बदलते मौसम में दस्त का लगना एक आम बात है। हालांकि अगर यह कुछ समय के लिए हो तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर यह लम्बे समय के लिए हो तो शरीर में पानी की कमी आ सकती है। ऐसे में बाजारों में दस्त के उपचार के लिए मौजूद कई सारी दवाओं में रिफागट 400 एमजी टैबलेट (Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
यह दस्त का उपचार करने बेहद ही कारगर टैबलेट मानी गयी है। जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको जानकारी दे चुके है कि Telma 40 MG Tablet किस काम आती है। वहीं आज हम आपको जानकारी देंगे कि Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Rifagut 400 MG Tablet क्या है
रिफागट 400 एमजी टैबलेट सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा मैन्युफैक्चर की गई टैबलेट है। इस टैबलेट में रिफाक्सीमिन के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट पाचन क्रिया में अमोनिया पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने के बाद अपनी क्रिया करती है।
यह पेट में संक्रमण का इलाज कर, यकृत एन्सेफैलोपैथी की स्थितियों से राहत प्रदान करती है। यह यकृत एन्सेफैलोपैथी की पुनरावृत्ति को कम करने में भी सहायता करती है। इस टैबलेट का उपयोग हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी, ट्रैवेलर्स डायरिया, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम जैसी स्थितियों के इलाज में किया जाता है।
ये भी पढ़िए
Spasmonil Tablet के साइड इफेक्ट क्या है, जानिए पूरी जानकारी
Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि यह टैबलेट रिफाक्सीमिन के सक्रिय तत्व से मिलकर बनी है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग दस्त की स्थिति में उपचार करने के लिए किया जाता है। इसके साथ साथ इस टैबलेट का उपयोग हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी, ट्रैवेलर्स डायरिया, इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम जैसी स्थितियों के उपचार हेतु भी किया जाता है।
इसी के साथ में इस टैबलेट का उपयोग ट्रेवलर्स दस्त और लिवर रोग के उपचार में भी होता है। इस टैबलेट का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इस टैबलेट का सेवन आप डॉक्टर के परामर्श के बिना भी कर सकते है।
Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi
Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi | Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi |
---|---|
ट्रैवेलर्स डायरिया | हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी |
इर्रिटेबल बोवेल सिंड्रोम | लिवर रोग |
Rifagut 400 MG Tablet किस तरह काम करती है
अगर बात की जाए रिफागट 400 एमजी टैबलेट की कार्यविधि की तो यह टैबलेट पोलीमरेज़ एंजाइम रिसेप्टर्स के साथ बाइंडिंग और ट्रांसक्रिप्शन की प्रक्रिया को रोककर राइबोन्यूक्लिक एसिड संश्लेषण की क्रिया को बाधित करके अपना कार्य करती है।
यह टैबलेट बैक्टीरिया एस्चेरीचिअ कोलाई के विकास में बाधा डालती है। इस टैबलेट का उपयोग आप बिना डॉक्टर की सलाह के भी कर सकते है। हालांकि इस दवा के इस्तेमाल करने की सलाह 12 वर्ष से अधिक उम्र व्यक्ति के लिए ही दी जाती है।
ये भी पढ़िए
पाचन क्रिया कैसे सुधारे, जानिए Digestive System को सुधारने से जुड़ी पूरी जानकारी
Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Rifagut 400 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह रिफागट 400 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, उल्टी,अत्यधिक थकान, चक्कर आना, जी मिचलाना,सिरदर्द होना, घबराहट होना आदि। बताये गए साइड इफेक्ट सामान्य है और कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाएंगे, लेकिन अगर इनमें से कोई साइड इफेक्ट लम्बे समय तक बना रहे तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही अगर आप बुखार से पीड़ित है तथा आपके मल में रक्त की कमी है तो यह टैबलेट आपके लिए घातक हो सकती है। इसके साथ ही 12 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को ही यह टैबलेट लेने की सलाह दी जाती है।
रिफागट 400 एमजी टैबलेट साइड इफेक्ट
दावा के साइड इफेक्ट | दावा के साइड इफेक्ट |
---|---|
मतली | उल्टी |
अत्यधिक थकान | चक्कर आना |
सिरदर्द होना | घबराहट होना |
Rifagut 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Rifagut 400 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
रिफागट 400 एमजी टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। हालांकि इसके ज्यादा दुष्प्रभाव तो सामने नहीं आते, किन्तु लीवर से जुड़े रोगों से पीड़ित व्यक्ति को इस टैबलेट के सेवन से दूर रहना चाहिए।
दवाओं के साथ
रिफागट 400 एमजी टैबलेट ऐमियोडैरोन, वार्फरिन, क्लेरिथ्रोमाइसिन, एमोक्सिसिलिन के तहत दवाओं के निम्न वर्ग से इंटरैक्शन करती है। ऐसे में बताई गई दवाओं के साथ इस टैबलेट को लेने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह करना चाहिए।
रोग के साथ
यह टैबलेट कुछ बीमारियों के उपचार में हस्तक्षेप करती हैं। यदि आपको किडनी या लिवर से जुड़ी बीमारी है, तो यह दवा उसके उपचार में हस्तक्षेप करेगी।
भोजन के साथ
इस दवा का भोजन के साथ में कोई भी इंटरैक्शन नहीं है। आमतौर पर यह टैबलेट भोजन के बाद ही ली जाती है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे की Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Unwanted Pregnancy से बचने के लिए क्या करें, जानिए पूरी जानकारी
- Paracetamol 650 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- Norflox 400 MG Tablet किस तरह काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
- Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
- Liv 52 Syrup कैसे इस्तेमाल करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
- MC किसे कहते है तथा इसके लक्षण क्या होते है, जानिए पूरी जानकारी
- Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Rifagut 400 MG Tablet का Manufacturer कौन है?
Rifagut 400 MG Tablet का Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड है।
Rifagut 400 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
Rifagut 400 MG Tablet रिफाक्सीमिन के सक्रिय तत्व से मिलकर बनी है।
Rifagut 400 MG Tablet Uses In Hindi क्या है?
रिफागट 400 एमजी टैबलेट का उपयोग दस्त की स्थिति में उपचार करने के लिए किया जाता है।