Signoflam Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

उम्र के साथ साथ आर्थराइटिस एक लाइलाज समस्या बन जाती है। इस समस्या के उपचार के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में से सिग्नॉफ्लैम टैबलेट (Signoflam Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Pulmoclear Tablet Uses In Hindi में आपको Pulmoclear Tablet के उपयोग के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Signoflam Tablet Uses In Hindi क्या है। साथ ही में हम आपको यह भी बताएंगे कि सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के साइड इफेक्ट क्या है और इसकी कार्य विधि क्या है। 

Signoflam Tablet Uses In Hindi
Signoflam Tablet Uses In Hindi

Signoflam Tablet क्या है?

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट एक दर्द निवारक दवा है। अगर बात की जाए इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) द्वारा किया गया है।

वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac), पेरासिटामोल (Paracetamol) और सेर्राटीओपेप्टिडेस (Serratiopeptidase) के सक्रिय तत्व मौजूद है। ऐसे में यह टैबलेट बेहतर दर्द निवारक के रूप में कार्य करती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Signoflam Tablet Uses In Hindi

ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac), पेरासिटामोल (Paracetamol) और सेर्राटीओपेप्टिडेस (Serratiopeptidase) के सक्रिय तत्व वाली सिग्नॉफ्लैम टैबलेट  मुख्य रूप ऑस्टियोआर्थराइटिस, एडिमा, रहूमटॉइड आर्थराइटिस और एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है।

लेकिन यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। वहीं छोटे बच्चों की पहुंच से इस दवा को दूर रखना चाहिए। 

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के उपयोग 

Signoflam Tablet Uses In HindiSignoflam Tablet Uses In Hindi
ऑस्टियोआर्थराइटिस एडिमा
रहूमटॉइड आर्थराइटिसएंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस

Signoflam Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते हैं, जिनका उपयोग हम दवा के न मिलने की स्थिति में करते है। लेकिन यहां ध्यान रखने योग्य बात यह है कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्व सदैव ही एक समान रहते है। इनमें कभी कोई बदलाव नहीं होता। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते हैं सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के विकल्पों के बारे में-

TabletManufacturer
विलगो एसपी टैबलेट (Willgo Sp Tablet)पैनासी बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd)
मोवेस एसपी टैबलेट (MOVACE SP TABLET)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)
सेराहील टैबलेट (Seraheal Tablet)इप्का लैबोरेटरीज लिमिटेड (Ipca Laboratories Ltd)
अल्टीफ्लेम एसपी टैबलेट (Ultiflam Sp Tablet)स्काइमाक्स लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड (Skymax Life Science Pvt Ltd)

Signoflam Tablet किस तरह काम करती है?

एक नॉन-स्टेरायडल एंटी इंफ्लेमेटरी दवा के वर्ग के अंतर्गत आने वाली सिग्नॉफ्लैम टैबलेट दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है। यह टैबलेट मस्तिष्क में साइक्लोऑक्सीजिनेज की क्रिया को रोकने का कार्य करती है, जो कि दर्द और सूजन के लिए जिम्मेदार प्रोस्टाग्लैंडिंस के उत्पादन का कार्य करती है।

वहीं यह टैबलेट शरीर में असामान्य प्रोटीन को तोड़कर कार्य करती है, जिससे सूजन से राहत मिलती है। अपने इसी गुणों के चलते सिग्नॉफ्लैम टैबलेट ऑस्टियोआर्थराइटिस, रहूमटॉइड आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में उपयोग में लायी जाती है। लेकिन ध्यान रहे कि इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Signoflam Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते हैं जैसे कब्ज़, मत्तली, स्किन रैश, दस्त, उल्टी, भूख की कमी, उनींदापन, पेट के निचले हिस्से में दर्द आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते हैं।

लेकिन अगर किसी कारणवश बताए गये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए। वहीं गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के साइड इफेक्ट 

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के साइड इफेक्टसिग्नॉफ्लैम टैबलेट के साइड इफेक्ट
कब्ज़ मत्तली
स्किन रैशउल्टी
दस्तउनींदापन
भूख की कमीपेट के निचले हिस्से में दर्द

Signoflam Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा का किसी अन्य पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन होता हैं। यह इंटरैक्शन कभी बेहद ही सामान्य होता हैं। किन्तु कभी कभी यह गंभीर साइड इफेक्ट भी उत्पन्न कर सकता हैं। जो आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि सिग्नॉफ्लैम टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या हैं। 

शराब के साथ

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ में इस टैबलेट के सेवन से आपको उनींदापन, नींद और थकान जैसे दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं।

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में सिग्नॉफ्लैम टैबलेट की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

दवाओं के साथ 

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट डिगॉक्सिन, लिथियम, कॉर्टिकॉस्टिरॉइड्स, क्लोपिडोग्रेल, हेपरिन, एंटीहाइपरटेन्सिव्स, एस्पिरिन और इबुप्रोफेन आदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई किसी भी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के सेवन से बचाना चाहिए। 

भोजन के साथ 

किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में सिग्नॉफ्लैम टैबलेट की प्रतिक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। 

रोग के साथ 

अस्थमा, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल रोगों या किडनी से संबंधित बीमारियों के साथ में सिग्नॉफ्लैम टैबलेट का इंटरैक्शन देखा जाता हैं। अगर आप बताए गए रोगों से पीड़ित है तो आपको सिग्नॉफ्लैम टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

अधिक उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जाना गए होंगे कि Signoflam Tablet Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  5. Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  6. Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  8. Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  9. Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  10. Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Signoflam Tablet के Manufacturer कौन है?

Signoflam Tablet के Manufacturer ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd) है। 

Signoflam Tablet Uses In Hindi क्या है।

सिग्नॉफ्लैम टैबलेट मुख्य रूप ऑस्टियोआर्थराइटिस, एडिमा, रहूमटॉइड आर्थराइटिस, एडिमा और एंकिलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाती है। 

Signoflam Tablet का Medicine composition क्या है?

Signoflam Tablet में  ऐसाइक्लोफेनाक (Aceclofenac), पेरासिटामोल (Paracetamol) और सेर्राटीओपेप्टिडेस (Serratiopeptidase) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment