आँख और कान के इंफेक्शन एवं जलन ऐसी समस्याएं है, जो कभी भी किसी के साथ हो सकती है। ऐसे में इस तरह की समस्याओं में डॉक्टरी इलाज के साथ घरेलू उपाय के तौर पर एक क्रीम सबसे ज्यादा उपयोग में लायी जाती है, जिसको सोफ्रामायसीन 1% क्रीम (Soframycin 1% Cream Uses In Hindi) के नाम से जाना जाता है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi में आपको Dizone 250Mg Tablet के Uses के विषय में विस्तार से जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Soframycin 1% Cream Uses In Hindi क्या हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि सोफ्रामायसीन 1% क्रीम किस तरह से काम करती है और इसके साइड इफेक्ट क्या है।

Table of Contents
Soframycin 1% Cream क्या है?
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम एक एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक एजेंट है, को संक्रमण के इलाज हेतु अन्य दवाओं के साथ संयोजन में इस्तेमाल की जाती है। अगर बात की जाए इस क्रीम के Manufacturer की तो, सोफ्रामायसीन 1% क्रीम का निर्माण सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) द्वारा किया गया है।
वहीं इस क्रीम में Medicine composition के रूप में फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह क्रीम वैसे तो किसी भी मेडिकल स्टोर से उपलब्ध हो जाती है, लेकिन हम इस क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद में ही करने अनुरोध करते है।
Soframycin 1% Cream Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) के सक्रिय तत्वों वाली सोफ्रामायसीन 1% क्रीम एक एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक एजेंट दवा है, ऐसे में यह क्रीम संक्रमण के उपचार के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन के रूप में उपयोग में लायी जाती है।
इसके साथ ही इस क्रीम का उपयोग जलन या टिंगलिंग सेंसेशन तथा आँख और कान के इंफेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि इस क्रीम का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही किया जाना चाहिए।
Soframycin 1% Cream Uses In Hindi
Soframycin 1% Cream Uses In Hindi | Soframycin 1% Cream Uses In Hindi |
---|---|
संक्रमण के उपचार | जलन या टिंगलिंग सेंसेशन |
आँख और कान के इंफेक्शन |
Soframycin 1% Cream के विकल्प
हर दवा या क्रीम के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो तब इस्तेमाल किए जाते है जब वह दवा उपलब्ध नहीं होती। आपको बता दे किसी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व सदैव सामान रहते है, अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के विकल्पों के बारे में –
Cream | Manufacturer |
---|---|
सोफ्राडर्म क्रीम (Sofraderm Cream) | टोक़ फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Torque Pharmaceuticals Pvt Ltd) |
सोफ्राडेक्स क्रीम (Sofradex Cream) | सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) |
Soframycin 1% Cream किस तरह से काम करती है?
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि सोफ्रामायसीन 1% क्रीम में फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) Medicine composition के रूप में मौजूद है। ऐसे में यह दवा बैक्टीरिया के 30एस राइबोसोमल सबयूनिट से बंधकर अपना कार्य करती है। जिसके चलते mRNA गलत हो जाता है तथा अमीनो एसिड को गलत बैक्टीरिया प्रोटीन में स्थांतरित कर देता है।
जिसके चलते प्रोटीन की खराबी हो जाती है तथा बैक्टीरिया की मृत्यु हो जाती है। अपने इसी गुण के चलते यह क्रीम बैक्टीरियल इन्फेक्शन के इलाज में प्रभावी मानी जाती है। लेकिन इस क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए।
Soframycin 1% Cream के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है जैसे चिड़चिडापन, जलन महसूस होना, रैश, टिंगलिंग सेंसेशन, सुनवाई हानि, खुजली आदि। बताए गए साइड इफ्केट इस क्रीम के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते है।
लेकिन अगर किसी कारणवश बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता है। इसके साथ ही छोटे बच्चों और अन्य तरह के इन्फेक्शन से पीड़ित रोगियों को इस क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए।
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के साइड इफेक्ट
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के साइड इफेक्ट | सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के साइड इफेक्ट |
---|---|
चिड़चिडापन | जलन महसूस होना |
रैश | टिंगलिंग सेंसेशन |
सुनवाई हानि | खुजली |
Soframycin 1% Cream का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन
हर दवा किसी अन्य दवा के साथ में प्रतिक्रिया करती है। यह प्रतिक्रिया कभी-कभी सामान्य तो कभी गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में किसी भी दवा के बारे में यह जानना जरुरी है कि वह किसी अन्य पदार्थ के साथ में किस तरह की प्रतिक्रिया करती है। आइये जानते है कि सोफ्रामायसीन 1% क्रीम का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन –
शराब के साथ
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के शराब के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी अज्ञात है। फिर भी अगर आप इस क्रीम का उपयोग कर रहे है तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
दवाओं के साथ
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम ओमेप्राजोले, एमिकासिन, लेवोसिट्रीजीन, काप्रेमयसीं आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवाओं का उपयोग कर रहे हो तो आपको सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के उपयोग से बचना चाहिए।
भोजन के साथ
वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में सोफ्रामायसीन 1% क्रीम के इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते है।
रोग के साथ
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम किसी भी रोग के साथ में प्रतिक्रिया नहीं करती है। आप अपने चिकित्सक से इस विषय में विस्तार जानकारी हासिल कर सकते हैं।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Soframycin 1% Cream Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Medrol 16 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Vertigon 25 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Azithro 250 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dynapar Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Meftal Forte Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Fenak Plus 50mg/325mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Udiliv 300 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Wysolone 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Soframycin 1% Cream के Manufacturer कौन है?
Soframycin 1% Cream के Manufacturer सैनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd) है।
Soframycin 1% Cream Uses In Hindi क्या है?
सोफ्रामायसीन 1% क्रीम संक्रमण के उपचार के लिए अन्य दवाओं के साथ संयोजन के रूप में उपयोग में लायी जाती है। इसके साथ ही इस क्रीम का उपयोग जलन या टिंगलिंग सेंसेशन तथा आँख और कान के इंफेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है।
Soframycin 1% Cream का Medicine composition क्या है?
Soframycin 1% Cream में फ़्रॉमाइसेटीन (Framycetin) के सक्रिय तत्व मौजूद है।