PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है

गेमिंग ऐप का जब भी जिक्र होता है तब एक ही नाम सुनने को मिलता है PUBG। यह गेम इतना लोकप्रिय है कि यदि आप 10 गेमर से मिले और उनसे उनके मनपसंद गेमिंग ऐप के बारे में पूछेंगे तो 10 में से 9 का जवाब PUBG ही होगा।

हो भी क्यों न इस ऐप ने अपनी लॉन्चिंग के साथ सफलता के ऐसे झंडे गाड़े, जिससे गेमिंग की दुनिया में भूचाल आ गया। PC हो या मोबाइल इस गेमिंग ऐप ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।

लेकिन सभी के मन में इस गेम से जुड़े कई सवाल है, जैसे किस देश का गेम है PUBG और इस गेम का मालिक कौन है? आज हम अपने आर्टिकल में आपको PUBG और उससे जुडी कुछ रोचक जानकारी देंगे।

जानिए किस देश का गेम है PUBG

बीते दिनों जब भारत सरकार द्वारा चाइनीज ऐप्स पर डाटा चोरी करने को लेकर बेन लगाया गया था तो, बैन हुए ऐप्स की लिस्ट में PUBG का भी नाम था।

ऐसे में सभी के दिमाग में PUBG को लेकर कई तरह से सवाल उठने लगे थे, जिनका समाधान अभी तक नहीं हो सका है। लेकिन आपको बता दे कि PUBG को साउथ कोरिया की कम्पनी Bluhole स्टूडियों ने आयरलैंड के गेम डेवलपर Brendan Greene के साथ मिलकर बनाया है।


ये भी पढ़िए

कौन है Facebook का मालिक, यह किस देश की कंपनी है

10th 12th की मार्कशीट से कैसे ले लोन, जानिए Marksheet Loan की पूरी जानकारी


इस तरह बात की जाए PUBG गेम के डेवलपर के बारे में तो इसे Brendan Greene, Bluhole की टीम, Lightsspeed & Quantum, Krafton (Bluhole) और PUBG Corporation जैसी कम्पनी की टीम ने मिलकर तैयार किया हैं।

जहां चाइना के Tencent Games इर VNG Game Publishing इसके पब्लिशर है। ऐसे में अगर कहा जाए कि PUBG चाइना का गेम है तो यह गलत होगा, क्योकि शुरुआत में इस गेम को PC के लिए आयरलैंड के गेम डेवलपर ने साउथ कोरिया की कम्पनी साथ मिलकर बनाया था।

आखिर कौन है PUBG का मालिक

जैसा कि हमने आपको बताया कि PUBG को आयरलैंड के गेम डेवलपर ने साउथ कोरिया की कम्पनी के साथ में मिलकर बनाया था, किन्तु बाद में चाइना की गेमिंग कम्पनी Tencent Games ने इसे गेम के मोबाइल वर्जन को पब्लिश किया। जहां Brendan Greene ने निर्देशक और डिजाईनर के तौर पर काम किया।

बात करे इस गेम के मालिक के बारे में जैसा हमने आपको बताया कि इस गेम को बनाने वाले Brendan Greene है, तो वही इसके मालकी भी कहे जायेंगे। किन्तु PUBG को Chang Han Kim ने प्रोड्यूस किया था, अतः वे भी इस गेम के मालिक कहे जाएंगे।  


ये भी पढ़िए

भारतीय Mobile कंपनियां कौन-कौन सी है, देखिए 2021 की लिस्ट

Online Cricket कैसे देखे, जानिए फ्री क्रिकेट देखने के लिए 5 वेबसाइट


क्यों लोकप्रिय हुआ PUBG

अगर बात करे PUBG की लोकप्रियता की तो यह ऐसा गेम है जिसे आप अपने PC के साथ साथ अपने स्मार्टफोन पर खेल सकते है। इस गेम में आपको 100 अन्य लोगों के साथ में कॉम्पीटिशन करना होता है।

इस गेम का पूरा नाम है Player Unknown’s Battle Grounds है, जैसा कि नाम से ही साफ़ होता है आपको एक अननोन बैटल ग्राउंड में 100 अन्य प्लेयर के साथ में उतरना होता है।


ये भी पढ़िए

जानिए क्या है Jio कस्टमर केयर का नंबर

KBC 2021 में कैसे करे Registration, जानिए पूरा तरीका


जहां एक शुरुआत में एक जोन होता है, जो समय के साथ छोटा होता जाता है। इस 30 से 45 मिनट तक चलने वाले शूटिंग गेम में आपको आखरी तक जिन्दा रहना होता है। इस गेम की यह खाशियात इसके लोकप्रिय होने का कारण बनी।

इसी के साथ में आप इस गेम में अपने साथियों और अन्य लोगों के साथ वॉयस चैट भी कर सकते है, जो इस गेम को अन्य गेम से यूनिक बनाता है। इस गेम के ग्राफिक आपको इसे खेलते रहने पर मजबूर करते है। ऐसे में कह सकते है कि यह गेम अपने आप में एक पैकेज है, जो इसकी लोकप्रियता का कारण भी हैं।

ये भी पढ़िए

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट में नाम कैसे देखे?
  2. भारत में कितने राज्य तथा कितने केंद्र शासित प्रदेश है
  3. आखिर किस देश की कंपनी है Samsung, कौन है Samsung का मालिक
  4. TIK TOK के मालिक का नाम क्या है तथा यह किस देश का एप्लीकेशन है

FAQ

PUBG गेम को किसने बनाया है?

PUBG को साउथ कोरिया की कम्पनी Bluhole स्टूडियों ने आयरलैंड के गेम डेवलपर Brendan Greene के साथ मिलकर बनाया है।

PUBG का मालिक कौन है?

PUBG को Chang Han Kim ने प्रोड्यूस किया था, अतः वे भी इस गेम के मालिक कहे जाएंगे।  

Spread the love

Leave a Comment