Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

अनियमित खानपान और जंक फूड के चलते अक्सर लोग पेट दर्द जैसी समस्याओं से घिरे रहते है। बाजार में वैसे तो कई तरह की टैबलेट बाजार में उपलब्ध है जो कि पेट दर्द का उपचार करती है। इन्ही टैबलेट में से एक टैबलेट है सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट (Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi)।

यह टैबलेट  पेट में एसिड के अत्यधिक उत्पादन के कारण होने वाली स्थितियों के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। इन स्थितियों में इरोसिव एसोफैगिटिस, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण और ज़ोलिंगर-एलिसन आदि शामिल होते है।

हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Allegra 180 MG Tablet के उपयोग क्या है। आज हम आपको जानकारी देंगे कि Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

Sompraz 40 MG Tablet क्या है?

सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा बनाई गई सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट प्रोटॉन पंप अवरोधक के रूप में काम करती है। इसोमेप्राज़ोल के सक्रिय तत्व से बनी यह टैबलेट प्रोटॉन पंप को अवरोध कर, पेट में अल्सर,  एसिडिटी संबंधी डिसऑर्डर और गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग के उपचार में प्रयोग की जाती है।

यह टैबलेट मुख्यतः पेट में उत्पादित एसिड की मात्रा को कम करने का काम करती है। जिसके चलते यह अल्सर जैसे खतरनाक रोग के उपचार में भी उपयोग में लाइ जाती है। इस टैबलेट की ख़ास बात यह है कि इसको आप डॉक्टर के परामर्श के बिना भी उपयोग में ला सकते है। 


ये भी पढ़िए

Liv 52 Syrup कैसे इस्तेमाल करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी


Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट में इसोमेप्राज़ोल के सक्रिय तत्व होते है ऐसे में इसका उपयोग  गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण, ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम,पेट में अल्सर,  एसिडिटी संबंधी डिसऑर्डर, एसिडिटी, हार्टबर्न जैसी बीमारियों के उपचार और उनकी रोकथाम के लिए किया जाता है।

यह टैबलेट इतनी ज्यादा असरदार है कि इसका उपयोग सभी तरह के अल्सर के उपचार में भी किया जाता है। अगर आपको कोई अन्य बीमारी नहीं है तो आप बिना डॉक्टर के परामर्श के भी इस दवा का सेवन कर सकते है। 

Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi

Sompraz 40 MG Tablet Uses In HindiSompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi
गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोगहेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण
ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोमपेट में अल्सर
एसिडिटीहार्टबर्न

ये भी पढ़िए

MC किसे कहते है तथा इसके लक्षण क्या होते है, जानिए पूरी जानकारी


Sompraz 40 MG Tablet किस तरह काम करती है

सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट इसोमेप्राज़ोल के सक्रिय तत्व से मिलकर बनी होती है, जिससे यह  प्रोटॉन पंप अवरोधक के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही यह  गैस्ट्रिक पार्श्विक कोशिकाओं में H+/K+-एक्सचेंजिंग ATPase के साथ बंधती है, जिसके चलते एसिड स्राव और उसके उत्पादन में बाधा उत्पन्न होती है।

अपनी इन्हीं खूबियों के कारण इस टैबलेट का उपयोग एसिडिटी, हार्टबर्न जैसी आम समस्याओं के उपचार के साथ पेट के अल्सर के इलाज में भी किया जाता है। यह टैबलेट आप खाली पेट या फिर भोजन के बाद भी ले सकते हो। हालांकि आपको इसके साइड इफेक्ट के बारे में अवश्य पता कर लेना चाहिए। 


ये भी पढ़िए

कैसे पता करें कि Abortion सफल हुआ था या नहीं, जानिए पूरी जानकारी


Sompraz 40 MG Tablet के साइड इफेक्ट 

हर टैबलेट के अपने कुछ फायदे और आपने कुछ नुकसान होते है, उसी तरह Sompraz 40 MG Tablet के कुछ साइड इफेक्ट भी है जैसे पेट के निचले हिस्से में दर्द , बुखार, गले में खराश, कब्ज, सांस लेने में परेशानी, दस्त, भूख की कमी, जॉइंट पेन, मांसपेशी दर्द, चक्कर आना, पीठ में दर्द आदि।

बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय के लिए होते है, जो कि जल्द ही सामान्य हो जाते है, लेकिन अगर यह जल्दी ठीक न हो तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

कभी कभी इस टैबलेट के कई बड़े दुष्प्रभाव भी होते है जैसे अनियमित दिल की धड़कन, पेट फूलना आदि। अगर यह आपको दैनिक आधार पर हो तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। 

सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट

सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
पेट के निचले हिस्से में दर्दबुखार
गले में खराशकब्ज
सांस लेने में परेशानीदस्त
भूख की कमीजॉइंट पेन
मांसपेशी दर्दचक्कर आना

ये भी पढ़िए

पाचन क्रिया कैसे सुधारे, जानिए Digestive System को सुधारने से जुड़ी पूरी जानकारी


Sompraz 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है Sompraz 40 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन- 

लैब टेस्ट के साथ 

सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट का उपयोग न्यूरोएंडोक्राइन / कार्सिनॉइड ट्यूमर परीक्षण से गुजरने के दौरान नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि यह ​​परीक्षण के लिए परिणाम गलत या सकारात्मक दे सकती है।


ये भी पढ़िए

Spasmonil Tablet के साइड इफेक्ट क्या है, जानिए पूरी जानकारी


दवाओं के साथ  

क्लोपिडोग्रेल, केटोकोनाज़ोल, वार्फरिन, मेथोट्रेक्सेट, नेल्फिनावीर, डिगोक्सिन आदि दवाओं के साथ में सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट का विपरीत इंटरैक्शन हो सकता है। ऐसे में अगर आप इन सभी दवाओं का सेवन कर रहे है तो आपको सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। 

भोजन के साथ 

किसी भी तरह के खाने के साथ में इस टैबलेट की कोई क्रिया नहीं देखी गई है, लेकिन अगर आप इस टैबलेट का सेवन कर रहे है, तो आपको जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए। 

रोग के साथ

अगर आप लिवर की बीमारी, ऑस्टियोपोरोसिस और हाइपोमेगनेसेमिया जैसी किसी अन्य बिमारी से पीड़ित है तो आपको इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Unwanted Pregnancy से बचने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी
  2. Paracetamol 650 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
  3. Norflox 400 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
  4. Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

FAQ

Sompraz 40 MG Tablet किस चीज से बनी होती है?

Sompraz 40 MG Tablet इसोमेप्राज़ोल के सक्रिय तत्व से बनी होती है।

Sompraz 40 MG Tablet का Manufacturer कौन है?

Sompraz 40 MG Tablet का Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड है।

Sompraz 40 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?

सम्प्रज 40 एमजी टैबलेट में इसोमेप्राज़ोल के सक्रिय तत्व होते है ऐसे में इसका उपयोग  गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण, ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम,पेट में अल्सर,  एसिडिटी संबंधी डिसऑर्डर, एसिडिटी, हार्टबर्न जैसी बीमारियों के उपचार और उनकी रोकथाम के लिए किया जाता है।

Spread the love

Leave a Comment