उच्च रक्तचाप इस समय हर दूसरे व्यक्ति की समस्या बन चुका है। यह एक ऐसी समस्या है, जिसका अगर सही समय पर उपचार न हो तो, यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है। ऐसे में बाजार में मौजूद दवाओं में प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट (Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi) एक बेहतरीन विकल्प है।
इस टैबलेट को उक्त रक्तचाप और एनजाइना पेक्टोरिस के इलाज के लिए निर्धारित किया गया है।
जहां हम अपने पिछले आर्टिकल में Betnesol 0.5 MG Tablet के उपयोग के बारे में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi के उपयोग क्या है।

Prolomet Xl 25 MG Tablet क्या है
सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा Manufacturer की गई प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट में मेटोप्रोलोल के सक्रिय तत्व मौजूद है। इस टैबलेट का उपयोग मुख्यतः हाई बल्ड प्रेशर और एंजाइना पेक्टोरिस के उपचार के लिए किया जाता है। यह रोगियों में दिल के कार्य को सुधारकर, वाहिकाओं के माध्यम से रक्त प्रवाह को नियंत्रित करती है।
इसी के चलते यह उक्त रक्तचाप और सीने के दर्द के उपचार में काफी प्रभावी मानी जाती है। लेकिन इस टैबलेट का उपयोग केवल डॉक्टर के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए।
Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi
मेटोप्रोलोल के सक्रिय तत्व वाली प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट को मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर के लिए लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग एंजाइना पेक्टोरिस अर्थात सीने में दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है।
वहीं यह टैबलेट आलिंद फिब्रिलेशन, मायोकार्डियल रोधगलन, स्पंदन और हाइपरट्रॉफिक सबॉर्टिक स्टेनोसिस के रोगसूचक इलाज के लिए भी एक निवारक की भांति कार्य करती है। कोंजेस्टिव हार्ट फेलियर, हार्ट अटैक, हाइपरथायरायडिज्म, माइग्रेन आदि के उपचार में भी काफी लाभकारी है। लेकिन इस टैबलेट के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श किया जाना आवश्यक है।
Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi
Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi | Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi |
---|---|
हाई ब्लड प्रेशर | एंजाइना पेक्टोरिस |
आलिंद फिब्रिलेशन | मायोकार्डियल रोधगलन |
स्पंदन | हाइपरट्रॉफिक सबॉर्टिक स्टेनोसिस |
कोंजेस्टिव हार्ट फेलियर | हार्ट अटैक |
हाइपरथायरायडिज्म | माइग्रेन |
Prolomet Xl 25 MG Tablet किस तरह काम करती है
जैसा की हमने आपको बताया कि प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट में मेटोप्रोलोल के सक्रिय तत्व मौजूद है और यह हाई बल्ड प्रेशर के उपचार में उपयोग में लायी जाती है। यह टैबलेट ह्रदय, रक्त वाहिकाओं तथा फेफड़ो में बीटा रिसेप्टर्स साइटों को अवरुद्ध करने का कार्य करती है।
साथ ही या एपिनेफ्रीन के निषेध के परिणामस्वरूप रक्त वाहिकाओं को राहत पहुंचाती है। इस तरह दबाव कम होने से ह्रदय में रक्त प्रवाह बेहतर होता है। इस टैबलेट का उपयोग आपको केवल डॉक्टर के परामर्श से ही करना चाहिए।
Prolomet Xl 25 MG Tablet के साइड इफेक्ट
हर टैबलेट की तरह प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है, जैसे ब्लड प्रेशर कम होना, धुंधली दृष्टि, सीने में दर्द, धीमा हार्ट रेट, चक्कर आना, मत्तली और उल्टी, स्किन रैश, अनिद्रा, एडिमा, अवसाद आदि।
बताए गए साइड इफेक्ट इस दवा के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाते है। लेकिन अगर बताए गए साइड इफेक्ट कुछ समय में ठीक ना हो तो आपको तुंरत ही डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही इस दवा के सेवन से गर्भवती महिला, छोटे बच्चों और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को बचना चाहिए। इस दवा के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य किया जाना चाहिए।
प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
Prolomet Xl 25 MG Tablet के साइड इफेक्ट | Prolomet Xl 25 MG Tablet के साइड इफेक्ट |
---|---|
ब्लड प्रेशर कम होना | धुंधली दृष्टि |
सीने में दर्द | धीमा हार्ट रेट |
चक्कर आना | मत्तली और उल्टी |
स्किन रैश | अनिद्रा |
एडिमा | अवसाद |
Prolomet Xl 25 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थो के साथ में इंटरैक्शन
हर दवा का किसी अन्य पदार्थों या दवाओं के साथ में कुछ नकारात्मक इंटरैक्शन होते है।
जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
आइये जानते है Prolomet Xl 25 MG Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन-
शराब के साथ
यह टैबलेट शराब के साथ में कोई इंटरैक्शन नहीं करती है। लेकिन फिर भी आपको एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
लैब टेस्ट के साथ
प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट की वर्तमान में किसी भी लैब टेस्ट के साथ मे इंटरैक्शन की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिर भी अगर आप कोई लैब टेस्ट कराने जा रहे है तो आप एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य कर लें।
दवाओं के साथ
प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट क्लोनिडीन, ग्लूकागन, सल्फोनीलुरेस, एम्लोडीपिन, डिल्टिजेम, एमिनोफाइलिन, एर्गोटेमाइन के साथ में इंटरैक्शन करती है। ऐसे में अगर आप बताई गई किसी भी दवा का सेवन कर रहे है तो आप प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट के सेवन से बचें।
खाद्य पदार्थो के साथ
अगर आप विटामिन और मिनरल पूरक ले रहे हैं तो आपकी इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। हो सके तो किसी भी खाद्य पदार्थ को लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए।
रोग के साथ
प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट अस्थमा, हार्ट ब्लॉक, लिवर की बीमारी, डायबिटीज, ग्लूकोमा, उच्च कोलेस्ट्रॉल और फैट के साथ इंटरैक्ट करती है। ऐसे में बताई गई बिमारियों से पीड़ित रोगी को प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi क्या है।
ये भी पढ़िए
- Tazloc 40 MG Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Sucral-O Suspension Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Buscogast 10Mg Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
- Acemiz-Mr Tablet Use In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQ
Prolomet Xl 25 MG Tablet के Manufacturer कौन है?
Prolomet Xl 25 MG Tablet के Manufacturer सन फार्मा लेबोरेटरीज लिमिटेड है।
Prolomet Xl 25 MG Tablet का Medicine composition क्या है?
प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट में मेटोप्रोलोल के सक्रिय तत्व मौजूद है।
Prolomet Xl 25 MG Tablet Use In Hindi क्या है?
प्रोक्लॉमेट एक्सएल 25 एमजी टैबलेट का उपयोग मुख्यतः हाई बल्ड प्रेशर और एंजाइना पेक्टोरिस के उपचार के लिए किया जाता है। यह रोगियों में दिल के कार्य को सुधारकर, वाहिकाओं के माध्यम से रक्त प्रवाह को नियंत्रित करती है।