Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

डायबिटीज वर्तमान में भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया की एक जटिल समस्या बन चुकी है। यह एक ऐसी समस्या है जिसका शिकार आज हर दूसरा व्यक्ति है। ऐसे में इस स्थिति के उपचार के लिए बाजारों में मौजूद दवाओं की तुलना में पेरिनोम 10एमजी टैबलेट (Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi) एक बेहतरीन और प्रभावकारी विकल्प है, जो न केवल डायबिटीज, बल्कि पेट और आंतों के रोगों के उपचार में भी इस्तेमाल की जाती है।

जहां हम अपने पिछले आर्टिकल Pantosec D Sr Capsule Uses In Hindi में आपको Pantosec D Sr Capsule के Uses के विषय में जानकारी दे चुके है। वहीं आज हम अपने आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे कि Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 

Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

Perinorm 10Mg Tablet क्या है?

पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के Manufacturer की बात करें तो इस टैबलेट का निर्माण इप्का लैबोरेटरीज लिमिटेड (Ipca Laboratories Ltd) द्वारा किया गया है। वहीं इस टैबलेट में Medicine composition के रूप में मेटोक्लोप्रामिड (Metoclopramide) के सक्रिय तत्व मौजूद है।

यह टैबलेट डायबटीज के इलाज में मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। लेकिन अलग अलग तरह के रोगों के लिए इस टैबलेट का उपयोग भी अलग – अलग है। ऐसे में इस टैबलेट का उपयोग केवल चिकित्सक के परामर्श पर ही किया जाना चाहिए। 


Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi

मेटोक्लोप्रामिड (Metoclopramide) के सक्रिय तत्वों वाली पेरिनोम 10एमजी टैबलेट मुख्य रूप से डायबिटीज के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है। लेकिन इसका उपयोग गैस्ट्रिक ठहराव, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स, कीमोथेरेपी या पोस्टसर्जरी से जुड़ी मतली, पेट और आंतों के रोगों, हार्टबर्न और उल्टी के उपचार हेतु किया जाता है। ध्यान रहे कि यह टैबलेट चिकित्सक के परामर्श के बाद में ही उपयोग में लायी जानी चाहिए। साथ ही छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति को इस टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। 

Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi

Perinorm 10Mg Tablet Uses In HindiPerinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi
डायबिटीजगैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स
गैस्ट्रिक ठहराव    कीमोथेरेपी या पोस्टसर्जरी से जुड़ी मतली
पेट और आंतों के रोगोंहार्टबर्न 
उल्टी 

Perinorm 10Mg Tablet के विकल्प 

हर दवा के कुछ विकल्प होते है, जो दवा के न मिलने की उपस्थिति में उपयोग में लाए जाते है। लेकिन ध्यान रखना चाहिए की दवा के विकल्प में केवल दवा कम्पनी के नाम में परिवर्तन हो, दवा के सक्रिय तत्वों में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए। आइये जानते है कि पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के विकल्प क्या है। 

TabletManufacturer
वोमिनोर्म 10एमजी टैबलेट (Vominorm 10Mg Tablet)सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd)
प्रोमेट 10 एमजी टैबलेट (Promet 10Mg Tablet)ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Ltd)
एमेनिल 10एमजी टैबलेट (Emenil 10Mg Tablet)एस्ट्रा जेनेका (Astra Zeneca)
अल्मेट 10एमजी टैबलेट (Almet 10Mg Tablet)अल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड (Alkem Laboratories Ltd)

Perinorm 10Mg Tablet किस तरह काम करती है?

जैसा कि हम आपको जानकारी दे चुके है कि पेरिनोम 10एमजी टैबलेट में मेटोक्लोप्रामिड (Metoclopramide) के सक्रिय तत्व मौजूद है, ऐसे में यह टैबलेट डोपामाइन के चलते होने वाली गैस्ट्रिक स्मूथ मसल रिलैक्सेशन को अवरुद्ध कर अपना कार्य करती है। यह टैबलेट आंतो में गैस्ट्रिक खाली करने में भी सहायता करती है।

इसके साथ ही में यह मेड्यूला में डोपामाइन D2 रिसेप्टर्स का विरोध भी करती है, जिसके कारण उल्टी और मतली में आराम मिलता है। लेकिन इस टैबलेट को डॉक्टर के द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर ही उपयोग में लाया जाना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के इस टैबलेट का उपयोग आपके लिए खतरनाक हो सकता है। 


Perinorm 10Mg Tablet के साइड इफेक्ट 

हर दवा के के कुछ साइड इफेक्ट होते है, इसी तरह पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के भी कुछ साइड इफेक्ट है जैसे उनींदापन, दस्त, उत्तेजना, पार्किनसोनिज्म, ब्रेस्ट टेंडरनेस, अनिद्रा, मनोव्यथा, बेचैनी, घबराहट, रैश, थकान, अवसाद आदि। बताए गए साइड इफेक्ट इस टैबलेट के कुछ सामान्य साइड इफेक्ट है, जो कि समय के साथ में अपने आप ठीक हो जाते है।

लेकिन अगर कुछ समय के बाद भी यह बताए गए साइड इफेक्ट ठीक न हो तो आपको चिकित्सक का परामर्श लेने की आवश्यकता है। वहीं छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को यह टैबलेट देने से पहले डॉक्टर को अवश्य सूचित कर देना चाहिए। 

 पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट

पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के साइड इफेक्टपेरिनोम 10एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
उनींदापन  दस्त
उत्तेजनापार्किनसोनिज्म
ब्रेस्ट टेंडरनेसअनिद्रा 
मनोव्यथाबेचैनी
घबराहटरैश
थकानअवसाद

Perinorm 10Mg Tablet का अन्य दवा और पदार्थों के साथ में इंटरैक्शन 

हर दवा किसी न किसी पदार्थ या दवा के साथ में इंटरैक्शन करती है। 

जब कभी हम किसी एक दवा के साथ में कई अन्य दवाओं का उपयोग करते है या फिर किसी खाद्य या पेय पदार्थों के साथ में किस अन्य दवा को उपयोग में लाते है, तो हमें कभी कभी इसके गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ सकता है। 

आइये जानते है पेरिनोम 10एमजी टैबलेट का अन्य दवा और पदार्थों के साथ इंटरैक्शन – 

शराब के साथ 

पेरिनोम 10एमजी टैबलेट शराब के साथ में नकारत्मक प्रतिक्रिया करती है। शराब के साथ में इसके उपयोग से ऐडिटिव सीएनएस प्रभाव हो सकता है। ऐसे में आपको शराब के साथ में इस टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

लैब टेस्ट के साथ 

एमिनोट्रांस्फरेज टेस्ट के साथ में पेरिनोम 10एमजी टैबलेट का इंटरैक्शन होता है, जिससे टेस्ट के परिणाम बदल सकते है। अगर आप बताए गए टेस्ट को कराने के लिए जा रहे है तो आपको पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के उपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आपको डॉक्टर से भी परामर्श करना चाहिए। 

दवाओं के साथ 

पेरिनोम 10एमजी टैबलेट एट्रोपाइन, फेनीटोइन, क्लोरप्रोमाज़ीन अदि दवाओं के साथ में प्रतिक्रिया करती है। अगर आप बताई गई दवा का उपयोग कर रहे है तो आपको पेरिनोम 10एमजी टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

भोजन के साथ 

वर्तमान में पेरिनोम 10एमजी टैबलेट का किसी भी खाद्य पदार्थ के साथ में इंटरैक्शन अज्ञात है। लेकिन आप अपने डॉक्टर से अपने द्वारा खाए जाने वाले पदार्थों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

रोगों के साथ 

मानसिक बीमारी, पार्किंसंस रोग, अवसाद, दौरे, किडनी की बीमारी आदि से पीड़ित व्यक्तियों को पेरिनोम 10एमजी टैबलेट के सेवन से बचना चाहिए। 

उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तथा आप जान गए होंगे कि Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi क्या है। 


ये भी पढ़िए

  1. Betahist 8 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  2. Betadine 2% Gargle Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  3. Stemil 5Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  4. Ceefix 200 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  5. Ketorol DT Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  6. Flagyl 400 MG Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 
  7. Placida 0.5 Mg/10 Mg Tablet Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
  8. Cipladine 5% Ointment Uses In Hindi, जानिए पूरी जानकारी हिंदी में 

FAQ

Perinorm 10Mg Tablet का Medicine composition क्या है?

Perinorm 10Mg Tablet में मेटोक्लोप्रामिड (Metoclopramide) के सक्रिय तत्व मौजूद है। 

Perinorm 10Mg Tablet Uses In Hindi

पेरिनोम 10एमजी टैबलेट का उपयोग डायबिटीज, गैस्ट्रिक ठहराव, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स, कीमोथेरेपी या पोस्टसर्जरी से जुड़ी मतली, पेट और आंतों के रोगों, हार्टबर्न और उल्टी के उपचार हेतु किया जाता है।

Perinorm 10Mg Tablet के Manufacturer कौन है?

Perinorm 10Mg Tablet के Manufacturer इप्का लैबोरेटरीज लिमिटेड (Ipca Laboratories Ltd) है।

Spread the love

Leave a Comment