Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

जब पूरे विश्व में कोरोनावायरस महामारी (COVID-19) के गंभीर मरीज मिल रहे थे तो उनके इलाज के लिए दवा के रूप में एकमात्र विकल्प रेमडेसिवीर (Remdesivir Injection Uses In Hindi) ही थी। यह दवा इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।

इस इंजेक्शन को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन द्वारा कोविड 19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए उपयोग में लाये जाने की मंजूरी दी गई थी। कोरोनावायरस महामारी के दौरान यह इंजेक्शन काफी ज्यादा सुर्खियों और चर्चाओं में रहा, हालांकि इस इंजेक्शन के बारे में बहुत ही कम लोग पहले से जानकारी रखते है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Wikoryl L Tablet Uses In Hindi में आपको Wikoryl L Tablet के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Remdesivir Injection Uses In Hindi क्या है। 

Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
Remdesivir Injection Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

Remdesivir Injection क्या है

Gilead Sciences (गिलियड साइन्सेस) द्वारा Manufacturer किया गया रेमडेसिवीर इंजेक्शन COVID 19 के गंभीर मरीजो के उपचार के लिए उपयोग में लाया जाता है। अगर बात करें इस इंजेक्शन के Medicine composition की तो इसमें रेमडेसिवीर (Remdesivir) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

यह इंजेक्शन मुख्य रूप से एंटीवायरल दवाओं के वर्ग से संबंध रखता है। इसका उपयोग सर्वप्रथम अमेरिका में इबोला के मामलों के उपचार हेतु किया गया था।

यह COVID 19 के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए बेहतरीन दवा है, लेकिन फिर भी इसका उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श और निगरानी में भी किया जाना चाहिए। 


Remdesivir Injection Uses In Hindi

रेमडेसिवीर (Remdesivir) के सक्रिय तत्व वाले Remdesivir Injection का उपयोग मुख्य रूप से गंभीर रूप से कोरोनावायरस (COVID 19) महामारी से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इस इंजेक्शन का उपयोग इबोला के इलाज हेतु भी किया जाता है। साथ ही में सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम और मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम के इलाज में भी इस दवा को प्रभावी माना जाता है।

लेकिन ध्यान रहे कि इस इंजेक्शन का उपयोग केवल चिकित्सक की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। साथ ही में गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस इंजेक्शन के उपयोग से पहले डॉक्टर की राय अवश्य लेना चाहिए। 

Remdesivir Injection Uses In Hindi

Remdesivir Injection Uses In Hindi Remdesivir Injection Uses In Hindi
COVID 19इबोला  
सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम  मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम

Remdesivir Injection के विकल्प 

हर दवा के कुछ ना कुछ विकल्प होते है, हालांकि सभी दवाओं में उपयोग किया जाने वाला सक्रिय तत्व एक ही होता है, किन्तु यह दवाएं अलग – अलग कम्पनियों की पैकिंग में मिलती है।

आइये जानते है Remdesivir Injection के अन्य विकल्प क्या है- 

Injection Manufacturer
सिप्रेमी इंजेक्शन (Cipremi Injection)Cipla Limited (सिप्ला लिमिटेड)
कोविफोर इंजेक्शन (Covifor Injection)Hetero Drugs (हेटरो ड्रग्स)

Remdesivir Injection किस तरह काम करता है 

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन का निर्माण Gilead Sciences (गिलियड साइन्सेस) द्वारा किया गया है तथा यह एंटीवायरल दवा की श्रेणी से संबंधित है। यह संरचनात्मक रूप से न्यूक्लियोसाइड एनालॉग है, ओ कि RNA पोलीमरेज कि कार्यवाही को बाधित करता है।

साथ ही में यह RNA पोलीमरेज वायरस को दोहराने में भी सहायता करता है। यह दवा RNA में शामिल हो जाती है तथा अतिरिक्त न्यूक्लियोटाइड नहीं जुड़ता, परिणामस्वरूप RNA प्रतिलेखन ख़त्म होने लगता है। अपने इसी गुण के चलते यह इंजेक्शन COVID 19 जैसी महामारी के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाना चाहिए। 


Remdesivir Injection के साइड इफेक्ट 

हर दवा की तरह रेमडेसिवीर इंजेक्शन के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे मत्तली, उल्टी, लो ब्लड प्रेशर, पसीना, काँपना, लिवर एंजाइम बढ़ना आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस इंजेक्शन के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक की राय अवश्य लेना चाहिए।   

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साइड इफेक्ट 

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साइड इफेक्ट  रेमडेसिवीर इंजेक्शन के साइड इफेक्ट 
मत्तली  उल्टी
लो ब्लड प्रेशरपसीना
काँपनालिवर एंजाइम बढ़ना

Remdesivir Injection का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन

हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।

आइये जानते है रेमडेसिवीर इंजेक्शन  का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-

शराब के साथ 

रेमडेसिवीर इंजेक्शन की शराब के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी वर्तमान में अज्ञात है। लेकिन फिर भी अगर आप इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने जा रह है तो आप अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ले ले। 

लैब टेस्ट के साथ 

वर्तमान में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की किसी भी लैब टेस्ट के साथ में इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, फिर भी आप अगर कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो, अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य कर लें। 

दवाओं के साथ 

रेमडेसिवीर इंजेक्शन का किसी भी दवा के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। फिर भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करें। 

भोजन के साथ 

यह इंजेक्शन वर्तमान में किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन नहीं करता है।

लेकिन सुविधा के लिए डॉक्टर की सालाह अवश्य लेना चाहिए। 

रोग के साथ 

लीवर की बीमारी से पीड़ित रोगियों में इस इंजेक्शन के डोज में समायोजन होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Remdesivir Injection Uses In Hindi क्या है।


ये भी पढ़िए

  1. Drotin-M Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  2. Amoxicillin Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  3. Betnovate-C Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  4. Pantocid Dsr Capsule Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Disodium Hydrogen Citrate Syrup Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Bandy-Plus 12 Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  7. Rantac 150 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Avil 25Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में

FAQ

Remdesivir Injection के Manufacturer कौन है?

Remdesivir Injection के Manufacturer Gilead Sciences (गिलियड साइन्सेस) है। 

Remdesivir Injection Uses In Hindi क्या है?

रेमडेसिवीर इंजेक्शन का मुख्य उपयोगCOVID 19 के गंभीर मरीजों के इलाज हेतु किया जाता है। 

Remdesivir Injection का Medicine composition क्या है?

Remdesivir Injection में रेमडेसिवीर (Remdesivir) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Spread the love

Leave a Comment