्ति को कई बड़े साइड इफेक्ट्स से दो चार होना पड़ सकता है। ऐसे में आइये जानते है स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के अन्य दवा व पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है। 

शराब के साथ 

स्टेमिल 5एमजी टैबलेट की शराब के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आप इस टैबलेट के साथ शराब का सेवन करते है तो आपको डॉक्टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जाते है तो आपको चिकित्सक की राय अवश्य ले लेना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

सिस्टमज़ोल, पेर्गोलिड, मेटोक्लोप्रमाइड, ट्रामाडोल, टेरफेनैडीन, डोफ़ेटिलाइड और सीसाप्रिड जैसी दवाओं का सेवन कर रहे व्यक्तियों को स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में स्टेमिल 5एमजी टैबलेट की किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन फिर भी आप इस टैबलेट के साथ में सेवन किये जाने वाले भोजन के विषय में जानकारी अपने डॉक्टर से ले सकते है। 

रोगों के साथ 

रक्त विकार,  हृदय रोग, लीवर और मनोदशा विकार से पीड़ित व्यक्तियों को स्टेमिल 5एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Ibugesic Plus 200 Mg/325 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में  
  6. Zenflox-Oz Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Grilinctus BM Paediatric Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Urispas 200Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Stemil 5Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Stemil 5Mg Tablet में प्रोच्लोरपेराज़ीन (Prochlorperazine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi क्या है?

स्टेमिल 5एमजी टैबलेट में अत्यधिक उल्टी और मतली जैसी समस्याओं से निजात दिलाती है।

Stemil 5Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Stemil 5Mg Tablet के Manufacturer थियो फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Theo Pharma Pvt Ltd) है। 

Spread the love

Leave a Comment