Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

हर महिला के लिए उसका Pregnancy Test काफी महत्पूर्ण होता है। यह एक ऐसा एहसास होता है, जिसे हर महिला महसूस करना चाहती है। क्योंकि माँ बनने से बढ़कर दुनिया में कोई और एहसास नहीं होता। लेकिन अक्सर महिलाओं को अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कन्फ्यूजन रहता है। महिलाओं में प्रेग्नेंसी का पहला संकेत उसके मासिक धर्म का न आना होता है।

लेकिन कभी कभी मासिक धर्म हार्मोन्स से जुड़ी परेशानी के चलते भी समय पर नहीं आता। ऐसे में कौन से ऐसे तरीके है जिनके माध्यम से आप घर बैठे प्रेग्नेंसी का टेस्ट कर सकते है। हम अपने पिछले आर्टिकल में आपको Love Making क्या है तथा इसे कैसे करें, इस विषय में बता चुके है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको Pregnancy Test कैसे करें। 

Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
Pregnancy Test कैसे करें, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी

बेकिंग सोडा से Pregnancy Test 

आपको बता दे कि बेकिंग सोडा जिसे सोडियम बाइकार्बोनेट कहा जाता है, एक ऐसा घटक होता है, जो डबल रोटी बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। लेकिन घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। अगर आप घर पर बेकिंग सोडा से गर्भावस्था का परीक्षण करना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा-

  1. एक कटोरे में 2 चम्मच बेकिंग सोडा लें।
  2. इसमें मूत्र की कुछ बूंदें डालें।
  3. अगर बेकिंग सोडा मूत्र के साथ में प्रतिक्रिया करता है तो यह प्रेग्नेंट होने के संकेत है। 
बेकिंग सोडा से Pregnancy Test
बेकिंग सोडा से Pregnancy Test 

चीनी के माध्यम से Pregnancy Test 

बता दे कि काफी समय से चीनी का उपयोग गर्भावस्था का परीक्षण करने के लिए किया जाता है। यह प्रेगनेंसी टेस्ट करने का एक प्राकृतिक तरीका है। इस टेस्ट को करने के लिए –

  1. एक कटोरे में मूत्र की कुछ बूंदे लेना होगी।
  2. अब 3 चम्मच चीनी को इसमें मिलाएं और अच्छे से घोले। 
  3. अगर महिला प्रेग्नेंट है तो, मूत्र में उपस्थित HCG हार्मोन चीनी के अणुओं से क्रिया कर गुठलीदार रूप में बदल जाएंगे।
चीनी के माध्यम से Pregnancy Test
चीनी के माध्यम से Pregnancy Test 

टूथपेस्ट से Pregnancy Test 

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि दांतों को साफ़ करने के लिए उपयोग किया जाने वाला टूथपेस्ट भी प्रेग्नेंसी टेस्ट का एक तरीका है। आपको बता दे कि प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए केवल स्वेद टूथपेस्ट का ही उपयोग किया जाता है।इसके पीछे का कारण रंगीन टूथपेस्ट में अतिरिक्त तत्व का होना है। आइये जानते है इस टेस्ट को कैसे करते है-

  1. सबसे पहले एक कप में मूत्र लें। 
  2. अब इस कप में बहुत कम मात्रा में सफ़ेद टूथपेस्ट डालें।
  3. ब्रश की सहायता से इस घोल को मिलाएं।
  4. अगर मूत्र में उपस्थित HCG, टूथपेस्ट के साथ प्रतिक्रिया कर लेते है।
  5. अगर महिला प्रेग्नेंट है, तो इस घोल में से झाग आने लगेगा या फिर यह नीले रंग का हो जाएगा।
टूथपेस्ट से Pregnancy Test
टूथपेस्ट से Pregnancy Test 

विनेगर के माध्यम से Pregnancy Test 

अगर बात की जाए विनेगर की तो यह प्राकृतिक रूप से गर्भावस्था का परीक्षण करने के लिए किया जाता है। वैसे तो विनेगर या सिरका एसिड का एक रूप होता है। यह डाइल्यूट और चीनी व्यंजनों में इस्तेमाल किया जाता है। बता दे कि विनेगर किसी भी किराना की दुकान पर आसानी से मिल जाता है। विनेगर से टेस्ट करने के लिए-

  1. एक कटोरे में थोड़ा विनेगर लेकर उसमें मूत्र की कुछ बूंदें मिलाएं।
  2. अब इस मिश्रण में बुलबुले उठते हैं तो थोड़ी देर रुकें और अगर इसका तरंग बदल जाए तो समझ जाइए कि आप प्रेग्नेंट हैं।
विनेगर के माध्यम से Pregnancy Test
विनेगर के माध्यम से Pregnancy Test 

ब्लीच से Pregnancy Test 

अगर आप ब्लीच से प्रेग्नेंसी टेस्ट के बारे में नहीं जानते, तो आपको बता दे कि यह सबसे सटीक परिणाम देने वाला प्रेग्नेंसी टेस्ट है। लेकिन इस टेस्ट को खुली जगह पर करना जरूरी है, क्योंकि ब्लीच से निकलने वाली गैस से घुटन हो सकती है।  इसके लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो करें-

  1. सबसे पहले एक कटोरी में मूत्र को लें। 
  2. अब सिमें थोड़ी मात्रा में ब्लीच मिला ले।
  3. अगर इस घोल में झाग बन जाए तो समझ लीजिए आप प्रेग्नेंट है। 
ब्लीच से Pregnancy Test
ब्लीच से Pregnancy Test 

मेडिकल पर मिलने वाली किट से Pregnancy Test 

आप मेडिकल पर मिलने वाली किट के माध्यम से आसानी से अपने कार्यालय में प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते है। इस किट के द्वारा आप अपना मासिक धर्म मिस होने के एक हफ्ते बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट करें। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फ़ॉलो करना होगी। 

  1. आपको सबसे पहले किट पर दी गई स्टिक पर मूत्र की कुछ बूंदें डालें।
  2. अगर किट पर 2 डार्क लाइन आ जाए तो समझ लीजिए आपका परीक्षण सफल हुआ और आप प्रेग्नेंट है। 
मेडिकल पर मिलने वाली किट से Pregnancy Test
मेडिकल पर मिलने वाली किट से Pregnancy Test 

ये भी पढ़िए

  1. पहली Kiss को कैसे बनाए यादगार, जानिए हिंदी में पूरी जानकारी
  2. मेथी दाना से हो सकता है गर्भपात, जानिए Methi Dana के बारे में पूरी जानकारी
  3. कैसे पता करें कि Abortion सफल हुआ था या नहीं, जानिए पूरी जानकारी
  4. MC किसे कहते है तथा इसके लक्षण क्या होते है, जानिए पूरी जानकारी

FAQ

पीरियड मिस होने के कितने दिन बाद Pregnancy Test करना चाहिए?

पीरियड्स मिस होने के 10-15 दिन बाद प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाता है। प्रेग्नेंसी या गर्भावस्था के दौरान महिला के शरीर में पहले दिन से ही बदलाव होने लगते हैं।

Spread the love

Leave a Comment