Photo का Background 2 सेकंड में कैसे हटाए, जानिए आसान तरीका

आज के इस दौर में हर व्यक्ति अपने ख़ुशी के पलों को संजोकर रखना चाहता है, ऐसे में वह अपने उन पलों को Photo में कैद कर लेता है, जिससे उसका वह पल हमेशा के लिए उसके साथ रह सके।

लेकिन हर बार Photo का अच्छा आना तो मुमकिन नहीं, क्योंकि आप न तो प्रोफेशनल फोटोग्राफर है और न ही आपके पास DSLR कैमरा। अब DSLR की बात यहां इसलिए की गई कि इन कैमरों से तस्वीर बेहतरीन क्वालिटी में आती है।

लेकिन इन कैमरों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम व्यक्ति इसे बेफिजूल का खर्च मानता है। ऐसे में आप अपने मोबाइल से ली हुई अपनी तस्वीरों को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन ऐप या वेबसाइट को सर्च करते है।

आज हम अपने इस आर्टिकल में एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे है, जो आपको फोटो के Background को कुछ ही सेकंड में हटा देगी। लेकिन उससे पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर Photo लेने के कितने साधन है।

Photo का Background 2 सेकंड में कैसे हटाए, जानिए आसान तरीका
Photo का Background 2 सेकंड में कैसे हटाए, जानिए आसान तरीका

फोटो लेने के साधन 

हमने आपको बताया कि अच्छी क्वालिटी की तस्वीरों के लिए आप DSLR कैमरे का उपयोग कर सकते है। लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ये 40 हजार रुपए से लाखों रूपए की रेंज में उपलब्ध है।

ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग Photo लेने के लिए कर सकते है। आज कल स्मार्टफोन कंपनियां अपने फोन में DSLR कैमरे का फीचर उपलब्ध कराती है।

लेकिन अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए भी आपको ज्यादा दाम देना होगा। ऐसे में आप अपने नार्मल स्मार्टफोन में तस्वीरें लेते हैं। लेकिन ऑनलाइन उपलब्ध वेबसाइट remove.bg की मदद से आप अपनी इस नार्मल स्मार्टफोन की तस्वीर को भी आकर्षक बना सकते हैं। 

remove.bg 

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करे, आपको अपने Photo के Backgraound को remove करने का फीचर देती है। इसके माध्यम सी आप आसानी से अपने किसी भी फोटो का Background हटा सकते हों।

लेकिन यह वेबसाइट केवल इंसानी चेहरे को पहचानती है, ऐसे में यह केवल इंसानी चेहरे वाली Photo का ही Background हटा सकती है। हलाकि कंपनी जल्द ही अपने फीचर में बदलाव करने वाली है, जिसके बाद हर फोटो का बैकग्राउंड बदला जा सकेगा। 


ये भी पढ़िए

PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है

वर्तमान में भारत में कितने जिले है


remove.bg का कैसे करे उपयोग 

  1. सबसे पहले आपको अपने एडिट किए जाने वाले Photo को अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या जिओ फोन की गैलरी में सेव करना होगा, ताकि आपको एडिट किए जाने वाले फोटो को ढूंढने में परेशानी ना हो। 
  2. अब आपको अपने स्मार्टफोन, जिओ फोन यह कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करने की बाद remove।bg वेबसाइट को सर्च करना होगा।
  3. remove.bg वेबसाईट सर्च करने के बाद इसे ओपन करें, जहां होमपेज पर आपको सिलेक्ट फोटो का ऑप्शन दिखेगा। 
  4. Select a photo ऑप्शन में आप उस फोटो को सिलेक्ट करे, जिसका बैकग्राउंड आपको हटाना है। 
  5. आपके फोटो सिलेक्ट करते है आपके फोटो का बैकग्राउंड हट जाएगा।
  6. अब आपको ओरिजनल इमेज और इमेज विथ आउट बैकग्राउंड दिखाई देगी। 
  7. जहां बिना Background वाली इमेज के निचे आपको Download का ऑप्शन दिखेगा।
  8. इस तरह आप अपनी बिना बैकग्राउंड वाली इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीद है की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप किसी इमेज के बैकग्राउंड को हटाने के बारे में भी जान गए होंगे।  


ये भी पढ़िए

  1. Fzmovies 2021 Hollywood और Bollywood मूवीज Download कैसे करें
  2. कौन सा Indian App Tik Tok जैसा है, देखिए टॉप 5 टिक टॉक जैसे ऐप्स की लिस्ट
  3. कौन है Google का मालिक तथा यह किस देश की कंपनी है
  4. जानिए क्या होती है TRP और इसे कैसे मापा जाता है?
  5. जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट

FAQ

Photo लेने वाले कैमरे की शुरुआत कब हुई?

1685 में Johann Zahn द्वारा सबसे पहले कैमरे का डिजाईन तैयार किया गया था, लेकिन 1814 me Nicéphore Niépce ने सबसे पहला फोटो खिंचा।

सबसे पहला Photo किसने खिंचा था?

Nicéphore Niépce ने सबसे पहला फोटो खिंचा था।

Spread the love

Leave a Comment