बढ़ते प्रदुषण के चलते वर्तमान समय में अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी समस्याएं आम हो चुकी है। बाजार में इन समस्याओं के उपचार के लिए कई तरह की दवाएं उपलब्ध है। इन्ही दवाओं में से पल्मोक्लीयर टैबलेट (Pulmoclear Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको Zady 500 MG Tablet Uses In Hindi के विषय में जानकारी दे चुके है, वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Pulmoclear Tablet Uses In Hindi क्या है।

Table of Contents
Pulmoclear Tablet क्या है?
जब किसी मरीज को सांस लेने में कठिनाई होती है, तब पल्मोक्लीयर टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है। अगर बात करें इस टैबलेट के Manufacturer की तो, इस टैबलेट का निर्माण फोरट्र्स इंडिया लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Fourrts India Laboratories Pvt Ltd) द्वारा किया गया है।
वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में ऐसब्रोफीलिन (Acebrophylline) और एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व मौजूद है। यह टैबलेट डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग में नहीं लाइ जानी चाहिए।
Pulmoclear Tablet Uses In Hindi
जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि पल्मोक्लीयर टैबलेट में ऐसब्रोफीलिन (Acebrophylline) और एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट मुख्य रूप से अस्थमा और ब्रोंकाइटिस के उपचार में उपयोग में लायी जाती है।
लेकिन इसी के साथ में यह टैबलेट छाती में जकड़न, क्रोनिक पल्मोनरी डिजीज, फेफड़ों की सूजन और संबंधित स्थितियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन ध्यान रहे यह टैबलेट केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपयोग में लायी जानी चाहिए।
पल्मोक्लीयर टैबलेट के उपयोग
Pulmoclear Tablet Uses In Hindi | Pulmoclear Tablet Uses In Hindi |
---|---|
अस्थमा | क्रोनिक पल्मोनरी डिजीज |
छाती में जकड़न | ब्रोंकाइटिस |
फेफड़ों की सूजन | फेफड़ों संबंधित स्थितियों |
Pulmoclear Tablet के विकल्प
हर दवा के कुछ न कुछ विकल्प होते है, जो कि दवा के न मिलने की उपस्थिति में मुख्य रूप से इस्तेमाल किये जाते है। लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी दवा के विकल्पों में मौजूद सक्रिय तत्वों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होता। अगर कुछ बदलता है तो वह होता है उस दवा का ब्रांड नेम। आइये जानते है कि पल्मोक्लीयर टैबलेट के विकल्प क्या है।
Tablet | Manufacturer |
---|---|
अबफीलिन एन 100एमजी/600एमजी टैबलेट (Abphylline N 100mg/600mg Tablet) | सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) |
ब्रोक्लीअर टैबलेट (Broclear Tablet) | इंटस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Ltd) |
सेबेरलाइन-ऐस टैबलेट (Ceberline-Ace Tablet) | मावेरिक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (Maverick Pharma Pvt Ltd) |
एफ्फेनाक अब टैबलेट (EFFENAC AB TABLET) | मैक्लोड फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Macleods Pharmaceuticals Pvt Ltd) |
Pulmoclear Tablet किस तरह काम करती है?
अगर बात की जाए पल्मोक्लीयर टैबलेट की कार्यविधि की तो यह टैबलेट उन एंजाइमों पर कार्य करती है, जो चिकनी मांसपेशियों के संकुचन को नियंत्रित करने का काम करती हैं। इसी के साथ साथ यह स्त्राव और सिलिअरी गतिविधि के श्लेषम जेल चरण पर भी कार्य करती है, जिसके चलते बलगम कम चिपचिपा होता हैं और तेजी के साथ में आगे बढ़ता हैं।
अपने इन्ही गुणों के चलते पल्मोक्लीयर टैबलेट अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसे रोगों के उपचार में इस्तेमाल की जाती हैं। लेकिन ध्यान रहे कि यह टैबलेट केवल डॉक्टर की सलाह के बाद में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए।
Pulmoclear Tablet के साइड इफेक्ट
हर दवा की तरह पल्मोक्लीयर टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट होते है, जैसे पेट फूलना, हार्टबर्न, पेट की तकलीफ और बढ़ाव, दस्त, सांस लेने में परेशानी, मत्तली और उल्टी, सफेद रक्त कोशिका की गिनती में वृद्धि, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, आंख, कान और नाक के अंदर सूजन, स्किन रैश, उनींदापन, सिरदर्द, हार्ट रेट बढ़ना, हाथों का सुन्न होना, असामान्य थकान और कमजोरी, अनिद्रा, ठंंड के साथ बुखार, ब्लडप्रेशर में बदलाव आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय के बाद में अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश ये साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लेना चाहिए।
पल्मोक्लीयर टैबलेट के साइड इफेक्ट
पल्मोक्लीयर टैबलेट के साइड इफेक्ट | पल्मोक्लीयर टैबलेट के साइड इफेक्ट |
---|---|
पेट फूलना | हार्टबर्न |
पेट की तकलीफ और बढ़ाव | दस्त |
सांस लेने में परेशानी | मत्तली और उल्टी |
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग | आंख, कान और नाक के अंदर सूजन |
सफेद रक्त कोशिका की गिनती में वृद्धि | स्किन रैश |
उनींदापन | सिरदर्द |
हार्ट रेट बढ़ना | हाथों का सुन्न होना |
असामान्य थकान और कमजोरी | अनिद्रा |
ठंंड के साथ बुखार | ब्लडप्रेशर में बदलाव |
Pulmoclear Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा किसी न किसी अन्य दवा या पदार्थ के साथ में प्रतिक्रिया करती है, कभी-कभी यह प्रतिक्रिया बेहद ही साधारण होती है, लेकिन कभी-कभी यह प्रतिक्रिया गंभीर दुश्प्रभावों का कारण भी बन सकती है।
ऐसे में अगर आप किसी दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको उसके अन्य पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन की जानकारी भी अवश्य होना चाहिए। आइए जानते है पल्मोक्लीयर टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन क्या है-
शराब के साथ
पल्मोक्लीयर टैबलेट शराब के साथ में प्रतिक्रिया करती है। ऐसे में आपको घबराहट और चक्कर जैसे लक्षण दिखाई दे सकते है। अगर आप इस टैबलेट का उपयोग कर रहे है, तो आपको शराब के सेवन से बचना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ में पल्मोक्लीयर टैबलेट के इंटरैक्शन की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन फिर भी यदि आप कोई टेस्ट कराने जा रहे है तो, अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
पल्मोक्लीयर टैबलेट की वर्तमान में किसी भी दवा के साथ में प्रतिक्रिया की जानकारी उपलब्ध नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
भोजन के साथ
किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में पल्मोक्लीयर टैबलेट के इंटरैक्शन की जानकारी नहीं है। इस दवा को लेने से पहले कुछ खाने की सलाह दी जाती है। यह दवा खाली पेट उपयोग में नहीं लायी जानी चाहिए।
रोग के साथ
गर्भवती महिलाओं को पल्मोक्लीयर टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। विस्तार से जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Pulmoclear Tablet Uses In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Calpol 650 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lopamide 2 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- CTZ 10 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Labebet 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Lanol 650 MG Tablet ER Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Ondem – Md 4Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dermikem Oc Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Soframycin 1% Cream Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Dizone 250Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Pulmoclear Tablet का Medicine composition क्या है?
Pulmoclear Tablet में ऐसब्रोफीलिन (Acebrophylline) और एसिटिल सिस्टीन (Acetyl Cysteine) के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Pulmoclear Tablet Uses In Hindi क्या हैं?
पल्मोक्लीयर टैबलेट अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, छाती में जकड़न, क्रोनिक पल्मोनरी डिजीज, फेफड़ों की सूजन और संबंधित स्थितियों के इलाज में इस्तेमाल की जाती है।
Pulmoclear Tablet के Manufacturer कौन है?
Pulmoclear Tablet के Manufacturer फोरट्र्स इंडिया लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड (Fourrts India Laboratories Pvt Ltd) हैं।