आपने इन दिनों टीवी न्यूज़ या समाचार पत्रों में Phishing शब्द सुना होगा। उसके साथ ही अपने कई देशों पर हो रहे फिशिंग अटैक के बारे में भी खबर देखी होगी। हाल ही में एक रिपोर्ट में उन देशों के नाम बताए गए है,Phishing अटैक की घटनाएं हुई है।
आपको बता दे कि जिन देशों में फिशिंग अटैक सबसे ज्यादा हुए है उनमें पहले स्थान पर यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (USA) का नाम है। इस रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर रूस तथा तीसरे स्थान पर भारत का नाम है।
लेकिन इन खबरों को सुनने के बाद सवाल ये उठता है कि आखिर Phishing क्या है तथा फिशिंग अटैक से कैसे बचा जा सकता है। आज हम अपने आर्टिकल में आपको फिशिंग और फिशिंग अटैक के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Table of Contents
क्या है Phishing
Phishing के नाम से कई लोग इसका हिंदी अर्थ मछली पकड़ना निकालते है, पर ऐसा नहीं है। दरअसल मछली पकड़ने को अंग्रेजी में Fishing कहा जाता है, जहां शब्द की शुरुआत F से होती है।
जबकि Phishing में Ph से। अगर बात करे Phishing के अर्थ कि तो, इसका हिंदी में अर्थ होता ही ऑनलाइन जालसाज़ी। जिस तरह एक मछुआरा चारा डालकर मछली को पकड़ता है, ठीक उसी तरह ऑनलाइन जालसाज़ी में जालसाज़ उपभोक्ता को अपना निशाना बनाते है।
ये भी पढ़िए
2021 में भारत के Top 10 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट, जानिए पूरी जानकारी
2021 में World की जनसंख्या कितनी है, जानिए पूरी जानकारी
आखिर किस देश की कंपनी है Samsung, कौन है Samsung का मालिक
कैसे होते है Phishing का शिकार
कोई उपभोक्ता Phishing अटैक का शिकार आसानी से हो सकता है, जैसे आपके पास किसी बड़ी कंपनी के नाम से एक फेक मेल आता है। जिसमें आपको कुछ ऑफर या आपसे कुछ जानकारी ली जाती है।
उदाहरण के लिए अगर आपके पास फेसबुक, ट्विटर, गूगल या फिर आपके बैंक से कोई मेल आता है और उस मेल में लिखा होता है कि आपको कोई बड़ा ऑफर मिला है या फिर आपको अपने अकाउंट को जारी रखने के लिए कुछ जानकारी को वेरीफाई करना होगा।
ये भी पढ़िए
2021 में रूस की जनसंख्या कितनी है, जानिए Russia की पूरी जानकारी
Hero Alom की Biography, जानिए बांग्लादेशी अभिनेता हीरो अलोम के बारे में
जनसंख्या, क्षेत्रफल और अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया के सबसे बड़े देशों की लिस्ट
ऐसे में आप मजबूरन घबराकर उस ईमेल पर दी हुई लिंक पर क्लिक कर देते है। इसके बाद आप एक फेक वेबसाइट पर पहुंच जाते है। फेक वेबसाइट पर पहुंचकर आप अपने फेसबुक, ट्विटर, गूगल या बैंक अकाउंट को लॉग इन करने का प्रयास करते है।
ऐसे में आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड उस फेक वेबसाइट पर डालते है, जो सीधे हैकर्स या अटैकर्स के पास में पहुंच जाता है और आप Phishing अटैक का शिकार हो जाते है।

ये भी पढ़िए
EMI क्या है और EMI कैसे काम करती है, जानिए पूरी जानकारी
Social Media क्या है, जानिए सोशल मीडिया के विषय में पूरी जानकारी
Free Fire का मालिक कौन है और यह किस देश का गेम है
फिशिंग अटैक से कैसे बचा जाए
आप यह तो जान गए कि Phishing क्या है और कैसे बनते है फिशिंग अटैक का शिकार। अब हम जानेंगे कि आखिर Phishing अटैक से कैसे बचा जाए।
तो आपको बता दे कि आप अपनी सूझबुझ से इस तरह के अटैक से बाख सकते है, इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- इसका सबसे आसान तरीका है कि आप किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें।
- आप अपने ईमेल को सिक्योर कर सकते है ताकि कोई अनजान ईमेल आपके ईमेल बॉक्स में ना आ सके।
- आपको यह बात ध्यान में रखना है कि कुछ भी हो जाए अपना बैंक या किसी भी अकाउंट से जुड़ा यूजरनेम और पासवर्ड किसी भी परिस्थिति में किसी को शेयर नहीं करना है।
- इसके साथ ही आपको थोडा जागरूक होना पड़ेगा, जैसे किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसके URL को चेक करें।
- अगर फेक वेबसाइट होगी तो आपको उसमें स्पेलिंग मिस्टेक नजर आ जाएगी।
- आप किसी भी अनसिक्योर वेबसाइट पर जाने से बचे।
- अगर आप अनसिक्योर वेबसाइट परचले गए है तो इस तरह की वेबसाइट पर अपनी जरूरी डिटेल्स कभी न डाले।

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा और आप Phishing क्या है और फिशिंग अटैक से कैसे बचे इस बारे में जान गए होंगे।
ये भी पढ़िए
- गाड़ी के नंबर से Owner का नाम कैसे पता करे, जानिए पूरी जानकारी
- जानिए दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप कौन सा है, यहां पढ़िए पूरी जानकारी
- अपने मोबाइल से Free में Android App कैसे बनाए, जानिए पूरी जानकारी
- सैनिटाइजर क्या है, जानिए हिंदी में Sanitizer का मतलब क्या होता है
- जानिए 2021 में भारत में कुल कितनी भाषा बोली जाती है
- PUBG किस देश का गेम है और इस गेम का मालिक कौन है
FAQ
Phishing का हिंदी में अर्थ क्या है?
Phishing का हिंदी में अर्थ होता ही ऑनलाइन जालसाज़ी। जिस तरह एक मछुआरा चारा डालकर मछली को पकड़ता है, ठीक उसी तरह ऑनलाइन जालसाज़ी में जालसाज़ उपभोक्ता को अपना निशाना बनाते है।
किस देश में सबसे ज्यादा Phishing अटैक हुए ?
जिन देशों में फिशिंग अटैक सबसे ज्यादा हुए है उनमें पहले स्थान पर यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका (USA) का नाम है। इस रिपोर्ट में दूसरे स्थान पर रूस तथा तीसरे स्थान पर भारत का नाम है।