Power Bank लेते समय किन बातों का ध्यान रखें, जानिए पूरी जानकारी

इन दिनों मोबाइल मार्केट में नई-नई कंपनियां अपने आकर्षक फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। इन स्मार्टफोन के फीचर इतने शानदार होते है कि आपका इन फोन्स को लेने का मन कर जायेगा।

लेकिन जैसा कि सब जानते है स्मार्टफोन्स में जितने ज्यादा फीचर होंगे उनकी बैटरी उतनी जल्दी डिस्चार्ज होगी। ऐसे में आपके पास Power Bank का होना अनिवार्य है।

बाजार में कई स्मार्टफोन्स कंपनी अपने Power Bank लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में आपको इन Power Bank को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। 

Power Bank लेते समय किन बातों का ध्यान रखें, जानिए पूरी जानकारी
Power Bank लेते समय किन बातों का ध्यान रखें, जानिए पूरी जानकारी

Power Bank क्या है

वर्तमान में स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन की सबसे जरूरी वस्तु बन चुका है। आज स्मार्टफोन के बिना हम अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते। आजकल कई मोबाइल फोन कंपनियां दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। 

लेकिन जब भी हम ट्रेवलिंग करते है तो स्मार्टफोन की बैट्री का डाउन होना तो लाजमी है। ऐसे में हर जगह पर मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा मिलना भी स्वाभाविक नहीं है। ऐसे में हम अपने मोबाइल की बैट्री डाउन होने वाली इस समस्या को Power Bank के माध्यम से दूर कर सकते है।

आपको बता दे कि Power Bank एक ऐसा डिवाइस होता है जिसको आप कही बाहर जाने से पहले चार्ज करते है तो यह पावर को अपने अन्दर स्टोर रखता है तथा आप इसकी मदद से अपने फोन को चार्ज कर सकते है। 

Power Bank क्या है
Power Bank क्या है

ये भी पढ़िए

BHIM App का कस्टमर केयर नंबर क्या है तथा इससे कैसे संपर्क करें


Power Bank लेते समय इन बातों का ध्यान रखें

जब भी आप Power Bank को खरदीने जाने तो उस समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो आप एक ऐसा Power Bank खरीद लेंगे, जो आपके मोबाइल को ठीक ढंग से चार्ज नहीं कर पायेगा और आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते है पावर बैंक को लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

Power Bank लेते समय इन बातों का ध्यान रखें
Power Bank लेते समय इन बातों का ध्यान रखें

Power Bank की Capacity

अगर आप एक Power Bank खरीदने जा रहे है तो आपको उसकी कैपेसिटी को ध्यान रखने की जरूरत है। आपको एक पॉवर बैंक में 1500 से लेकर 30,000 तक की कैपेसिटी मिल जाएगी।

आप इनको मोबाइल के mAH के हिसाब से खरीद सकते है। जैसे कि आपके मोबाइल की बैटरी 2500 mAH की है तो आपको 10,000 mAH का Power Bank लेना चाहिए। आप अगर यह सोच रहे हो कि आपका पावर बैंक आपके स्मार्टफोन को 4 बार चार करेगा। लेकिन आपको बता दे कि यह बिलकुल भी नहीं होने वाला।

दरअसल जब पावर बैंक आपके मोबाइल में एनर्जी को ट्रांसफर करता है तो दोनों कन्वर्जन में कुछ एनर्जी लॉस होती है। आप जब किसी Power Bank को खरीदने जाते है तो उसमें उसकी एफिशिएंसी 70 से 90% तक मिलती है। ज्ञात हो की या एफिशिएंसी आपके पॉवर बैंक के ब्रांड पर निर्भर करती है।  

Power Bank की Capacity
Power Bank की Capacity

ये भी पढ़िए

Doctor बनने के लिए क्या करें, जानिए डॉक्टर बनने की पूरी जानकारी


Power Bank में Pass Through Charging 

आपको बता दे कि Pass Through Charging का फीचर सभी कंपनी के Power Bank में नहीं होता है। यह फीचर कुछ ही कंपनी देती है। लेकिन यह के बहुत ही काम का फीचर होता है।

दरअसल जब आप एक नया पावर बैंक खरीदते है तो एडाप्टर साथ में नहीं मिलता, आपको केवल यूएसबी केबल ही मिलती है। ऐसे में आप अपने मोबाइल चार्जर के एडाप्टर से अपने पावर बैंक को कनेक्ट कर दीजिए और उसी पावर बैंक से अपने मोबाइल को कनेक्ट कर दीजिए।

ऐसे में आपका मोबाइल पहले चार्ज होगा, उसके बाद आपका पावर बैंक चार्ज होने लगेगा। इस तरह आपके दोनों डिवाइस आपको चार्ज मिलेंगे। 

Power Bank में Pass Through Charging
Power Bank में Pass Through Charging

ये भी पढ़िए

सपने में पानी (Water) देखने का क्या अर्थ होता है, जानिए पूरी जानकारी


Power Bank का Protection 

आपको अपने पावर बैंक के Protection का भी काफी ध्यान रखना होगा। दरअसल आप अपने साथ में एक हाई कैपेसिटी की बैट्री को रख रहे है। आपको बता दे कि कई बड़ी कंपनियां जैसे सैमसंग, सोनी आदि पॉवर बैंक को चार तरह से प्रोटेक्शन देती है।

ये प्रोटेक्शन है ओवर वोल्टेज, ओवर चार्जिंग, शॉर्ट सर्किट और एक्सेसिव टेम्परेचर। अगर आपको भी आपके पॉवर बैंक के साथ में ये चार प्रोटेक्शन मिल रहे है तो आप अपने पावर बैंक को कहीं पर भी सुरक्षित रूप से ले जा सकते हो।

साथ ही ना आपकी मोबाइल की बैट्री खराब होगी और न ही आपके पावर बैंक को किसी तरह की हानि पहुंचेगी। 

Power Bank का Protection

ये भी पढ़िए

TV का आविष्कार किसने किया था, जानिए टेलीविजन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी


Power Bank में आउटपुट पोर्ट्स 

बता दे कि हर कंपनी के पावर बैंक में आपको अलग अलग फीचर मिलेंगे। इसी तरह आपको पावर बैंक  में आपको अलग अलग तरह के आउटपुट पोर्ट्स भी मिलते है। आपको किसी पॉवर बैंक में 1, किसी में 2 तथा किसी में 4 आउटपुट पोर्ट्स  मिलते है।

यह आपको अपनी जरूरत के हिसाब से निर्धारित करना है कि, आपको एक से ज्यादा आउटपुट पोस्ट्स की आवश्यकता है या नहीं।

आपको बता दे कि कई कंपनियां अपने पावर बैंक में दो अलग आउटपुट पोर्ट्स में पॉवर भी अलग अलग देती है। इनमें से एक कम पावर का तो एक ज्यादा पावर का हो सकता है।

Power Bank में आउटपुट पोर्ट्स
Power Bank में आउटपुट पोर्ट्स 

ये भी पढ़िए

DSP का फुल फॉर्म क्या होता है तथा DSP Officer कैसे बने, जानिए पूरी जानकारी


Power Bank का Quick चार्जिंग होना 

जब कभी आप किसी पावर बैंक को खरीदने के लिए जाए तो आपको उसके क्विक चार्जिंग फीचर के बारे में भी जानना जरूरी है। अप उसी पॉवर बैंक को ख़रीदे जिसमे क्विक चार्जिंग का फीचर हो।

क्योंकि इस फीचर के चलते आपके समय की बचत होगी और आप कम समय में अपने पावर बैंक को चार्ज कर पाएंगे। 

Power Bank का Quick चार्जिंग होना

ये भी पढ़िए

PMGSY की खराब सड़क की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें, जानिए पूरी जानकारी


Power Bank के कुछ अन्य फीचर 

आपको अपने पॉवर बैंक को खरीदते समय इसमें कुछ अन्य फीचर के बारे में जानने की जरूरत भी पड़ती है। जैसे कि क्या आपके Power Bank में इनबिल्ट टॉर्च सिस्टम है।

साथ ही कई पॉवर बैंक में आपको ब्लूटूथ स्पीकर और FM आदि फीचर भी मिल जाते है। ऐसे में आप अपने नए पावर बैंक को खरीदते समय उसके सभी फीचर्स की जांच कर ले। 

Power Bank के कुछ अन्य फीचर
Power Bank के कुछ अन्य फीचर 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Power Bank लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


ये भी पढ़िए

  1. EWS फॉर्म क्या है तथा इसे डाउनलोड कैसे करते है, जानिए पूरी जानकारी
  2. CPT क्या है तथा कैसे करें CPT का कोर्स, जानिए पूरी जानकरी
  3. BEP क्या होता है तथा इसकी गणना कैसे की जाती है, जानिए पूरी जानकारी
  4. IP Address क्या होता है और यह कैसे चेक करें, जानिए पूरी जानकारी

FAQ

Power Bank कहा से ख़रीदा जा सकता है?

पॉवर बैंक आप किसी भी ऑफ़लाइन मोबाइल स्टोर से खरीद सकते है. इसके साथ ही यहाँ अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स वैबसाइट से भी ख़रीदे जा सकते हैं।

Spread the love

Leave a Comment