Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे

सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई अपने आप को सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रखना चाहता है। इसके लिए कई लोग अपने आकर्षक फोटो,वीडियो या अपने द्वारा लिखी कोई पोस्ट सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर करते है।

इसके पीछे लोगो की मंशा अपने आप को ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर करने की होती है लेकिन कभी कभी आपके स्मार्टफोन यह कैमरे से आपके फोटो अच्छे नहीं आते। या फिर आप अपने फोटो में कुछ अलग तरह की एडिटिंग करना चाहते है।

ऐसे में आप किसी ऐसे ऐप का इस्तेमाल करते है जो आपके फोटो को आकर्षक बना दे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम अपने आर्टिकल में आपको Photo से Video बनाने वाले App के विषय में जानकारी दे रहे है तथा यह भी बता रहे है कि Photo से Video बनाने वाले Apps को फ्री में डाउनलोड कैसे करे। 

Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे
Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे

Photo से वीडियो बनाने वाले App 

आप जब भी कही घुमने जाते है तो वहां Photo जरूर लेते है। ऐसे में आप उन फोटो को वीडियो में बदलना चाहते है तो आप इसके लिए विकल्प ढूंढते। हालांकि आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से फोटो से वीडियो बनाने के कई ऐप्स सर्च कर सकते है।

लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर आपके लिए यह पता करना मुश्किल हो जाएगा कि आखिर इन सभी ऐप्स में से सबसे बेहतर ऐप्स कौन सा है जिसकी मदद से आप अपने फोटो से वीडियो बना सकते है।

तो हम आपकी इस परेशानी को हल करते हुए ऐसे 5 ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी गूगल प्ले स्टोर पर न केवल रेटिंग अच्छी है बल्कि ये उपयोग करने में भी काफी आसान है। आइए जानते है फोटो से वीडियो बनाने वाले टॉप 5 ऐप्स कौन से है। 

क्र App का नाम 
1. Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor
2.Pixgram – Video Photo Slideshow
3.Music Video Maker
4.Free Slideshow Maker
5.Photo Slideshow With Music

Scoompa Video- Slideshow Maker and Video Editor

फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप की लिस्ट में सबसे पहला नाम है Scoompa Video App का, जो गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले ऐप्स में से है एक है।

अगर बात करे इसके यूज़र्स की तो अब तक 5 करोड़ बार यह ऐप डाउनलोड हो चुका है। गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग वाला यह ऐप वीडियो बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाले लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। 


ये भी पढ़िए

Idea Sim में Caller Tune को free में कैसे करे सेट


Pixgram – Video Photo Slideshow 

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जिस ऐप का नाम आता है वो है Pixgram – Video Photo Slideshow app। बेहतरीन फीचर के साथ आने वाले इस ऐप्स से आप फोटो से वीडियो बड़ी आसानी से बना सकते हो।

अगर बात करे गुगाप प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग की तो, प्ले स्टोर पर इसे 4.2 रेटिंग मिली हुई है, जो कि काफी अच्छी मानी जाती है। इसी के साथ इस ऐप को 1 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स डाउनलोड कर चुके है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फ्री ऐप्स में से यह सबसे बेहतरीन है। 

Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे
Photo से Video बनाने वाले Apps को Free में कैसे डाउनलोड करे

फ्री स्लाइडशो मेकर 

हमारी लिस्ट में अब जिस ऐप का नाम आता है उस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की शानदार रेटिंग मिली हुई है। हम बात कर रहे है Free Slideshow Maker app की।

यह ऐप किसी नए नए स्मार्टफोन यूज़र के लिए भी काफी आसान है। इसमें आप कुछ ही समय में फोटो से शानदार वीडियो बना सकते है। अगर बात की जाए गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डाउनलोड की तो, अब तक यह ऐप 1 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है। 

म्यूजिक वीडियो मेकर 

हमारी लिस्ट में अगला नाम आता है म्यूजिक वीडियो मेकर का, जो की फोटो से वीडियो बनाने वाले सबसे बेहतरीन ऐप्स में से एक है। अगर बात करे इसके फीचर की तो इसमें आप बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ इफेक्ट और कई फ़िल्टर को भी उपयोग कर सकते है।

अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुके इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.2 है। इसके बेहतरीन क्वालिटी इस ऐप को अन्य ऐप्स से अलग बनाती है। 


ये भी पढ़िए

दुनिया के सबसे लंबे आदमी का नाम क्या है, जानिए Longest Man की पूरी जानकारी


Photo slideshow With Music 

हमारी लिस्ट में जो सबसे आख़िरी नंबर पर है उस ऐप का नाम फोटो स्लाइडशो विथ म्यूजिक ऐप है। यह ऐप हमारी लिस्ट में भले ही पांचवें नंबर पर है, लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स से बेहतर है। इस ऐप में दिए गए कई फीचर शानदार है, जो इसे अन्य ऐप से बेहतर बनाते है।

अगर बात करे इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग की तो इसे 4.0 की एक अच्छी रेटिंग मिली है। हालांकि इसके वर्तमान में डाउनलोड केवल 5 लाख ही है, लेकिन जिस तरह इस ऐप को बनाया गया है तथा इसमें जो फीचर है उसे यह जल्दी अपने यूज़र्स की संख्या को बड़ा लेगा। 

उम्मीद है  कि हमारा आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपको फोटो से वीडियो बनाने वाले apps को डाउनलोड कैसे करे उसकी भी जानकारी मिल गई होगी।  


ये भी पढ़िए

  1. Hotstar से गैलरी में Video या Movie कैसे डाउनलोड करे
  2. Jio Phone में Play Store कैसे चलाए, जानिए पूरी जानकारी
  3. Roposo किस देश का है ऐप है और इसका मालिक कौन है
  4. 2021 में नेपाल की जनसंख्या कितनी है, जानिए Nepal की पूरी जानकारी

FAQ

Google Play स्टोर कब लॉन्च किया गया?

Google Play स्टोर 22 अक्टूबर 2008 लॉन्च किया गया था। यह गूगल द्वारा संचालित एक मंच है जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक ऐप स्टोर के रूप में कार्य करता है।

पहला Photo कब लिया गया था?

दुनिया की पहली Photo 1826 में ली गई थी। यह तस्वीर एक खिड़की से ली गई थी, जिसे फ्रेंच वैज्ञानिक जोसेफ नाइसफोर ने लिया था।

Spread the love

Leave a Comment